Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

Q81 △ ABC ~ △ POR if their areas be respectively 25 cm2 and 36 cm2. If AB = 2.5 cm then PQ is
(A) 3.6 cm
(B) 2 cm
(C) 3.0 cm
(D) 3.5 cm
△ ABC ~ △ POR यदि उनके क्षेत्रफल क्रमश: 25 सेमी2 और 36 सेमी2 हो । यदि AB = 2.5 सेमी है तब PQ है
(A) 3.6 सेमी
(B) 2 सेमी
(C) 3.0 सेमी
(D) 3.5 सेमी

Q82 If the equation (1+t2 ) x2 + 2tcx + (c2 – a2) = 0 has equal roots then which of the following is true?
यदि समीकरण (1+t2) x2 + 2tcx + (c2 – a2 ) = 0 के मूल समान हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(A) c2 = a2 (1+t2)
(B) t2=c2(1+a2)
(C) a2=c2+(1+t2)
(D) t2 = a2 (1+c2)

Q83 Choose the correct passive form of the given sentence :
Close the door !
(A) Let the door be close.
(B) Let us close the door.
(C) Let the door be closed.
(D) You should close the door. 1 m

Q84 ‘Chhellow Shey’ is a _ film.
(A) Marathi
(B) Bengali
(C) Malyali
(D) Gujarati
‘छल्लो शो’ एक फिल्म है।
(A) मराठी
(B) बंगाली
(C) मलयाली
(D) गुजराती

Q85 What does the term ‘NITI Aayog stands for ?
(A) National Institute for Talent India
(B) National Institution for Transforming India
(C) National Institute for Technical India
(D) National Institution for Transparency India
‘नीति आयोग का पूरा नाम है
(A) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टैलेन्ट इंडिया
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉरमिंग इंडिया
(C) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नीकल इंडिया
(D) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसपैरेन्सी इंडिया

Q86 Change the following sentence into indirect speech:
‘We wish we didn’t have to take exams’, said the children.
(A) ‘The children said they wish they do not had to take exams.
(B) The children said that they wished they didn’t have to take exams.
(C) The children said they wish they didn’t have to take exams.
(D) The children said they wished they do not have to take exams.

Q87 Temporary hardness in water may be due to
(A) Calcium chloride
(B) Sodium sulphate
(C) Sodium bicarbonate
(D) Magnesium bicarbonate
पानी में अस्थायी कठोरता का कारण है
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) सोडियम सल्फेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट

Q88 Which Sanctuary is established for the conservation of “Alligator” in the Rajasthan state?
(A) Chambal Sanctuary
(B) Mukundra Hills Sanctuary
(C) Jaisamand Sanctuary
(D) Nahargarh Sanctuary
घडियाल” के संरक्षण के लिए राजस्थान राज्य में कौन सा अभयारण्य स्थापित किया गया है ?
(A) चम्बल अभयारण्य
(B) मुकुंदरा पहाडियां अभयारण्य
(C) जयसमंद अभयारण्य
(D) नाहरगढ़ अभयारण्य

Q89 निम्नलिखित में भारी अर्थ को प्रकट करने वाला शब्द है
(A) गुरु
(B) रत्न
(B) मोती
(D) नक्षत्र

Q90 Which of the following is NOT an open source software ?
(A) Word Press
(B) Libre Office
(C) Adobe Photoshop
(D) Firefox
निम्न में से कौन सा एक ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) वर्ड प्रेस
(B) लिब्रे ऑफिस
(C) एडोब फोटोशोप
(D) फायरफॉक्स

Q91 According to Crick, genetic information flows out of nucleus in a _ path.
(A) two way
(B) inverse
(C) one way
(D) circular
क्रिक के अनुसार, आनुवंशिक सूचनाएँ केन्द्रक से बाहर की ओर _ प्रवाह द्वारा प्रदत्त होती है।
(A) द्वि पथीय
(B) प्रतिलोम
(C) एक पथीय
(D) चक्रीय

Q92 ‘गंगाधर’ में कौनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु

Q93 Find the missing number in the following series :
निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
6, 10, 18, 34, 66, ?
(A) 130
(B) 132
(C) 98
(D) 128

Q94 Magnification produced by a concave lens is always
(A) less than 1
(B) more than 1 or less than 1
(C) more than 1
(D) equal to 1
अवतल लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन सदैव होता है :
(A) 1 से कम
(B) 1 से ज्यादा या 1 से कम
(C) 1 से ज्यादा
(D) 1 के बराबर

Q95 The value of 2.34 is
2.34 का मान है
(A) 211/90
(B) 211/99
(C) 234/90
(D) 234/99

Q96. First man made satellite sent to the space in year 1957 is
(A) Aryabhatta – I
(C) Sputnik – I
(B) IRS-I
(D) Rohini – I
वर्ष 1957 में अन्तरिक्ष में भेजा गया पहला मानव निर्मित उपग्रह है :
(A) आर्यभट्ट -I
(B) आई. आर. एस-I
(C) स्पुतनिक- I
(D) रोहिणी-I

Q97 Baba Amte Divyang University will be established in .
(A) Jodhpur
(B) Kota
(C) Jaipur
(D) Alwar
बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना _ में की जाएगी।
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) अलवर

Q98 If secθ +tanθ=x, then X2-1/X2+1 is –
यदि secθ + tanθ = x, तो X2-1/X2+1 हैं
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) secθ
(D) tanθ

Q99 शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) पड़ौसी
(B) परिक्षा
(C) त्रिपुरारी
(D) नूपुर

Q100 ‘शावक’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा –
(A) शौ + अक
(B) शौ + आक
(C) शो + अक
(D) शो + आक


error: Content is protected !!