RPSC 2nd Grade Answer Key 29 Jan 2023 Shift 1 | RPSC 2nd Grade Answer Key 2023

Q81. मांदल्या आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) हाथ
(B) वक्ष
(C) कमर
(D) पैर

Q82. ‘मानचरित्र रासो’ के रचयिता कौन हैं?
(A) कवि नरोत्तम
(B) कवि बांकीदास
(C) दयालदास
(D) नैणसी

Q83. ‘अग्नि नृत्य’ का उद्गम किस स्थान से हुआ?
(A) आहोर
(B) बोरूंदा
(C) रुणेचा
(D) कतरियासर

Q84. राजस्थान का राज्यपाल निम्नांकित में से किस विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नहीं है?
(A) जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
(B) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(C) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
(D) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

Q85. किसकी सलाह पर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय कर सकता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) निर्वाचन आयोग
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा अध्यक्ष

Q86. ‘फूटा देवल’ मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) सिरोही
(B) राजसमन्द
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर

Q87. निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबद्ध में गलत है?
(A) प्रारंभ में इसमें अध्यक्ष सहित चार सदस्य थे ।
(B) 1951 में राजप्रमुख द्वारा आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से विनियम पारित किये गए।
(C) मुख्य न्यायाधीश एस. के. घोष को इसका अध्यक्ष बनाया गया
(D) इसकी स्थापना दिसंबर 1949 को हुई ।

Q88. निम्नलिखित सूची – A को सूची B से सुमेलित कीजिये:
सूची A सूची- B
A. मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम i. 2000
B. राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन ii. 1993
C. मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम iii. 2006
D. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में अधिसूचना iv. 1999
(A) iii i iv ii
(B) ii i iii iv
(C) i iii iv ii
(D) ii iii i iv

Q89. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) राजीव महर्षि अशोक गहलोत
(B) मीठा लाल मेहता – भैरोंसिंह शेखावत
(C) के. पी. यू. मेनन- मोहनलाल सुखाड़िया
(D) सी. के. मैथ्यू – वसुंधरा राजे

Q90. पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के दौरान कितने स्थानों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे?
(A) 7
(B) 3
(C) 8
(D) 6

Q91. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान विधानसभा के एक सदस्य का मत मूल्य क्या था?
(A) 129
(B) 132
(C) 176
(D) 116

Q92. राजस्थान विधानसभा के किसी सदस्य के त्यागपत्र के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यदि कोई सदस्य अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर त्यागपत्र सौंपता है और सूचित करता है कि त्यागपत्र स्वैच्छिक और असली है और अध्यक्ष के पास उसके विपरीत कोई सूचना अथवा ज्ञान नहीं है, अध्यक्ष तुरंत त्यागपत्र स्वीकार कर सकता है।
(B) यदि अध्यक्ष को त्यागपत्र पोस्ट अथवा किसी अन्य के माध्यम से प्राप्त होता है, अध्यक्ष स्वयं की संतुष्टि के लिए कि त्यागपत्र स्वैच्छिक और असली है, जाँच करवा सकता है, जैसा वह उचित समझे
(C) कोई सदस्य अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को सौंपने के 30 दिनों के भीतर अपना त्यागपत्र वापस ले सकता है।
(D) कोई सदस्य जो सदन में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देना चाहता है, अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अध्यक्ष को सूचित करेगा

Q93. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021 के गजट नोटिफिकेशन के उपरांत ग्राम सेवक को जाना जाता है।
(A) कृषि पर्यवेक्षक के रूप में
(B) ग्राम सचिव के रूप में
(C) ग्राम अधिकारी के रूप में
(D) ग्राम विकास अधिकारी के रूप में

Q94. निम्न में से किन्होंने राजस्थान विधानसभा में हाल में डिजिटल म्यूज़ियम का उद्घाटन किया था?
(A) मुख्य न्यायाधीश यू. यू. ललित
(B) मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़
(C) मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल
(D) मुख्य न्यायाधीश एन. बी. रमना

Q95. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण की जयपुर पीठ के क्षेत्राधिकार में आने वाले संभागों के सही समूह को पहचानिए-
(A) अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर
(B) उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा
(C) जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा
(D) भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर

Q96. राजस्थान सरकार ने कौन सा दिन विद्यालय में बच्चों के लिये “नो बैग डे” घोषित किया-
(A) शनिवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) शुक्रवार

Q97. भारत की अध्यक्षता के दौरान, दिसंबर 2022 में जी-20 की प्रथम शेरपा बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर

Q98. राजस्थानी नाटक ‘आलेखूं अंबा’ के लेखक हैं-
(A) वेद व्यास
(B) दुलाराम सहारण
(C) कमल रंगा
(D) मीठेश निर्मोही

Q99. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व निम्न में से किस शहर में स्थित है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) राजसमंद
(D) दौसा

Q100. राजस्थान विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों का कार्यकाल है।
(A) दो वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) एक वर्ष

RPSC 2nd Grade Teacher Answer key 2023 कैसे डाउनलोड करें?

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर आंसर की 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

RPSC 2nd Grade Teacher Answer key 2023 कब जारी की जाएगी?

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर आंसर की 2023 संभावित रूप से जारी कर दी गई है।

error: Content is protected !!