Q101. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(1) जैसलमेर
(2) नई दिल्ली
(3) जोधपुर
(4) जयपुर
Q102. बूंदी जिले में स्थित पहाड़ियों को कहते हैं
(1) गिरवा
(2) मगरा
(3) डोरा पर्वत
(4) आडा वाला पर्वत
Q103. आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) इस झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।
(2) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।
(3) 1845 ई0 में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनवाया था।
(4) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था।
Q104. मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क निम्न में से किस जिले की सीमा में आता है ?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) कोटा
(4) भरतपुर
Q105. राजस्थान में सर्वप्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?
(1) बीकानेर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
Q106. निम्न में से कौनसी एक गौवंश की नस्ल नहीं है?
(1) थारपाकर
(2) गिर
(3) कांकरेज
(4) मुर्राह
Q107. श्री मल्लीनाथ पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(1) पुष्कर (अजमेर)
(2) तिलवाड़ा (बाड़मेर )
(3) झालरापाटन (झालावाड़)
(4) परबतसर (नागौर)
Q108. राजस्थान इस धातु का प्रमुख उत्पादक राज्य है तथा इसे वुलफ्राम भी कहते हैं
(1) मैग्नीज
(2) चांदी
(3) जस्ता
(4) टंगस्टन
Q109. वर्तमान में नीती आयोग के अध्यक्ष हैं –
(1) श्री अजीत डोभाल
(2) श्री नरेन्द्र मोदी
(3) श्रीमति निर्मला सीतारमण
(4) श्री शक्तिकांत दास
Q110. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से देश का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) उत्तर प्रदेश
Q111. ‘कालीबंगा’ सभ्यता की खोज किसके द्वारा की गई?
(1) अमलानंद घोष
(2) प० अक्षयकीर्ति व्यास
(3) दयाराम साहनी
(4) वीरेन्द्र नाथ मिश्र
Q112. निम्न में से राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है?
(1) गोडावण
(2) कुरजां
(3) मोर
(4) सारस
Q113. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
(2) इल्तुतमिश द्वारा
(3) शाहजहां द्वारा
(4) गयासुद्दीन खिलजी द्वारा
Q114. राजस्थान के अधिकतर भागों में मांगलिक अवसरों पर विशेषकर गणगौर पर्व पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है –
(1) घूमर नृत्य
(2) गींदड नृत्य
(3) डांडिया नृत्य
(4) ढोल नृत्य
Q115. निम्न में किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 से बाहर कर दिया गया?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) रोजर फेडरर
(3) लिएंडर पेस
(4) नोवाक जॉनसन
Q116. ऊंट की खाल पर स्वर्णिम नक्काशी का कार्य किस नाम से किया जाता है?
(1) कारचोब
(2) फडचित्रण
(3) उस्ताकला
(4) मथेरण कला
Q117. इस दिन भोजन में खीर और मालपुआ बनाए जाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं। लोग अपने परिवारजनों के साथ उद्यान अथवा अन्य रमणीय स्थलों पर जाकर आनन्द मनाते हैं।
(1) हरियाली अमावस
(2) आखा तीज
(3) निर्जला एकादशी
(4) घुड़ला का त्योहार
Q118. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है?
(1) गुलाब
(2) हजारा
(3) रोहिडा
(4) कमल
Q119. जावर की खान, उदयपुर, किस खनिज के लिए विख्यात है?
(1) चांदी
(2) सीसा जस्ता
(3) मैग्नीज
(4) यूरेनियम
Q120. निम्न में से राजस्थान में भारत सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक उपक्रम व उसके स्थान का सही मिलान नहीं है –
(1) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स अजमेर
(2) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड – उदयपुर
(3) राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टीलाईजर लि० कपासन, चित्तौड़गढ़
(4) पिसीजन इंस्ट्रूमेंटेशन लि० कोटा
Q121. विश्व के किस टेनिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक एकल ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताऐं जीती हैं?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) जॉन मैकेनरो
(3) रफाएल नडाल
(4) रोजर फेडरर
Q122. वर्ष 2019 में भारतीय वायु सेना ने किस स्थान पर हवाई हमला किया था?
(1) बालाकोट
(2) उरी
(3) अबोटाबाद
(4) लाहौर
Q123. ‘राजस्थान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमसन
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) जी. एच. ओझा
(4) वी. ए. रिमथ
Q124. निम्न में से कौन वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई?
(1) मानुषी छिल्लर
(2) हरनाज सन्धू
(3) मनुश्री छिल्लर
(4) नादिया फरेरिया
Q125. उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के अधिकतम स्वीकृत पद कितने हैं?
(1) 34
(2) 33
(3) 31
(4) 30
Thank you so much ❤️