Rajasthan Police Constable 13 Sep 2025 Answer Key: The Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 will be released soon after the exam on 13 and 14 September. Candidates can download the provisional answer key PDF from the official website, match their responses, and raise objections if needed before the final answer key is published.
Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: Overview
Recruiting Organization | Rajasthan Police Department |
Post Name | Constable |
Vacancies | 10,000 |
Exam Date | 13 & 14 September 2025 |
Answer Key Status | To be released soon |
Objection Window | To be announced |
Paper PDF |
Rajasthan Police Constable 13 Sep 2025 Answer Key & Question Paper PDF

Rajasthan Police Constable 13 Sep 2025 Answer Key
Rajasthan Police Constable 14 Sep 2025 Answer Key | Answer Key |
Q1. भारत में स्वर्ण क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) वर्गीज कुरियन
(B) एस. एस. स्वामीनाथन
(C) एन. के. राव
(D) निरपख टुटेज
Q2. चमकदार तीव्रता की मूल इकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) लुमेन
(C) केंडेला
(D) लक्स
Q3. DNS का विस्तृत रूप है
(A) डिजिटल नेम सिस्टम
(B) डेटा नेम सर्वर
(C) डेटा नेविगेशन स्कीम
(D) डोमेन नेम सिस्टम
Q4. पहचान की चोरी में शामिल है
(A) मीम पेंज बनाना
(B) व्यक्तिगत लाभ के लिए किसी की पहचान का उपयोग करना
(C) मजेदार तस्वीर साझा करना
(D) अवैध रूप से संगीत डाउनलोड करना
Q5. विकिपीडिया किस प्रकार का विश्वकोश है ?
(A) केवल प्रिंट विश्वकोश
(B) एक खुला विश्वकोश जो उपयोगकर्ताओं को संपादन की अनुमति देता है
(C) एक विशेष वैज्ञानिक विश्वकोश
(D) एक सशुल्क विश्वकोश
Q6. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Q7. निम्नलिखित प्राचीन नामों को राजस्थान में उनके अंतर्गत आने वाले वर्त्तमान क्षेत्रों से सुमेलित करे ।
प्राचीन नाम वर्त्तमान क्षेत्र
a. मरू 1. जोधपुर
b. जांगल देश 2. अलवर
c. मत्स्य 3. धौलपुर-करौली
d. शूरसेन 4. बीकानेर
(A) a-1 b-4 c-3 d-2
(B) a-4 b-1 c-2 d-3
(C) a-4 b-3 c-1 d-2
(D) a-1 b-4 c-2 d-3
Q8. एक दिन, नीता घर से निकली और दक्षिण की और 10 किलोमीटर साइकिल चलायी । दाएँ मुड़कर 5 किलोमीटर साइकिल चलायी और दाएँ मुड़कर 10 किलोमीटर साइकिल चलायी और बाएँ मुड़कर 10 किलोमीटर साइकिल चलायी । सीधे अपने घर पहुँचने के लिए उसे कितने किलोमीटर साइकिल चलानी होगी ?
(A) 20 किलोमीटर
(B) 10 किलोमीटर
(C) 25 किलोमीटर
(D) 15 किलोमीटर
Q9. एक वेबसाइट निम्नलिखित का संग्रह है
(A) वेब पेज
(B) लोकल एरिया नेटवर्क
(C) चैट ग्रुप्स
(D) ईमेल
Q10. राजस्थान में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है ?
(A) पाँच बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) दो बार
Q11. ENIAC का विस्तृत रूप क्या है ?
(A) इलेक्ट्रिकल न्यूमेरिकल इंटीग्रेटेड एनालिटिकल कंप्यूटर
(B) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर
(C) इलेक्ट्रिकल न्यूमेरिकल इंटरेक्टिव ऑटोमेटेड कंप्यूटर
(D) इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क इंटेलिजेंट ऑटोमेटिक कैलकुलेटर
Q12. राजस्थान के लोकप्रिय लोक देवता तेजाजी (वीर तेजा) का जन्म नागौर जिले के किस गाँव में हुआ था ?
(A) दरेवा
(B) रामदेवरा
(C) खरनाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q13. गूगल सर्च और माइक्रोसॉफ्ट बिंग अपने खोज परिणामों को बेहतर बनाने के लिए क्या करते हैं ?
(A) वे केवल उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया पर निर्भर करते हैं
(B) वे लगातार अपने एल्गोरिदम को परिष्कृत करते रहते हैं
(C) वे केवल दृश्य सामग्री पर ध्यान केंद्रित करते हैं
(D) वे एक ही एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं
Q14. यदि नेहा कहती है, “प्रियंका के पिता ओमवीर मेरे ससुर चंद्रपाल के इकलौते पुत्र हैं”, तो प्रियंका की बहन रुचि चंद्रपाल से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजी
(B) पत्नी
(C) बेटी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q15. साइबर कानून का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) सोशल मीडिया के उपयोग को विनियमित करने के लिए
(B) इंटरनेट की गति बढ़ाने के लिए
(C) साइबर अपराध को रोकने और दंडित करने के लिए
(D) कंप्यूटर हार्डवेयर की सुरक्षा के लिए
Q16. सोनिया का परिचय देते हुए आमिर कहते हैं, “वह मेरी माँ के इकलौते भाई के इकलौते भतीजे की पत्नी है ।” सोनिया आमिर से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भाभी
(B) बहन
(C) डेटा अपर्याप्त है
(D) पत्नी
Q17. राज्य की प्रति व्यक्ति आय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन – I : प्रति व्यक्ति आय, शुद्ध राज्य घरेलु उत्पाद को राज्य की मध्य वर्ष की कुल जनसंख्या से विभाजित करके प्राप्त की जाती है ।
कथन – II : प्रति व्यक्ति आय लोगों के जीवन स्तर और कल्याण का सूचक है ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत हैं
(D) केवल कथन I सही है
Q18. ब्राउज़र में ऐड-ऑन ….
(A) कुकीज़ हटाता है
(B) ब्राउज़र की कार्यक्षमता संशोधित करता है
(C) फ़ाइल प्रकारों को परिवर्तित करता है
(D) CPU की गति बढ़ाता है
Q19. बुध ग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन – I : यह सूर्य के सबसे निकट है ।
कथन – II : इसे अपनी कक्षा में एक चक्कर पूरा करने में केवल 98 दिन लगते हैं ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत हैं
(D) केवल कथन I सही है
Q20. ईमेल का उपयोग करते समय एक सामान्य सावधानी है
(A) अज्ञात प्रेषकों (senders) के लिंक खोलना
(B) अज्ञात अनुलग्नकों (links) पर क्लिक करना
(C) सभी स्पैम (spam) का उत्तर देना
(D) व्यक्तिगत जानकारी स्वतंत्र रूप से देना