Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

REET Official Answer Key 26 Feb 2023 Hindi | REET Answer Key 26 Feb Level – II

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्य की कार्यपालिका शक्ति के बारे में है?
(A) 156
(B) 158
(C) 159
(D) 154

Q42. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सन्दर्भ में दिये गये कथनों में से कौनसा कथन गलत है?
(A) यह कक्षा 6 से 12 तक के आवासीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय हैं।
(B) इन विद्यालयों का संचालन समसा के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् (RCSCE) द्वारा किया जाता है।
(C) इन विद्यालयों में सह-शिक्षा (Co-Education) की व्यवस्था है।
(D) ये विद्यालय CBSE से मान्यता प्राप्त हैं।

Q43. अगर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के लिए समुचित मात्रा में आवेदन प्राप्त ना हो, तो उन्हें __ वर्ग से भरा जा सकता है।
(A) अनुसूचित जनजाति
(B) अन्य पिछड़ा
(C) सामान्य
(D) अनुसूचित जाति

Q44. भारत और फ्रांस के मध्य एक संयुक्त वायु सेना अभ्यास जिसे __ के नाम से जाना जाता है, 26 अक्टूबर 2022 से जोधपुर में आयोजित किया गया।
(A) मित्र शक्ति
(B) विजय प्रहार
(C) गरुड़
(D) वायु शक्ति

Q45. संगीत नाटक अकादमी ने सरताज नारायण माथुर __ में योगदान के लिए पुरस्कृत किया है।
(A) सितार वादन
(B) रंगमंच एवं अभिनय
(C) तबला
(D) लोक संगीत

Q46. निम्नलिखित में से कौन सा एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित नहीं है?
(A) राजस्थान मध्यम नगरीय क्षेत्र विकास परियोजना
(B) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम प्रोजेक्ट-II
(C) राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II
(D) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I

Q47. राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना __ को आरम्भ की गई।
(A) 31 अक्टूबर, 2013
(B) 7 अप्रैल, 2013
(C) 1 मई, 2013
(D) 2 अक्टूबर, 2013

Q48. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) निहाल टॉवर धौलपुर
(B) मोठा पहाड़ झुंझुनू
(C) हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह नागौर
(D) कन्हैयालाल बागल हवेली चुरू

Q49. __ मेघावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान में शिक्षा को सशक्त कर रही है।
(A) सशक्त नारी
(B) सावित्री देवी फुले
(C) काली बाई भील
(D) इंदिरा गांधी

Q50. विश्वामित्र दाधीच __ के क्षेत्र में अपने योगदान के लिये प्रसिद्ध हैं।
(A) अभिनय
(B) चित्रकला
(C) साहित्य
(D) संगीत

Q51. 25% आरक्षित सीटों में से __ सीट अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अतिरिक्त असुविधाप्ररत समूह वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित की गयी हैं।
(A) 1.5%
(B) 2.5%
(C) 16%
(D) 7.5%

Q52. नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल शिक्षा में 10+2 पैटर्न के स्थान पर इनमें से किस पैटर्न को अपनाया गया है?
(A) 5+3+3+4
(B) 4+5+3+3
(C) 3+3+4+5
(D) 4+3+3+5

Q53. निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा किसी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर राजस्थान सरकार द्वारा कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?
(A) ₹1 लाख
(B) ₹8 लाख
(C) ₹11 लाख
(D) ₹2 लाख

Q54. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए-
राजस्थान राज्य के प्रतीक चिह्न – वैज्ञानिक नाम
a. फूल – i. गजेला बेनेट्टी
b. पशु – ii. आर्डेओटिस नाइग्रिसेप्स
c. पेड़ – iii. टिकोमेला अण्डुलेटा
d. पक्षी – iv. प्रोसोपिस सिनेरारिया
सही कूट का चयन कीजिए:
(A) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(B) a-ii, b-iv, c-iii, d-i
(C) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii

Q55. कोठारी आयोग के अध्यक्ष थे-
(A) लक्ष्मण सिंह
(B) दातार सिंह
(C) प्रभुदान सिंह
(D) स्वामी सिंह

Q56. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का माध्यम निम्न में से किसे रखा गया है?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) मातृभाषा / स्थानीय भाषा
(D) अंग्रेजी

Q57. सिरैमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर कहाँ स्थित है?
(A) चुरू
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Q58. राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व मुख्य सचिवों को उनके कार्यकाल के अनुसार कालानुक्रम में व्यवस्थित करें।
(A) राजीव महर्षि सी. के. मैथ्यु- निहाल चंद गोयल डी. बी. गुप्ता
(B) निहाल चंद गोयल सी. के. मैथ्यु राजीव महर्षि डी. बी. गुप्ता
(C) राजीव महर्षि निहाल चंद गोयल सी. के. मैथ्यु डी. बी. गुप्ता
(D) सी. के. मैथ्यु राजीव महर्षि निहाल चंद गोयल डी. बी. गुप्ता

Q59. निम्नलिखित में से किसे एथलेटिक्स श्रेणी में प्रथम महाराणा प्रताप पुरस्कार 1982-83 से सम्मानित नहीं किया गया था?
(A) राजकुमार अहलावत
(B) हामिदा बानो
(C) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
(D) गोपाल सैनी

Q60. किस जिले को विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के सशक्तिकरण के लिए दिसम्बर 2022 में पुरस्कृत किया गया था?
(A) जयपुर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) बीकानेर


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!