Q136. बैलक ने व्यक्तित्व मापन के लिए तैयार किए गये बालकों के प्रसंगबोध परीक्षण हेतु क्या आयु वर्ग रखा था?
(A) 3 से 10 वर्ष
(B) 0 से 2 वर्ष
(C) 11 से 14 वर्ष
(D) 15 से 18 वर्ष
Q137. निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीयक प्रबलक नहीं है?
(A) भोजन
(B) प्रशंसा
(C) श्रेणियाँ
(D) धन
Q138 एकल प्रयास अधिगम का नियम सम्बन्धित है?
(A) एडविन रे गुथरी से
(B) क्लार्क एल. हल से
(C) बी. एफ. स्कीनर से
(D) एलबर्ट बण्डूरा से
Q139. हावर्ड गार्डनर के बहु बुद्धि, स्वभाव, प्रेरणा तथा अभिप्राय को उचित तरीके से पता लगाने एवं प्रतिक्रिया करने की योग्यता ।
(A) अंतरावैयक्तिक
(B) अंतवैयक्तिक
(C) नैदानिक
(D) प्रकृतिवादी
Q140. अभिक्रमित अधिगम निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(A) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(B) क्षेत्र सिद्धान्त
(C) गेस्टॉल्ट अधिगम
(D) परम्परागत अनुबंधन
Q141. तत्परता का नियम, अभ्यास का नियम एवं प्रभाव का नियम निम्नलिखित में से किस अधिगम सिद्धान्त से संबंधित है?
(A) प्रयास व त्रुटि
(B) शास्त्रीय अनुबंधन
(C) सामाजिक अधिगम
(D) संकेत अधिगम
Q142. वातावरण में वे सब बाह्रा तत्व आ जाते है जिन्होंने व्यक्ति को समय से प्रभावित किया है। यह कथन जीवन आरम्भ करने के है?
(A) जेम्स ड्रेवर का
(B) वुडवर्थ का
(C) डगलस हॉलैण्ड का
(D) रूथ बेनडिक्स का
Q143. किसी समस्या के मूल और अलग-अलग समाधानों के साथ आने की क्षमता एक __ की प्राथमिक विशेषता है?
(A) पिछडे बालक
(B) सृजनात्मक बालक
(C) आत्मकेन्द्रित बालक
(D) मानसिक मंदित बालक
Q144. वर्ष 1994 में बुद्धि का पास (PASS) मॉडल का विस्तृतीकरण किसने किया?
(A) ये सभी
(B) जैक नागलीरी
(C) किर्बी
(D) जे.पी. दास
Q145. एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों को सन्तुष्ट करने के लिए वैविध्यपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है। वह __ से प्रभावित है?
(A) कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त
(B) गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धान्त
(C) वाइगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धान्त
(D) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त
Q146. USSD द्वारा दी जाने वाली सेवाएँ?
- M-Pin बदलना
- OTP जनरेट करना
- कैश लेना
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 3
Q147. किस पेज पर बाई डीफोल्ट हैडर या फुटर प्रिंट होते है?
(A) केवल प्रथम पृष्ठ पर
(B) केवल अन्तिम पृष्ठ पर
(C) केवल वैकल्पिक पृष्ठ पर
(D) प्रत्येक पृष्ठ पर
Q148. Morris निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) वॉर्म
(B) स्पाइवेयर
(C) ट्रॉजन
(D) फायरवॉल
Q149. प्रत्युष सुपर कम्प्यूटर की गति है?
(A) 4. 4 PF
(B) 5.4 PF
(C) 6.8 PF
(D) 7.5 PF
Q150. कौनसा सही क्रम है?
(A) विजडॅम – नॉलेज – इन्फॉर्मेशन – डेटा
(B) डेटा – इन्फॉर्मेशन – नॉलेज – विजडॅम
(C) विजडॅम – इन्फॉर्मेशन – नॉलेज – डोटा
(D) डेटा – विजडम – इन्फॉर्मेशन – नॉलेज
Comments are closed.