RPSC Assistant Professor Exam 22-Sep-2021 (Answer Key)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q76. नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?
(1) रेत राग
(2) छीलते हुए अपने को
(3) आती है मृत्यु
(4) वह एक समुद्र था
Answer – (2) छीलते हुए अपने को

Q77. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) कोटा
(4) उदयपुर
Answer – (1) जयपुर

Q78. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?
(1) महाराणा प्रताप अवार्ड
(2) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(3) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(4) द्रोणाचार्य अवार्ड
Answer – (2) गुरु वशिष्ट अवार्ड

Q79. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?
(1) ₹ 3 करोड़
(2) ₹ 1 करोड़
(3) ₹ 4 करोड़
(4) ₹ 2 करोड़
Answer – (3) ₹ 4 करोड़

Q80. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?
(1) कुलपति मिश्र
(2) नरोत्तम कवि
(3) बिहारी
(4) जगन्नाथ
Answer – (4) जगन्नाथ

Q81. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –
(1) बुगरा खान
(2) उलुग खान
(3) मंगू खान
(4) नुसरत खान
Answer – (4) नुसरत खान

Q82. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?
(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii), (iii) और (iv)
(4) (i) और (iii)
Answer – (1) (i), (ii) और (iii)

Q83. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
(1) राठौड़
(2) शेखावत
(3) पाल
(4) सिसोदिया
Answer – (1) राठौड़

Q84. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे
(1) मलूकदास
(2) रज्जब
(3) सुंदरदास
(4) गरीबदास
Answer – (3) सुंदरदास

Q85. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
(1) मसूरिया
(2) रुणेचा
(3) बनेड़ा
(4) पोकरण
Answer – (3) बनेड़ा

Q86. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया –
(1) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(2) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(3) बीरमदेव और राव जैतसी
(4) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
Answer – (3) बीरमदेव और राव जैतसी

Q87. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?
(1) निष्कलंक
(2) निम्बार्क
(3) लालदासी
(4) वल्लभ
Answer – (3) लालदासी

Q88. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।
(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए:
(1) (i), (ii) एवं (iii)
(2) (i) एवं (ii)
(3) (ii) एवं (iv)
(4) (i) एवं (iv)
Answer – (1) (i), (ii) एवं (iii)

Q89. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
(1) कोटा
(2) मारवाड़
(3) टोंक
(4) नसीराबाद
Answer – (1) कोटा

Q90. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
(1) मास्टर चंद्रभान
(2) रामनारायण चौधरी
(3) नैनूराम शर्मा
(4) हरि ब्रह्मचारी
Answer – (3) नैनूराम शर्मा

Q91. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) अलगोजा
(2) रवाज
(3) कामायचा
(4) जंतर
Answer – (1) अलगोजा

Q92. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(1) मांदल
(2) वालर
(3) भवाई
(4) राई
Answer – (4) राई

Q93. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(1) कोकिला देवी
(2) कमला देवी
(3) विमला देवी
(4) सुशीला त्रिपाठी
Answer – (*)

Q94. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(1) ढूंढाड़
(2) मेवाड़
(3) बूंदी
(4) मारवाड़
Answer – (4) मारवाड़

Q95. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
. बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (i) (iii) (iv) (ii)
Answer – (1) (i) (iii) (ii) (iv)

Q96. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे
(1) बादर
(2) शिवदास
(3) श्रीधर व्यास
(4) हरिभद्र सूरि
Answer – (3) श्रीधर व्यास

Q97. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(1) लिपि
(2) काव्य की शैली
(3) गद्य-गीत
(4) बोली
Answer – (2) काव्य की शैली

Q98. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
. सूची-I – सूची-II
भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह
कूट:
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
Answer – (4) (iii) (i) (iv) (ii)

Q99. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?
(1) अचलगढ़ किले में
(2) गागरौण किले में
(3) कुम्भलगढ़ किले में
(4) जूनागढ़ किले में
Answer – (2) गागरौण किले में

Q100. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(1) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(2) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(3) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(4) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
Answer – (3) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर