RPSC 2nd Grade Answer Key 29 Jan 2023 Shift 1 | RPSC 2nd Grade Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. निम्नलिखित में से कौन अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण में मदद नहीं करता है?
(A) स्वयं हेतु रटना अधिगम
(B) सिखाई गई सामग्री के अनुप्रयोग पर बल देना
(C) विषयवस्तु की अर्थपूर्णता
(D) विषयवस्तु को दैनिक जीवन से जोड़ना

Q42. व्यक्तित्व मापन की एक तकनीक में, कर्ता (व्यक्ति) को अनेक चित्र देखाकर दृश्य पर आधारित पात्रों के विचारों एवं भावनाओं पर एक कहानी बनाने को कहा जाता है। यह तकनीक है-
(A) प्रक्षेपी
(B) सूची (इन्वेन्ट्री )
(C) क्रम मापनी (रेटिंग स्केल)
(D) समाजमिति

Q43. एक व्यक्ति चिकित्सक बनना चाहता है लेकिन अपर्याप्त क्षमता से अवरुद्ध है इसलिए उसने प्रयोगशाला तकनीशियन बनना चुना है। उसके द्वारा अपनाई गई समायोजन प्रक्रिया है।
(A) आत्मीकरण
(B) दमन
(C) प्रतिगमन
(D) प्रतिस्थापन

Q44. बण्डूरा के अवलोकन अधिगम सिद्धान्त के अनुसार, बाह्य प्रेरक और प्रतिनियुक्त प्रेरक निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया से सम्बन्धित है?
(A) अवधारण
(B) उत्पादन
(C) अभिप्रेरणात्मक
(D) अवधानात्मक

Q45. व्यक्ति का संवेग और व्यवहार का प्रभावी तरीकों से नियमन जो सामाजिक परिस्थितियों में सफल आबन्धन को उच्चत्तम बनाता है, उसकी विशेषता है-
(A) संवेगात्मक बुद्धि की
(B) तरल (फ्लूड) बुद्धि की
(C) तार्किक बुद्धि की निम्नलिखित में से कौन
(D) सामान्य बुद्धि की सा स्टर्नवर्ग के त्रितंत्रीय बुद्धि सिद्धांत

Q46. निम्नलिखित में कौन सा स्टेनबर्ग के त्रितंत्रीय बुद्धि के सिद्धांत के संधात्मक उपसिद्धांत का एक घटक नहीं है?
(A) निष्पादन घटक
(B) ज्ञानार्जन घटक
(C) सृजनात्मक घटक
(D) मेटा घटक

Q47. निम्नलिखित में से कौन सा टॉरेन्स के सृजनात्मक चिंतन शाब्दिक परीक्षण का एक उप-परीक्षण नहीं है?
(A) नवीन संबंध
(B) अप्रचलित उपयोग
(C) असाधारण प्रत्
(D) पूछना और अनुमान लगाना

Q48. एक बालक के व्यवहार में विचलन और असामान्य प्रतिक्रियाएँ उसके अपने अभिप्रेरकों और अन्तनोंद को सन्तुष्ट करने की असमर्थता के परिणामस्वरूप होती है। कुसमायोजन का यह कारक है –
(A) शरीर कार्यिकी
(B) समाजशास्त्रीय
(C) दर्शनशास्त्रीय
(D) मनोवैज्ञानिक

Q49. चुनौतीपूर्ण और कठिन निष्पादन में प्रवीणता की संतुष्टि प्राप्ति की प्रत्याशा कहलाती है-
(A) अधिगम
(B) उपलब्धि अभिप्रेरणा
(C) समायोजन
(D) बुद्धि

Q50. एक शिक्षक विषयवस्तु संवर्धन कार्यक्रम की योजना बना रहा है, वह किस प्रकार के अधिगमकर्त्ताओं के लिए ऐसा कर रहा है?
(A) पिछड़े अधिगमकर्त्ताओं
(B) प्रतिभाशाली अधिगमकर्त्ताओं
(C) बाल अपचारी
(D) मन्दगति अधिगमकर्त्ताओं

