Q26. ‘स्वार्थ’ का विलोम शब्द
(1) कृतार्थ
(2) अन्यार्थ
(3) हितार्थ
(4) परमार्थ
Q27. ‘द्विज’ शब्द का अर्थ नहीं है –
(1) ब्राह्मण
(2) दाँत
(3) दुबला
(4) पक्षी
Q28. चतुष्पद चतुष्पथ’ का सही अर्थ है
(1) चार पैरों वाला – चौराहा
(2) चौराहा – चौपाया
(3) चौथाई भाग – चौपाया
(4) चौपाया – चार मात्राओं वाला
Q29. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या लोकोक्ति का निकटतम अभिप्राय है –
(1) हाथ में कंगन हो तो आरसी में क्या देखना।
(2) कंगन पहनने पर आरसी की आवश्यकता नहीं रहती।
(3) संपन्न व्यक्ति के लिए आरसी खरीदना आसान है।
(4) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।
Q30. शुद्ध शब्द है –
(1) तदुपरान्त
(2) धुरंदर
(3) चर्मोत्कर्ष
(4) अंगार
Q31. अशुद्ध वाक्य नहीं है
(1) फल पका होना चाहिए।
(2) इस विषय की एक भी पुस्तकें नहीं हैं।
(3) हम देश के लिए जान पर कुर्बान हो जाएंगे |
(4) उसके मन की थाह का पता नहीं चलता।
Q32. अशुद्ध वाक्य है –
(1) मेले में यात्रियों का ताँता बँधा था।
(2) गले में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी हैं।
(3) कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है।
(4) जैन साहित्य प्राकृत में लिखा गया है।
Q33. भाववाच्य का उदाहरण है –
(1) चोर पकड़ा गया है
(2) डोली एक अमराई में उतारी गयी
(3) कपड़ा सिया जाता है
(4) वहाँ कैसे बैठा जायेगा
Q34. ‘जिनकी आशा न की गयी हो ।’ वाक्यांश हेतु सार्थक शब्द है –
(1) आशातीत
(2) अप्रत्याशित
(3) असम्भव
(4) आशेतर
Q35. जिसका अनुभव किया गया हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –
(1) अनुभवयोग्य
(2) अनुभवी
(3) अनुभूत
(4) अनुभाव्य
Q36. किए हुए उपकार को न मानने वाला के लिए सार्थक शब्द है
(1) कृतज्ञ
(2) कृतघ्न
(3) कृतार्थ
(4) कुलांगार
Q37. दैवीय या आंतरिक शक्ति के कारण विद्वान् होने के अर्थ में प्रयुक्त मुहावरे जीम पर बसना में
रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त शब्द है –
(1) चण्डी
(2) लक्ष्मी
(3) सरस्वती
(4) दुर्गा
Q38. खरादी का काठ काटे ही से कटता है लोकोक्ति का निकटतम अर्थ है
(1) काम करने ही से समाप्त होता है।
(2) नकद और अच्छी मज़दूरी देने से काम अच्छा होता है।
(3) एक को देखकर दूसरा बिगड़ता है।
(4) खाली आदमी बेकाम का काम किया करता है।
Q39. ‘अति + उक्ति की संधि है –
(1) अत्योक्ति
(2) अत्युक्ति
(3) अतियुक्ति
(4) अतिउक्ति
Q40. ‘नटों में श्रेष्ठ हेतु उपयुक्त सामासिक पद है
(1) नटवर
(2) नटेश्वर
(3) नरेश
(4) नराधीश
Q41. ‘सु’ उपसर्ग का उदाहरण नहीं है –
(1) स्वलय
(2) सूक्ति
(3) सौजन्य
(4) स्वस्थ
Q42. ‘अमृत’ का पर्यायवाची नहीं है –
(1) पीयूष
(2) अमिय
(3) व्योम रस
(4) सुधा
Q43. असंगत विलोमता है –
(1) विख्यात – प्रख्यात
(2) स्याह – सफेद
(3) मैत्री – अमैत्री
(4) विधि निषेध
Q44.’अक्ष’ शब्द का अर्थ नहीं है –
(1) धुरी
(2) पहिया
(3) पासा
(4) चावल
Q45. अशुद्ध अर्थयुक्त शब्द-युग्म है –
(1) प्रासाद = महल प्रसाद = कृपा
(2) दारु = दवा दारू = शराब
(3) निरा = निपट नीरा = पेय विशेष
(4) नियत= नियुक्त नीयत = भावना
Q46. आहुति – आहूत का सही अर्थ है
(1) यज्ञ – हवन
(2) हवन – हवन सामग्री
(3) बुलाना- हवन सामग्री
(4) हवन सामग्री – बुलाया
Q47. अशुद्ध शब्द है –
(1) स्वादिष्ठ
(2) वैतनिक
(3) ऐच्छिक
(4) कवयित्री
Q48. वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द नहीं है –
(1) साथ अध्ययन करने वाला ब्रह्मचारी सहाध्यायी
(2) एक लेखक के सभी ग्रंथों का प्रकाशन, एक जिल्द में आत्मकथा
(3) जो मापा न गया हो – अमित
(4) एक ही प्रकार की पचास चीजों का संग्रह पंचाशिका
Q49. कम खर्च करने वाले को कहते हैं
(1) मक्खीचूस
(2) मिताई
(3) मितभोजी
(4) मितव्ययी
Q50. जिसमें अपमान का भाव हो वह हँसी के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) हास
(2) विनोद
(3) व्यंग्य
(4) उपहास
Thank you so much ❤️