REET Official Answer Key 25 Feb 2023 | REET Official Answer Key 25 Feb Level – I

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. The main aim of Bharat Gaurav train is-
(A) to promote domestic tourism
(B) to promote travelling by trains
(C) to show development of Indian railways
(D) to recreate the bygone era of kings and their royal places
भारत गौरव रेल का मुख्य उद्देश्य है-
(A) घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देना
(B) रेलयात्रा को प्रोत्साहन देना
(C) भारतीय रेलवे का विकास प्रदर्शित करना
(D) राजाओं और उनके शाही स्थानों के बीते हुए युग को पुनः दर्शाने हेतु

Q22 Manhera Tibba is an important mining centre for .
(A) Natural Gas
(B) Petroleum
(C) Lignite
(D) Limestone
मानहेरा टीब्बा _ का प्रमुख खनन क्षेत्र है ।
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) लिग्नाइट
(D) चूना पत्थर

Q23 The names of female painters Kamla and Ilaychi are related to which style of paintings?
(A) Kishangarh
(B) Nathdwara
(C) Alwar
(D) Jodhpur
महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रकला शैली से सम्बंधित हैं ?
(A) किशनगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) अलवर
(D) जोधपुर

Q24. Krishna Kumari was princess of which state whose marriage controversy brought political turmoil in Rajputana?
(A) Jaipur
(B) Upaipur
(C) Alwar
(D) Bikaner
कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी जिसके विवाह के विवाद ने राजपूताना में राजनीतिक उथल-पुथल उत्पन्न कर दी ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Q25. The upland between Kumbhalgarh and Gogunda is called-
(A) Umarmal
(B) Bhorat
(C) Girwa
(D) Oria
कुम्भलगढ़ तथा गोगुन्दा के मध्य की उच्च भूमि कहलाती है-
(A) उमरमाल
(B) भोराट
(C) गिर्वा
(D) उरिया

Q26. Who among the following folk gods is also worshiped as “Jahir Peer”?
(A) Tejaji
(B) Ramdevji
(C) Pabuji
(D) Gogaji
निम्नलिखित में से किस लोकदेवता को ‘जाहिर पीर’ के रूप में भी ‘ पूजा जाता है ?
(A) तेजाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) गोगाजी

Q27. Who was chief architect of Kumbhalgarh fort?
(A) Deepa
(B) Lalchand
(C) Mandan
(D) Champalal
कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था ?
(A) दीपा
(B) लालचन्द
(C) मण्डन
(D) चम्पालाल

Q28. आदिकालीन चारण शैली रा रचनाकार नीं है-
(A) श्रीधर व्यास
(B) बादर ढाढी
(C) गाडण सिवदास
(D) वज्रसेन सूरि

Q29. ‘हाड़ौती’ बोली मुख्य रूप सूं कठीनै बोली जावै ?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़
(B) अजमेर, नागौर
(C) कोटा, बूंदी
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़

Q30. With which of the following is the Terapanthi sect of Rajasthan related?
(A) Vaishnavism
(B) Buddhism
(C) Jainism
(D) Shaivism
राजस्थान का तेरापंथी सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?
(A) वैष्णव धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) शैव पंथी

Q31. Which one of the following is not a grass found in western Rajasthan?
(A) Sewan
(B) Dhaman
(C) Karad
(D) Salar
निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली एक घास नहीं है ?
(A) सेवण
(B) धामण
(C) कराड़
(D) सालर

Q32. Which one of the following is not correct ?
(A) Sundha Mata temple Ropeway – Jalore
(B) Manshapurna Karni Mata temple Ropeway – Udaipur
(C) Balaji Ropeway – Samod (Jaipur)
(D) Sawitri Mata temple, Ropeway – Sirohi
निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) सुंधा माता मंदिर रोप – जालौर
(B) मनसापूर्णा करणी माता मंदिर रोप वे – उदयपुर
(C) बालाजी रोप वे – सामोद (जयपुर)
(D) सावित्री माता मंदिर रोप वे – सिरोही

Q33. कथेतर गद्य पोथी ‘ओलूं री अखियातां’ रा रचनाकार है-
(A) शिवराज छंगाणी
(B) ब्रजनारायण पुरोहित
(C) नेमनारायण जोशी
(D) ब्रजनारायण पुरोहित

Q34. ‘Desert National Park’ is located in district-
(A) Jodhpur
(B) Bikaner
(C) Jaisalmer
(D) Barmer
‘मरु राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में अवस्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Q35. ‘वेलि क्रिसन रुकमणी री’ हा रचनाकार है-
(A) बारहठ ईसरदास
(B) ठाकुर रामसिंह
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) संत विट्ठलदास

Q36. आं में सूं कुणसी बोली राजस्थान में नीं बोलीजै ?
(A) हाड़ोती
(B) वागड़ी
(C) मेवाती
(D) अवधी

Q37. Black soils are known
(A) Alluvial soils
(B) Laterite soils
(C) Regur soils
(D) Bangar and khada soils
काली मृदा जानी जाती है
(A) कांप मिट्टी से
(B) लैटराइट मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) बांगर एवम् खादर मिट्टी) से

Q38. Which division of Rajasthan has highest Maize production?
(A) Kota
(B) Bikaner
(C) Jodhpur
(D) Udaipur
राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक मक्का उत्पादन होता है ?
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Q39. Art lover Sawant Singh was ruler of which province?
(A) Jodhpur
(B) Kishangarh
(C) Karauli
(D) Jaipur
कला प्रेमी सावंतसिंह किस प्रान्त के शासक थे ?
(A) जोधपुर
(B) किशनगढ़
(C) करौली
(D) जयपुर

Q40. Rajasthan state forest policy was implemented in-
राजस्थान राज्य वन नीति लागू की गई-
(A) 2008
(B) 2006
(C) 2010
(D) 1988


Comments are closed.