Q136 Which of the following tests is NOT a part of Bhatia’s battery of performance tests?
(A) Pattern drawing test
(B) Alexander’s pass along test
(C) Object assembly test
(D) Picture construction test
निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण भाटिया बैटरी प्रदर्शन परीक्षण का भाग नहीं है ?
(A) पैटर्न ड्राइंग परीक्षण
(B) अलेक्जेंडर का पास परीक्षण
(C) वस्तु समनुक्रम परीक्षण
(D) चित्र निर्माण परीक्षण
Q137 Riddhima is suffering from lack of attention, reverted to a form of infantile behaviour. This type of adjustment mechanism used in-
(A) Regression
(B) Repression
(C) Aggression
(D) Depression
रिद्धिमा ध्यान की कमी से पीड़ित है और वह शिशु जैसे व्यवहार को प्रत्यावर्तित करती है। यह समायोजन तंत्र है
(A) प्रतिगमन
(B) दमन
(C) आक्रमण
(D) अवसाद
Q138 At birth a new born’s head is approximately what percent of its total body height?
जन्म के समय एक नवजात का सिर अपने शरीर की कुल लम्बाई के कितने प्रतिशत रहता है ?
(A) 15
(B) 25
(C) 40
(D) 50
Q139 Full form of IEP is
IEP का पूर्ण रूप है
(A) Individual Evaluation Plan
(B) Individualized Education Procedure
(C) Individualized Education Program
(D) Individual Evaluation Programme
Q140 Who defined, “Personality is that which permits a prediction of what a person will do in a given situation”?
(A) Eysenck
(B) Cattell
(C) Allport
(D) Watson
“व्यक्तित्व वह विशेषता है जिसके आधार पर विशेष परिस्थिति में व्यक्ति के व्यवहार का अनुमान लगाया जाता है।” किसने व्याख्यायित किया है ?
(A) आइजेंक
(B) कैटल
(C) ऑलपोर्ट
(D) वॉटसन
Q141 Which one of the following is an incorrect pair ?
(A) Kohler – Chimpanzee
(B) Skinner – Rat
(C) Pavlov – Pigeon
(D) Thorndike – Cat
निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है ?
(A) कोहलर – चिम्पेन्जी
(B) स्किनर – चूहा
(C) पाँवलोव – कबूतर
(D) थार्नडाइक – बिल्ली
Q142 Which of the following statements is NOT true for the nature of Educational Psychology?
(A) A well organized, systematic and universally accepted body of facts
(B) It employs scientific method.
(C) It is normative science rather than a positive science.
(D) It is constantly in search of truth.
निम्न में से कौन सा वाक्य शैक्षिक मनोविज्ञान की प्रकृति के लिए सही नहीं है ?
(A) एक सुसंगठित, व्यवस्थित एवं सार्वभौमिक तथ्यों का एकीकरण
(B) यह वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करता है।
(C) यह सकारात्मक विज्ञान की जगह एक नियामक विज्ञान है।
(D) यह हमेशा सत्य की खोज में रहता है।
Q143 The causes of Individual differences among children are –
(A) Only Heredity
(B) Only Environment
(C) Both Heredity and Environment
(D) Neither Heredity nor Environment
बच्चों में वैयक्तिक भिन्नता के कारण हैं।
(A) केवल वंशानुक्रम
(B) केवल वातावरण
(C) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
(D) न तो वंशानुक्रम व न ही वातावरण
Q144 A teacher observes that Rani have difficulty in writing correct spellings, mixes uppercase and lower case letters and have trouble to form letters. What type of disability does she have?
(A) Dyscalculia
(B) Dysgraphia
(C) Dystopia
(D) Dysphasia
एक शिक्षक ने देखा कि रानी को सही वर्तनी लिखने में परेशानी है, बड़े व छोटे अक्षरों का भेद नहीं कर पाती व अक्षर बनाने में परेशानी आती है। उसे कौन सी विकलांगता है ?
(A) डिसकेल्कुलिया
(B) डिसग्राफिया
(C) डिसटोपिया
(D) डिसफेजिया
Q145 According to whom the term learning covers every modification in behaviour to meet environmental requirements?
(A) Gardner Murphy
(B) Henry P. Smith
(C) Crow and Crow
(D), B.F. Skinner
किसके अनुसार अधिगम के अन्तर्गत वातावरणीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में आये समस्त परिमार्जन समाहित रहते हैं ?
(A) गार्डनर मर्फी
(B) हेनरी पी. स्मिथ
(C) क्रो एंड क्रो
(D) बी. एफ. स्किनर
Q146 LUMI is an example of _ Computer.
(A) Embedded
(B) Super Computer
(C) Laptop
(D) Self-destructing
एलयूएमआई _ कंप्यूटर का एक उदाहरण है।
(A) एम्बेडेड
(B) सूपर कंप्यूटर
(C) लेपटॉप
(D) स्वयं विनाशकारी
Q147 In MS Word, Ctrl + = key is used for –
(A) Font Size
(B) Superscript
(C) All Caps
(D) Subscript
एम एस वर्ड में Ctrl + = की का प्रयोग किया जाता है
(A) फोंट साईज़ के लिये
(B) सूपरस्क्रिप्ट के लिये
(C) आल कैप्स के लिये
(D) सबस्क्रिप्ट के लिये
Q148 Radio waves are examples of _ communication.
(A) Wireless
(B) Guided
(C) Cable base connection
(D) Wired” IST
रेडियो तरंगें _ संचार के उदाहरण हैं।
(A) बेतार
(B) निर्देशित
(C) केबल बेस कनेक्शन
(D) वायर्ड
Q149 When you insert an Excel file into a Word document, the data are-
(A) placed in a word table
(B) linked
(C) hyperlinked
(D) embedded
जब आप एक्सेल फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करते हैं, तो डेटा होते हैं –
(A) एक शब्द तालिका में रखा गया
(B) लिंक्ड
(C) हाइपरलिंक्ड
(D) एम्बेडेड
Q150. Keeping library in digital form –
(A) Auto book keeping
(B) Offline library
(C) Digital book records
(D) Digital library
पुस्तकालय को ‘डिजिटल रूप में रखना
(A) ऑटो बुककीपिंग
(B) ऑफलाइन पुस्तकालय
(C) डिजिटल बुक रिकोर्ड
(D) डिजिटल पुस्तकालय
Comments are closed.