Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

REET Official Answer Key 25 Feb 2023 Science & Math | REET Official Answer Key 25 Feb Level – II

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

EXAMZY

Q101. विरंजन क्रिया के लिए विरंजक चूर्ण में सक्रिय संघटक है-
(A) Ca(OCI)2
(B) CaO2CI
(C) CaCl2
(D) CaOCI

Q102. निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) चुम्बकीय बल
(B) स्थिर वैद्युत बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) घर्षण बल

Q103. श्वेताणु जिसमें सेम के बीज की आकृति का बड़ा केन्द्रक होता है तथा भक्षणकारी होते हैं, वह
(A) बेसोफिल
(B) लसीकाणु
(C) इओसिनोफिल
(D) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट )

Q104. जब दाब बढ़ाया जाता है तो बर्फ का गलनांक
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) बदलता नहीं है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।

Q105. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?
(A) सेलुलोज़
(B) स्टार्च
(C) रेयॉन
(D) आर एन ए

Q106. क्वाशिओरकॉर रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) आयोडीन
(C) लोह (आयरन)
(D) विटामिन

Q108. शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है.
(A) सेलुलोज, गैलेक्टेन्स व मैनान्स से
(B) सेलुलोज, हेमीसेलुलोज व प्रोटीन से
(C) सेलुलोज, पेक्टीन व प्रोटीन से
(D) सेलुलोज, पेप्टाइडोग्लाइकन व पेक्टीन से

Q109. सार्वत्रिक ग्राही रुधिर समूह में क्रमश: कौन से प्रतिजन व प्रतिरक्षी होते हैं ?
(A) कोई भी प्रतिजन नहीं और a व b प्रतिरक्षी
(B) A व B प्रतिजन और कोई भी प्रतिरक्षी नहीं
(C) A प्रतिजन और b प्रतिरक्षी
(D) B प्रतिजन और a प्रतिरक्षी

Q110. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है?
(A) CaSO4.1//2 H2O
(B) CaSO4. 1/4 H2O
(C) CaSO4. 1/3 H2O
(D) CaSO4. 2H2O

Q111. ऊष्मागतिकी का शून्य नियम संबंधित है :
(A) ऊष्मा से
(B) कार्य से
(C) आन्तरिक ऊर्जा से
(D) तापमान से

Q112. यूकैरियोटिक व प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला झिल्ली रहित अंगक है-
(A) माइक्रोबॉडी
(B) लायसोसोम
(C) राइबोसोम
(D) गोल्गी कॉम्प्लेक्स

Q113. नील आर्मस्ट्रांग पहली बार चाँद पर उतरे थे:
(A) जुलाई 1969 में
(B) सितम्बर 1969 में
(C) जुलाई 1970 में
(D) सितम्बर 1970 में

Q114. जिंक के सोडियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करने पर क्या बनता है ?
(A) जिंक हाइड्रोक्साइड तथा सोडियम
(B) सोडियम जिंकेट तथा हाइड्रोजन गैस
(C) सोडियम जिंक ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस
(D) सोडियम जिंकेट तथा जल

Q115. पृथ्वी की सतह से लगभग इस ऊँचाई पर एक भूस्थिर उपग्रह को स्थापित किया जाता है :
(A) 20,000km
(B) 26,000km
(C) 30,000km
(D) 36,000km

Q116. एक कार वृत्ताकार गति कर रही है जिसका कोणीय वेग 2π rad/s है। उसका आवर्त काल होगा :
(A) 0.5 m sec
(B) 1 sec
(C) 0.5 sec
(D) T sec

Q117. किसान मिट्टी पर अम्लता के प्रभाव को क्या मिलाकर उदासीन करते हैं ?
(A) बुझा हुआ चूना
(B) जिप्सम
(C) कॉस्टिक चूना
(D) बेकिंग (पकाने वाला) सोडा

Q118. जब दो समान 6 Ω के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में लगाए जाते हैं तो उनका तुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) 3 Ω
(B) 6 Ω
(C) 9 Ω
(D) 12 Ω

Q119. बोर के परमाणु मॉडल में, निम्नलिखित में से कौन सा h/2π का पूर्णांक गुणज है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) परमाणु की त्रिज्या
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) कोणीय संवेग

Q120. आंत्र श्लेष्मा उपकला की कौन सी कोशिकाएँ श्लेष्मा का स्राव करती है ?
(A) मुख्य कोशिकाएँ
(B) गोब्लेट कोशिकाएँ
(C) पेप्टिक कोशिकाएँ
(D) आक्सिन्टिक कोशिकाएँ


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!