Q51. अभिप्रेरणा क्या है, निम्नलिखित में से कौन सा सर्वोत्तम उदाहरण है?
(A) मानसी आने वाले विद्यालय के वर्ष के विषय में भावुक है और अच्छा करना चाहती है।
(B) कविता जो करना चाहती है उसमें अपना ध्यान निर्देशित करने में अच्छी है।
(C) निशा मेहनती है, अपने शैक्षिक कार्य के विषय में धनात्मक भावनाएँ अनुभव करती है।
(D) रीता ऊर्जित है, उच्च लक्ष्य निर्धारित करती है, यथेष्ट प्रयासों को बनाये रखती है और कक्षा में ए ग्रेड बना लेती है।

Q52. स्व (आत्म) के स्वतन्त्र दृष्टिकोण की सर्वोत्तम परिभाषा का चयन कीजिए।
(A) स्व को अपने सम्बन्धों को दूसरे व्यक्तियों के साथ के रूप में परिभाषित करना ।
(B) वह जो नृत्य और समूह खेलों जैसी गतिविधियों का आनन्द लेता है।
(C) वह जो कविता (पद्य) को पढ़ने और लिखने जैसी गतिविधियों का आनन्द लेता
(D) स्व को स्वयं के आन्तरिक विचारों, भावनाओं और क्रियाओं के रूप में परिभाषित करना

Q53. निम्नलिखित में से कौन सी अभिवृत्तियों की विशेषता नहीं है?
(A) अभिवृत्तियाँ जन्मजात होती हैं।
(B) अभिवृत्तियों में अभिप्रेरणात्मक प्रभावोत्पादक विशेषता पाई जाती है।
(C) अभिवृत्तियाँ अर्जित होती हैं।
(D) अभिवृत्तियों में व्यक्ति वस्तु सम्बन्ध पाया जाता है।

Q54. किस उपचारात्मक प्रविधि के अन्तर्गत मनोचिकित्सा एवं परामर्श द्वारा अपराधी बालक में सूझ एवं समझ उत्पन्न करके अपराधी व्यवहारों को कम करने का प्रयत्न किया जाता है?
(A) मनोगतिक
(B) पुनर्वास
(C) न्यायिक
(D) व्यवहारात्मक

Q55. कोपेन के अनुसार राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जलवायु प्रकार नहीं पाया जाता है?
(A) BShw
(B) BWkw
(C) Cwg
(D) Aw

Q56. नदी जो कि ‘वन की आस’ के रूप में जानी जाती है-
(A) बाणगंगा
(B) आहू
(C) बना
(D) चम्बल

Q57. निम्नलिखित में से कौन सा जिलों का समूह राजस्थान में सर्वाधिक कुल वन क्षेत्र घेरता है?
(A) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं टोंक
(B) बूँदी, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर एवं झालावाड़
(C) अलवर, सिरोही, जोधपुर एवं जयपुर
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां एवं करौली

Q58. निम्नलिखित में से कौन सा एक राजस्थान का अलसी उत्पादक प्रदेश है?
(A) हाड़ौती प्रदेश
(B) शेखावाटी प्रदेश
(C) घग्घर का मैदान
(D) माही बेसिन

Q59. कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) मध्य राजस्थान मालवी पशुधन प्रदेश में सम्मिलित है।
(B) सिरोही, जालौर और पाली जिले काँकरेज पशुधन प्रदेश के भाग हैं।
(C) नागौर पशुधन प्रदेश बैलों के लिए प्रसिद्ध है।
(D) रथ प्रदेश में गौवंश प्रमुख पशुधन है ।

Q60. राजस्थान में विन्ध्यन कगार किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(A) धौलपुर करौली क्षेत्र
(B) अलवर- भरतपुर क्षेत्र
(C) अलवर- सवाई माधोपुर क्षेत्र
(D) कोटा झालावाड़ क्षेत्र –


error: Content is protected !!