Rajasthan High Court LDC 19 March 2023 Official Answer Key | Rajasthan High Court Clerk Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q121. भारतवर्ष में निम्न में से किस खनिज की 90 प्रतिशत से अधिक आपूर्ति राजस्थान करता है ?
(1) चाँदी
(2) ताम्बा
(3) जिप्सम
(4) लोहा

Q122. “पीथल और पाथल” किस कवि की रचना है?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) चंदबरदाई
(3) कन्हैयालाल सेठिया
(4) विजयदान देथा

Q123. “काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य से सम्बन्धित है?
(1) असम
(2) नागालैण्ड
(3)अरुणाचल प्रदेश
(4) आन्ध्र प्रदेश

Q124. “अग्निपथ’ स्कीम किससे संबंधित है?
(1) अग्निशमन विभाग में भर्ती
(2) सेना में भर्ती
(3) नवीन संसद भवन निर्माण
(4) नये ग्रेड मिसाइल का विकास

Q125. भारत का प्रथम 24×7 सौर ऊर्जा ग्राम किसे घोषित किया गया है?
(1) मोढेरा (गुजरात)
(2) मुन्नार (केरल)
(3) कमूठी (तमिलनाडु)
(4) भादला (राजस्थान)

Q126. किस राज्य की विधानसभा में देश का प्रथम डिजिटल संग्रहालय तैयार किया गया है?
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) केरल
(4) राजस्थान

Q127. गिरिडीह कोयला खनन क्षेत्र स्थित है-
(1) मध्य प्रदेश में
(2) झारखण्ड में
(3) छत्तीसगढ़ में
(4) ओडिशा में.

Q128. दस्तावेज़ों को डिजिटल फॉर्म में रखने के लिए भारत सरकार की एप का नाम है-
(1) ई – दस्तावेज
(2) डिजीडॉक्युमेंट
(3) डिजीलॉकर,
(4) डॉक्युमेंट सुरक्षा

Q129. हाल ही में स्मारक घोषित मानगढ़ धाम का संबंध निम्न में से किस जिले से है?
(1) डूंगरपुर
(2) बांसवाडा
(3) उदयपुर
(4) पाली

Q130. अन्डर-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विजेता भारतीय टीम की कप्तान कौन थी ?
(1) ऋचा घोष
(2) शेफाली वर्मा
(3) मिताली राज
(4) श्वेता सारस्वत

Q131. सलादीपुरा (सीकर) से कौनसे खनिज का उत्खनन किया जाता है?
(1) पाइराइट्स
(2) बेराइट्स
(3) फेल्सपार
(4) लौह अयस्क

Q132. जयसिंह को मिर्जा राजा की उपाधि किसने दी थी?
(1) अकबर
(2) जहाँगीर
(3) शाहजहाँ
(4) शहजादा शुजा

Q133. सब ही गढां सिरोमणि, अति ही ऊँचो जाण । अनड़ पहाड़ां ऊपरै, जबरो गढ़ जोधाण।। यह उक्ति किस किले के बारे में प्रसिद्ध है?
(1) रणथम्भौर का किला
(2) लोहागढ़ का किला
(3) मेहरानगढ़ का किला
(4) भटनेर का किला

Q134. निम्न में से चम्बल की सहायक नदी है-
(1) बनास
(2) लूणी
(3) जवाई
(4) माही

Q135. वर्तमान में राजस्थान की कार्यपालिका के प्रमुख कौन हैं?
(1) अशोक गहलोत
(2) श्रीमती उषा शर्मा
(3) कलराज मिश्र
(4) कुलदीप रांका

Q136. भारतीय फिल्म ‘आर आर आर के गीत नाटू नाटू को कौनसा प्रतिष्ठित पुरस्कार (Award) प्राप्त हुआ है?
(1) गोल्डन पिकॉक
(2) फिल्म फेयर
(3) ग्रैमी
(4) गोल्डन ग्लोब

Q137. अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?
(1) शेख बुरहान चिश्ती
(2) ख्वाजा रसूल शाह
(3) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती –
( 4 ) शेख हमीमुद्दीन

Q138. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद किसे उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया?
(1) चार्ल्स तृतीय
(2) ऋषि सुनक
(3) लिज़ ट्रस
(4) चार्ल्स द्वितीय

Q139. राजस्थान के किस स्थान से जिओ ( JIO) की 5जी (5G ) सेवा आरम्भ की गयी?
(1) जयपुर
(2) नाथद्वारा
(3) उदयपुर
(4) झालावाड

Q140 बूँदी के प्रसिद्ध किले तारागढ़ का निर्माण किसने करवाया था?
(1) सुरजन सिंह –
(2) बुध सिंह
(3) बर सिंह हाड़ा
(4) राव देवा


Floating Telegram Button WhatsApp Icon