Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41 By which other name is Tartai Mata known, whose temple is located in Talwara (Banswara)?
(A) Gajlakshmi
(B) Mahakali
(C) Tripura Sundari
(D) Aawri Mata
तरताई माता जिसका मन्दिर तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में स्थित है, उन्हें किस और नाम से भी जाना जाता है ?
(A) गजलक्ष्मी
(B) महाकाली
(C) त्रिपुरा सुन्दरी
(D) आवरी माता


Q42 For what value of n (x + a) is a factor of (xn + an )?
(A) For all values of n
(B) Only for prime values of n
(C) Only for even values of n
(D) Only for odd values of n
n के किस मान के लिए (x + a), (xn + an) का एक गुणनखण्ड होगा ?
(A) n के सभी मानों के लिए
(B) n के केवल अभाज्य मानों के लिए
(C) n के केवल सम मानों के लिए
(D) n के केवल विषम मानों के लिए

Q43 Golden rice was produced to reduce the deficiency of __ among people.
(A) Vitamin B2
(B) Vitamin A
(C) Folic acid
(D) Magnesium
सुनहरा चावल का उत्पादन लोगों में की कमी को कम करने के लिए किया गया।
(A) विटामिन बी2
(B) विटामिन ए
(C) फोलिक अम्ल
(D) मैग्नीशियम

Q44 Under MNREGA, minimum _ days employment is provided. मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम _ दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है।
(A) 100
(C) 130
(B) 120
(D) 150

Q45 Which one of the following is wrongly matched ?
(A) Ren- Dariyavji
(B) Shahpura – Ramcharanji
(C) Khedapa – Ramdasji
(D) Singhthal – Harivanshji
निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म गलत सुमेलित है ?
(A) रैण – दरियावजी
(B) शाहपुरा – रामचरणजी
(C) खेड़ापा – रामदासजी
(D) सिंहथल – हरिवंशजी

Q46 Choose the correct indirect form of the given sentence from the options given below: She said, “We were thinking of selling the house but we have decided not to”.

(A) She said that they have been thinking of selling the house but had decide not to.
(B) She said that they had been thinking of selling the house but had decided not to.
(C) She said that they thought of selling the house but decided not to.
(D) She said that they think of selling the house but had decided not to.

Q47 Who is author of Amarkavya Vanshavali ?
(A) Jeevadhar
(B) Jagjivan Bhatt
(C) Sadashiv Bhatt
(D) Ranchhod Bhatt
अमरकाव्य वंशावली का लेखक कौन है ?
(A) जीवाधर
(B) जगजीवन भट्ट
(C) सदाशिव भट्ट
(D) रणछोड़ भट्ट

Q48 किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है ?
(A) बंधन मुक्ति
(B) गौरव – लाघव
(C) आदि – प्रारम्भ
(D) तिमिर – प्रकाश

Q49 कौन सा शब्द शुद्ध है ?
(A) ऐशवर्य
(B) कोतंय
(C) गुरुता
(D) ओदार्य

Q50 A pair of genes with contrasting characters is termed as :
(B) Genotype
(D) Allele
(A) Homozygote
(C) Heterozygote
विपरीत लक्षणों वाले जीन के जोड़े को कहते हैं
(A) समयुग्मज
(C) विषमयुग्मज
(B) जीन प्रारूप
(D) ऐलिल

Q51 Choose the correct option for the Passive construction. Everyone calls him a peacemaker.
(A) A peacemaker he is called.
(B) He is called to be everyone’s peacemaker.
(C) He is called a peacemaker.
(D) Everyone is called a peacemaker by him.

Q52 On March, 2022 Yogi Adityanath has been sworn in as the Chief Minister of Uttar Pradesh for second straight term. He is the _ C.M. of the state.
(A) 31st
(B) 33rd
(C) 29th
(D) 30th
मार्च, 2022 में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य के _ मुख्यमंत्री हैं।
(A) 31 वें
(B) 33 वें
(C) 29 वें
(D) 30 वें

Q53 A circle circumscribes a rectangle with sides 16 cm and 12 cm. What is the area of the circle
(A) 96π cm2
(C) 152π cm2
(B) 100π cm2
(D) 192π cm2
16 सेमी व 12 सेमी भुजाओं वाले किसी आयत के परितः एक वृत्त खींचा गया है। वृत्त का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 96π सेमी2
(C) 152π सेमी2
(B) 100π सेमी2
(D) 192π सेमी2

Q54 Example of logical operators is :
लॉजिकल ऑपरेटर्स का उदाहरण है :
(A) >
(C) if
(B) +
(D) XOR

Q55 The median marks from the following cumulative frequency curve is –
निम्न संचयी आवृत्ति वक्र से माध्यिका प्राप्तांक है –

image 6

(A) 25
(C) 45
(B) 35
(D) 60

Q56 किस शब्द में ‘भाववाचक’ संज्ञा है ?
(A) गाय
(C) हिमालय
(B) होली
(D) मित्रता

Q57 The birth place of Gogaji is _
(A) Kolu
(B) Kolayat
(C) Dadrewa
(D) Mallani
गोगाजी का जन्म स्थान _ है।
(A) कोलू
(B) कोलायत
(C) ददरेवा
(D) माल्लानी

Q58 Which of the following is latitudinal extension of Rajasthan ?
(A) 23°03′ North and 30° 12′ North
(B) 23°03′ North and 30° 12′ South
(C) 23°30′ North and 30° 21′ North
(D) 23°30 ‘ South and 30° 12′ South
निम्न में से कौन सा राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है ?
(A) 23°03′ उत्तर एवं 30° 12′ उत्तर
(B) 23°03′ उत्तर एवं 30° 12′ दक्षिण
(C) 23°30′ उत्तर एवं 30° 21′ उत्तर
(D) 23° 30′ दक्षिण एवं 30° 12’ दक्षिण

Q59 ‘Mahi Kanchan’ and ‘Mahi Dhaval’ are the 60 varieties of which crop?
(A) Bajra
(C) Maize
(B) Jowar
(D) Gram
माही कंचन’ और ‘माही धवल’ किस फ़सल की किस्म हैं ?
(A) बाजरा
(C) मक्का
(B) ज्वार
(D) चना

Q60 Which of the following is India’s first privately developed Rocket?
(A) PSLV-XL
(B) Vikrant-S
(C) Vikram-S
(D) PSLV-G
निम्नलिखित में से कौन सा भारत का प्रथम निजी क्षेत्र द्वारा विकसित रॉकेट है ? – एक्सएल
(A) पीएसएलवी
(B) विक्रांत – एस
(C) विक्रम – एस
(D) पीएसएलवी जी


Comments are closed.