HCRAJ LDC Official answer key 13 March 2022 Shift wise यहाँ देखें राजस्थान हाई कोर्ट लोअर डिविशन क्लर्क का 13 मार्च का पेपर solutions by Examzy download here Rajasthan high court Lower Division Clerk exam Question paper download Shift 1st Shift 2nd Shift 3rd. RHC LDC Exam analysis good attempt, Difficulty level. Rajasthan High Court LDC Official Answer key today
Rajasthan High Court Clerk Answer key 2022 in PDF
HCRAJ Clerk exam is complete today. Now all the candidates are eagerly waiting for its answer key. The department will upload its official answer key after a few days on its website hcraj.nic.in. Till then you will have to wait for the official answer key. Below we will have a look at the Rajasthan High Court LDC Answer Key 2022 for the 13 March exam। Although we will get you the solution of the question paper here.
Exam:- Rajasthan High Court LDC Answer Key 2022
Exam Organiser:- Rajasthan Staff Selection Board/ Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Date of Exam:- 13 March 2022
Official Site:– Click Here
PDF Download:- Click Here
Q1. कौनसा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है?
(1) पवित्र
(2) नीरस
(3) पुरस्कार
(4) अंततोगत्वा
Q2. निम्नलिखित में असंगत है
(1) चंद्र के समान मुख = चंद्रमुख
(2) आप पर बीती = आपबीती
(3) जितना शीघ्र हो सके = अतिशीघ्र
(4) माल को ढोने वाली गाड़ी = मालगाड़ी
Q3.निम्नलिखित में कौनसा विवरण सही नहीं है?
(1) प्रेरणा’ में ‘प्र’ उपसर्ग है।
(2) पर्याप्त’ में परि उपसर्ग है।
(3) ‘अध्यात्म’ में ‘अधि उपसर्ग है।
(4) अभ्यास’ में ‘अ’ उपसर्ग है।
Q4. निम्नलिखित में पुष्प का पर्याय नहीं है –
(1) प्रसून
(2) सुमन
(3) किसलय
(4) कुसुम
Q5. किस विकल्प में सभी शब्द पुत्र के पर्याय हैं?
(1) तनय, नंदन
(2) अंगज बल्लभ
(3) तरूण, आत्मज
(4) वत्स, प्रणेता
Q6. निम्नलिखित में ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है –
(1) तरिणी
(2) मार्तण्ड
(3) केतु
(4) हिरण्य
Q7. ‘निषिद्ध’ का विलोम हैं –
(1) विहित
(2) संलिप्त
(3) स्वीकृत
(4) प्रसिद्ध
Q8. कौनसा शब्द ‘कृश’ का विलोम है?
(1) तनु
(2) उग्र
(3) स्थूल
(4) सूक्ष्म
Q9. किस अनेकार्थक शब्द के सभी अर्थ सही हैं?
(1) भूत – अतीत, राख
(2) दंड – जुर्माना, भूमि
(3) अंश – कंधा, भाग
(4) पक्ष – पंख, किनारा
Q10. किस विकल्प के शब्द क्रमशः ‘कृपा’ और ‘महल’ अर्थ के द्योतक हैं?
(1) प्रासाद – प्रसाद
(2) प्रसाद – प्रासाद
(3) आवास – आभास
(4) आभास – आवास
Q11. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द नहीं हैं
(1) झूठन
(2) सूजबूझ
(3) धोकाधड़ी
(4) अंधाधुंध
Q12. व्याकरणिक दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(1) बच्चा मातृभाषा को जीवन में कभी भूल नहीं पाता।
(2) भक्तगण से निवेदन है कि सपरिवार पधारने का कष्ट करें।
(3) सभा में लगभग इक्कीस लोग उपस्थित थे।
(4) गीता का उपदेश सबके लिए हितकर है।
Q13. मितभाषी’ शब्द किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है?
(1) जो मीठा बोलता हो
(2) जो बिना विचारे बोलता हो ।
(3) जो कम बोलता हो ।
(4) जो धीरे-धीरे बोलता हो
Q14. ‘अपनी दशा, बुराई या दोष आदि को देखकर अनुत्साह, रूचि और खिन्नता का भाव व्यक्त करने वाला सार्थक शब्द हैं –
(1) घृणा
(2) व्रीडा
(3) ग्लानि
(4) जुगुप्सा
Q15. पानी में आग लगाना’ मुहावरे का सही भवार्थ है
(1) सब कुछ मटियामेट कर देना।
(2) लोगों को चमत्कृत कर देना।
(3) गर्मी के कारण जलाशयों का सूख जाना।
(4) जहाँ झगड़ा होना असंभव हो, वहाँ झगड़ा करा देना।
Q16. हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है
(1) प्रियजनों से मेलजोल बढ़ाना।
(2) मदद करने वालों का गुणगान करना ।
(3) संकट के समय प्रियजन ही याद आते हैं।
(4) सहायता करने वालों को ही डराना-धमकाना।
Q17. स्त्री + उपयोगी की संधि है –
(1) स्त्र्युपयोगी
(2) स्त्रीपयोगी
(3) स्त्रियोपयोगी
(4) स्तुपयोगी
Q18. यण् स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है –
(1) स्वाधीन
(2) स्वागत
(3) स्वस्ति
(4) स्वल्प
Q19. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है –
(1) सरासर
(2) छुटभैया
(3) कालीमिर्च
(4) भलामानस
Q20. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(1) रसोईघर
(2) घुड़सवार
(3) पद्मनाभ
(4) यथाविधि
Q21. किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(1) उज्ज्वल, धीमान्
(2) क्रमशः अभ्यागत
(3) मनस्वी, स्वत्व
(4) उल्लेख, उद्घाटन
Q22. ‘मान’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है –
(1) विद्यमान
(2) विराजमान
(3) सम्मान
(4) यजमान
Q23. ‘कार’ प्रत्यय से निर्मित नहीं है –
(1) बेकार
(2) स्वर्णकार
(3) कुम्भकार
(4) नाटककार
Q24. ‘हाथ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(1) पाणि
(2) हस्त
(3) दस्त
(4) दशन
Q25. असंगत विलोमयुक्त विकल्प हैं
(1) श्रीगणेश – इतिश्री
(2) शूर – वीर
(3) मसूण – रूक्ष
(4) अनिवार्य – निवार्य
Thank you so much ❤️