Q136. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
. सूची-I (लेखक) – सूची-II (सम्प्रत्यय)
a. बर्ट – वर्नन – 1. सामान्य तथा विशेष कारक
b. स्पीयरमैन – 2. बुद्धि का पदानुक्रमिक सिद्धान्त
c. गार्डनर – 3. बुद्धि का ट्राईआर्किक सिद्धान्त
d. स्टर्नबर्ग – 4. बहुबुद्धि सिद्धान्त
कूट :
(A) a-1, b-3, c-4, d-2
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-4, c-2, d-1
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
Q137. बालक का विकास प्रभावित होता है?
(A) केवल आनुवंशिकता से
(B) केवल वातावरण से
(C) केवल संस्कृति से
(D) आनुवंशिकता एवं वातावरण दोनों से
Click To Show Answer/Hide
Q138. शैक्षिक लब्धि ज्ञात करने का सूत्र है?
(A) मानसिक आयु x 100 / दैहिक आयु
(B) मानसिक आयु x 100 / शैक्षिक आयु
(C) दैहिक आयु x 100 / मानसिक आयु
(D) शैक्षिक आयु x 100 / दैहिक आयु
Q139. एक अध्यापक ने कक्षा में पढाया कि हाउस का बहुवचन हाउसेस तो इसी अधिगम से विद्यार्थी ने माउस का बहुवचन माउसेस कर दिया। यह उदाहरण किस प्रकार के अधिगम स्थानान्तरण का उदाहरण है?
(A) धनात्मक स्थानान्तरण
(B) ऋणात्मक स्थानान्तरण
(C) द्विपार्श्विक स्थानान्तरण
(D) शून्य स्थानान्तरण
Q140. निम्नलिखित में से कौनसा सृजनात्मक का तत्व नहीं है?
(A) धाराप्रवाहिता
(B) लचीलापन
(C) मौलिकता
(D) स्मृतिकरण
Q141. सभी मानवों में _ गुणसूत्र होते है?
(A) 22
(B) 44
(C) 23
(D) 46
Q142. थोर्नडाइक के कौनसे प्राथमिक नियम में सीखने की प्रयास एवं त्रुटि विधि की व्याख्या की गई है?
(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) प्रभाव का नियम
(D) संतोष का नियम
Q143. क्रिया प्रसूत मुख्यतः किसकी भूमिका पर बल देता है?
(A) अधिगम सामग्री
(B) शिक्षक
(C) वातावरण
(D) पुनर्बलन
Q144. मानसिक आयु का सम्प्रत्यय दिया?
(A) बिने ने
(B) थॉर्नडाइक ने
(C) कैटल ने
(D) स्टर्न ने
Q145. निम्नलिखित में से कौनसा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है?
(A) प्रतिगमन
(B) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
(C) दमन
(D) प्रक्षेपण
Q146. फोन लाइन एवं मोडेम की सहायता से इन्टरनेट कनेक्शन जोडना __ कहलाता है?
(A) फाइबर ऑप्टिक (Fiber Optic)
(B) डिश (Dish)
(C) डिजिटल (Digital)
(D) डायल अप (Dial up)
Q147. निम्नलिखित में से कौनसा ई-वॉलेट ऐप एचडीएफसी द्वारा पेश किया गया है?
(A) पेटीएम (Paytm)
(B) भीम BHIM
(C) पैजैप (payZapp)
(D) फोनपे (PhonePe )
Q148. बिटकॉइन वॉलेट __ में जारी किया गया?
(A) 2009
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2014
Q149. गणितीय भाषा में तालिका (Table) कहलाती है?
(A) रिलेशन
(B) डॉमेन
(C) एट्रिब्यूट
(D) टपल
Q150. जब डेटा डिवाइस A से B को संचारित किया जाता है जो हैडर A से 5वीं सतह से जाता है जिसे B की _ सतह प्राप्त करती है?
(A) सैशन (Session)
(B) फिजीकल (Physical)
(C) प्रेजेन्टेशन (Presentation)
(D) ट्रान्सपोर्ट (Transport)
Comments are closed.