Q21. यदि परसों (बीते हुए दिन के पहले का दिन) रविवार था, तो आज के बाद चौथा दिन क्या होगा?
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार
Q22. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को किस रूप में वर्णित करता है ?
(A) राज्यों का संघ
(B) राज्यों का गणराज्य
(C) राज्यों का परिसंघ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q23. आई.टी. नियोजन से संबंधित प्रौद्योगिकी शामिल है ?
(A) मल्टीमीडिया संसाधन
(B) प्रोग्रामिंग भाषाएँ
(C) डेटा और प्रक्रिया मॉडलिंग पद्धतियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q24. सिलिकॉन या जर्मेनियम क्रिस्टल जाली में प्रत्येक परमाणु एक साथ रखने के लिए किस प्रकार का बंधन होता है ?
(A) सहसंयोजक बंधन (Covalent bond)
(B) धात्विक बंधन (Metallic bond)
(C) हाइड्रोजन बंधन (Hydrogen bond)
(D) आयनिक बंधन (Ionic bond)
Pages: 1 2