‘अपने पैरों पर खड़े होना’ का भावार्थ है
(1) बिना किसी छड़ी आदि के अपने आप आगे बढ़ना
(2) छोटे बच्चों का चलना सीखना
(3) आत्मनिर्भर होना
(4) सावधानीपूर्वक चलना
Answer – 3
Authority शब्द का सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है :
(1) प्राधिकरण
(2) लेखकीय अधिकार
(3) अधिकारी विद्वान
(4) प्राधिकार
Answer – 4
किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है ?
(1) Act = अधिनियम की
(2) Legible = सुवाच्य
(3) Retrospective = भूतलक्षी
(4) Transport = आयात-निर्यात है
Answer – 4
किस विकल्प में गलत पारिभाषिक शब्द है ?
(1) Reimbursement = प्रतिपूर्ति
(2) Indemnity = क्षतिपूर्ति
(3) Apprentice = प्रशिक्षण
(4) Juvenile Court = किशोर न्यायालय
Answer – 3
Gross Misconduct के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा :
(1) घोर अशिष्टता
(2) भारी अपचारिता
(3) घोर कदाचार
(4) सकल दुर्व्यवहार
Answer – 3
Jurisdiction के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा:
(1) क्षेत्राधिकार
(2) विशेषाधिकार
(3) विशिष्ट क्षेत्र
(4) कार्यक्षेत्र
Answer – 1
Approach शब्द का असंगत पारिभाषिक शब्द है :
(1) सिफ़ारिश
(2) दृष्टिकोण
(3) उपमार्ग
(4) पहुँच
Answer – 3
किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(1) अनुष्ठान = अनु + स्थान
(2) परिणत = परि + नत
(3) आद्योपांत = आदि + उपांत
(4) सच्छास्त्र = सत् + शास्त्र
Answer – 3
इनमें से कौन सा संधि-शब्द सही नहीं है ?
(1) मनः + ताप = मनस्ताप
(2) निः + रोग = नीरोग
(3) तथा + एव = तथैव
(4) रवि + इन्द्र = रविन्द्र
Answer – 4
इनमें से कौन सा संधि-शब्द गलत है ?
(1) सत् + मार्ग = सद्मार्ग
(2) सत् + गति = सद्गति
(3) चित् + मय = चिन्मय
(4) सत् + जन = सज्जन
Answer – 1
निम्नलिखित में से किस शब्द की संधि सही है ?
(1) राम + ईश = रमेश
(2) शीत + ऋतु = शीतर्तु
(3) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(4) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
Answer – 2
किस शब्द की संधि सही नहीं है ?
(1) सत् + चरित्र = सच्चरित्र
(2) वाक् + ईश = वागीश
(3) षट् + आनन = षडानन
(4) तत् + उपरांत = तदोपरांत
Answer – 4
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संधि रहित है?
(1) फलस्वरूप
(2) तल्लीन
(3) परिणाम
(4) अनुच्छेद
Answer – 1
किस विकल्प में द्वंद्व समास नहीं है ?
(1) चालचलन
(2) हानिलाभ
(3) मातापिता
(4) परमपिता
Answer – 4
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है ?
(1) आरोह
(2) आनंद
(3) आकार
(4) आसन
Answer – 4
किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?
(1) अधुनातन
(2) अधिकारी
(3) सुंदरता
(4) आलंकारिक
Answer – 4
द्वंद्व समास का उदाहरण है
(1) गौशाला
(2) मनचाहा
(3) शीतोष्ण
(4) प्रत्यक्ष
Answer – 3
किस विकल्प में कर्मधारय समास नहीं है ?
(1) लघुकथा
(2) आपबीती
(3) देहलता
(4) नीलगाय
Answer – 2
इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?
(1) तुलसीकृत
(2) मंदबुद्धि
(3) कामकाज
(4) आमरण
Answer – 1
किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) रोजगार
(2) मददगार
(3) यादगार
(4) स्नानागार
Answer – 4