Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41 Which one of the following is an antonym of ‘Admission’ ?
(A) Denial
(B) Caution
(C) Concession
(D) Allowance

Q42 _ feature create a mirror image of the selected object in PowerPoint presentation.
(A) Sliding
(B) Rotating
(C) Mirroring
(D) Flipping
पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन में _ फीचर चुने हुए ऑबजेक्ट की प्रतिबिंब बना देता है।
(A) स्लाइडिंग
(B) रोटेटिंग
(C) मिररिंग
(D) फ्लिपिंग

Q43 Which of the following is an application software ?
(A) AutoCAD
(B) Android
(C) Windows NT
(D) Ubantu
इनमें से कौन सा एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है ?
(A) ऑटोकैड
(B) एंड्रॉयड
(C) विडोज एन टी
(D) उबन्दु

Q44 The names of how many regional languages are found in the Katha Sangraha of Kuvalayamala?
कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नामों का उल्लेख हुआ है?
(A) 17
(B) 18
(C) 15
(D) 16

Q45 ‘Mukhyamantri Digital Seva Yojana, 2022’ is about-
(A) Free mobile phones for women
(B) Free computer courses for weaker sections
(C) Establishment of new E-mitras
(D) Free online coaching
‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, 2022’ का सम्बन्ध है
(A) महिलाओं के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन से
(B) कमजोर वर्गों हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्सेज से
(C) नए ई-मित्र स्थापित करने से
(D) निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग से

Q46 How many teachers from Rajasthan were awarded with National Awards for Teachers, 2022?
राजस्थान के कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Q47 Who among the following does endorsement on the Money Bill while transmitting a copy of the bill to Rajya Sabha as passed by the Lok Sabha.
(A) Speaker of Lok Sabha
(B) Minister of Parliamentary Affairs
(C) Minister of Finance
(D) Secretary General of Lok Sabha
निम्नांकित में से कौन लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक की एक प्रति राज्यसभा को भेजते समय, पृष्ठांकित करता है –
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) संसदीय कार्य मंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) लोकसभा का महासचिव

Q48 Which Article of the Indian Constitution makes provision for a special address by the Governor of a state?
(A) Article 176
(B) Article 166
(C) Article 174
(D) Article 175
राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 166
(C) अनुच्छेद 174
(D) अनुच्छेद 175

Q49 Normal Haemoglobin level for pregnant woman is-
(A) 12 g/dl
(B) 13 g/dl
(C) 10 g/dl
(D) 11 g/dl
गर्भवती महिला में सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर है –
(A) 12 ग्रा. / डेसीलीटर
(B) 13 ग्रा. / डेसीलीटर
(C) 10 ग्रा./ डेसीलीटर
(D) 11 ग्रा./ डेसीलीटर

Q50 Who got the Trimukh Baori built at Tebari village in Rajasthan?
(A) Rani Bhimalde
(B) Umade Bhatiyani
(C) Rani Ramrasde
(D) Rani Rupalde
राजस्थान के तेबारी गांव में त्रिमुख बावड़ी का निर्माण किसने कराया ?
(A) रानी भीमलदे
(B) उमादे भटियानी
(C) रानी रामरसदे
(D) रानी रूपलदे

Q51 ‘Loo’ is
(A) local hot air in summer
(B) industry
(C) vegetation
(D) mineral
‘लू’ है
(A) गर्मियों की स्थानीय गर्म हवा
(B) उद्योग
(C) वनस्पति
(D) खनिज

Q52 A person spends average ₹ 1800 per month in first 4 months. In next 8 months he spends average ₹2000 per month. In the end of the year he saves ₹5600. then his monthly income is -་
एक आदमी प्रथम 4 माह में औसतन ₹ 1800 प्रतिमाह खर्च करता है। वह अगले 8 माह में औसतन ₹2000 प्रतिमाह खर्च करता है । वर्ष के अन्त में वह ₹5600 बचा लेता है, तो उसकी मासिक आय है
(A) ₹2600
(B) ₹2800
(C) ₹2200
(D) ₹2400

Q53 Which of the following statements is not correct about Block printing of Rajasthan?
(A) The process of it flourished since 12th century.
(B) Natural colours are not used in it.
(C) It is an ancient craft form of Rajasthan.
(D) It is done on cotton fabrics.
निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान की ब्लॉक छपाई के बारे में सही नहीं है ?
(A) इसकी प्रक्रिया की शुरुआत 12वीं सदी से हुई थी ।
(B) इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग नहीं किया जाता है।
(C) वह राजस्थान का एक प्राचीन शिल्प रूप है।
(D) इसे सूती कपडे पर किया जाता है।

Q54 The Pratihars occupied the principality of Bhinmal by defeating
(A) Guhilots
(B) Bhatis
(C) Chauhans
(D) Chawadas
_ को पराजित कर प्रतिहारों ने भीनमाल के राज्य पर अधिकार प्राप्त किया।
(A) गुहिलोतों
(B) भाटीयों
(C) चौहानों
(D) चावड़ाओं

Q55 Which button is used to create a multi column document?
(A) Column
(B) Set Column
(C) Break Column
(D) Multi Column
मल्टी कॉलम डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कौन सा बटन प्रयोग किया जाता है ?
(A) कॉलम
(B) सेट कॉलम
(C) ब्रेक कॉलम
(D) मल्टी कॉलम

Q56 ‘Kishangarh’ school is famous for _.
(A) Martial Art
(B) Sculpture
(C) Temple Art
(D) Painting
किशनगढ़ शैली के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मार्शल आर्ट
(B) मूर्ति कला
(C) मंदिर कला
(D) चित्रकला

Q57 After input, storage, process and output, which is the fifth operation performed by any computer system?
(A) debug
(B) monitor
(C) control
(D) display
इनपुट, स्टोरेज, प्रोसेस और आउटपुट के अलावा कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला पाँचवा ऑपरेशन कौन सा है ?
(A) डिबग
(B) मॉनिटर
(C) कंट्रोल
(D) डिस्प्ले

Q58 निम्नलिखित में से ‘तालव्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) य
(B) ता
(C) व्य
(D) लव्य

Q59 How many members were part of Constituent Assembly of India in 1946 from Rajasthan ?
1946 में राजस्थान से भारत की संविधान निर्मात्री सभा में कितने सदस्य थे ?
(A) 9
(B) 7
(C) 11
(D) 10

Q60 Which function key is used to edit the cell contents of a sheet?
शीट के सेल कंटेंट को एडिट करने के लिए कौन सी फंक्शन की प्रयुक्त की जाती है ?
(A) F3
(B) F4
(C) F1
(D) F2


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

6 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!