Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

REET Official Answer Key 26 Feb 2023 Hindi | REET Answer Key 26 Feb Level – II

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. एक जैसे नौ महल किस किले में बने हुए हैं?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) नाहरगढ़
(C) गागरोण
(D) तारागढ़

Q22. प्रसिद्ध चित्रकार ‘साहिबराम’ किस चित्रकला शैली सम्बन्धित हैं?
(A) किशनगढ शैली
(B) जयपुर शैली
(C) बूंदी शैली
(D) नाथद्वारा शैली

Q23. सिलिसेढ़ लेक पैलेस राजस्थान __ के पर्यटन सर्किट में स्थित है।
(A) ढूंढाड़
(B) ब्रज मेवात
(C) मेवाड़
(D) वागड़

Q24. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में आई.एस.एफ. आर. 2021 के अनुसार वन क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) बारां
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) अलवर

Q25. ‘बिज्जी’ किस साहित्यकार का उपनाम है?
(A) दुरसा आढ़ा
(B) बाबवजी चतुरसिंह
(C) विजयदान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया

Q26. किण संत री वाणियां से संग्रे ‘अणभे वाणी’ रे नावं सू जाण्यो जावे?
(A) चरणदास जी
(B) दीन दरवेश
(C) पीपाजी
(D) श्री रामचरण जी

Q27. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ, शहरी जनसंख्या राज्य में सर्वाधिक रही है –
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Q28. राजस्थान का खीचन गाँव जाना जाता है-
(A) चरस
(B) साइबेरियन सारस
(C) तिलोर
(D) कुरजां

Q29. मल्लीनाथजी पशु मेला कब प्रारम्भ होता है?
(A) चैत्र शुक्ल एकादशी
(B) चैत्र कृष्ण नवमी
(C) चैत्र अमावस्या
(D) चैत्र कृष्ण एकादशी

Q30. ‘हर री हिंडोल्ली’ कद गायो जावै?
(A) किणी रै विदाई माथै
(B) किणी री मिरतू माथै
(C) तिंवार माथै
(D) किणी रे जलम माये

Q31. तेजाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) खड़नाल (नागौर)
(B) ऊँडुकसमेर (बाड़मेर)
(C) भुण्डेल (नागौर)
(D) गोगामेडी (हनुमानगढ़)

Q32. जोधपुर के राठौड़ राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) सांगा
(B) जोधा
(C) बीका
(D) सीहा

Q33. जून से सितम्बर माह में वर्षा में अधिकतम भिन्नता _ जिले में अभिलिखित की जाती है।
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जालौर

Q34. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रारम्भिक संस्थापक कौन था?
(A) राणा लाखा
(B) कुंवर पृथ्वीराज
(C) सम्प्रति
(D) मान मौर्य

Q35. कोलायत झील __ शहर के समीप स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Q36. बांसवाड़ा जिले के सिवानिया, कालाखूंटा, घाटिया क्षेत्र __ खनिज के भण्डारों के लिये जाने जाते हैं।
(A) चाँदी
(B) सीसा जस्ता
(C) मँगनीज
(D) टंगस्टन

Q37. राजस्थान में स्वर्ण अयस्क के भण्डार मुख्यतः __ जिले में अनुमानित किये गये हैं।
(A) प्रतापगढ़
(B) राजसमंद
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा

Q38. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा लहरिया किस अवसर पर पहना जाता है?
(A) कजली तीज पर
(B) आखा तीज पर
(C) रामनवमी पर
(D) सावनी तीज पर

Q39. रूपारेल नदी का उद्गम होता है।
(A) रघुनाथगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) राजोरगढ़
(D) उदयनाथ

Q40. पर्यटन स्थल ‘चाँद बावड़ी’ कहाँ अवस्थित है?
(A) भानगढ़
(B) आभानेरी
(C) तलवाड़ा
(D) धौलपुर


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!