RRB NTPC Exam Analysis Today (March 4, 2021 1st Shift) | RRB NTPC Analysis

RRB NTPC Exam Analysis and Asked Question: – The RRB NTPC Exam Conducted by Railway on Today March 4, 2021 Shift 1st by Railway Recruitment Board is over. The Analysis is Complete 100 % Accurate for Asked in Exam. Many Candidates to tell about the Exam Question paper. RRB NTPC Exam Analysis 2021 covered all Sections. So that the Post Will Be Overall idea about asking in exam Pattern & Difficult Level of exams. The Aspirants check our Answer key of Which Students have given today’s RRB NTPC Paper.

RRB NTPC Exam Pattern

The Exam pattern for the First Stage of RRB NTPC in given below Pattern. The RRB NTPC 2021 Exam was an online examination with 3 sections that contains 100 questions for 100 marks, the time duration of the exam is 90 minutes. Negative marking of 1/3 mark for each wrong answer.

Examination SectionNo. of QuestionsTime Durations
Mathematics30 
General Intelligence & Reasoning30      90 Minutes (120 minutes for PwBD candidates)
General Awareness40 
Total100 

Note: – The exam duration for PWD candidates is 120 Minutes.

RRB NTPC Exam Analysis Today –

The section wise exam and overall difficulty level of RRB NTPC Exam are given below:-

SectionGood AttemptsExam Level
General Awareness32 – 36Moderate
Mathematics24 – 26Easy – Moderate
General Ability (Reasoning)27 – 29Easy
Overall Attempts81 – 86Easy – Moderate

RRB NTPC Exam Timing –

ShiftExam Start TimingExam Finish Timing
1st Shift10 : 30 AM12 : 00 PM
2nd Shift03 : 00 PM04 : 30 PM

RRB NTPC Shift 1st Exam Analysis for 4 March 2021 Asked Today General Awareness Question:-

  1. भारत में कौन सा सक्रिय ज्वालामुखी है – बैरन
  2. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश से लिया गया है – आयरलैंड
  3. डुरंडु रेखा किन दो देशों के बीच है – अफगानिस्तान और पाकिस्तान
  4. SLR Full Form – Statutory liquidity ratio
  5. भारत के 46 में मुख्य न्यायाधीश कौन थे – रंजन गोगोई
  6. UNO का मुख्यालय कहां है –  New York
  7. निर्मला उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई है – मुंशी प्रेमचंद
  8. इनमें से कौन सा इनपुट डिवाइस है – Scanner
  9. नरोरा परमाणु संयंत्र कहां पर स्थित है – उत्तर प्रदेश
  10. अटल पेंशन योजना के तहत कितनी धनराशि दी जाती है – 1000 से ₹5000
  11. स्वतंत्रता के समय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे – डॉ राजेंद्र प्रसाद
  12. इनमें से कौन सा उभयचर है – कछुआ
  13. पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट को कौन सी पहाड़ी जोड़ती है – नीलगिरी की पहाड़ी
  14. 3.5 की Floppy Disk की क्षमता कितनी है – 1.44 MB
  15. कौन सा पादप हार्मोन जिसकी सांद्रता  शीर्ष पर सबसे अधिक वजन के पास कम होती है – Comment Now Answer
  16. लोहे को जंग से बचाने के लिए किसका लेप चढ़ाकर यसदीकरण( Galvanization ) किया जाता है – ज़िंक
  17. स्वतंत्रता के समय इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे – जेबी कृपलानी
  18. परमाणु में किस की संख्या बराबर होती है – प्रोटोन
  19. कौन सी घटना के समय केमिकल उत्सर्जित कर्म गलत है – भोपाल गैस त्रासदी – Union Carbide
  20. सरदार पटेल को सरदार की उपाधि कौन से सत्याग्रह में मिली – बारदोली सत्याग्रह
  21. अंटार्कटिका में भारत का अंतिम रिसर्च सेंटर कौन सा है – भारती
  22. Disha Scheme किस से सम्बंधित है –  intervention for Person with Disability 
  23. SAR Value Government ने mobile पर कितना Fix किया है – 1.6 w/kg
  24. Founder of Apple choose odd one out – Mark Zuckerberg
  25. किस Foreigner  को दीनबंधु नाम दिया गया था – Charles Freer Andreus
  26. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है – 25 जनवरी
  27. वित्तीय साक्षरता किसके द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया – RBI के द्वारा
  28. सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की – गोपाल कृष्ण गोखले
  29. छह व्यक्ति A, B, C, D, E एवं F व्रत में खड़े हैं B, D एवं C के मध्य में है A, E एवं C के मध्य है F, D के दाहिने तरफ है A एवं F के मध्य कौन है – E
  30. 45 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 4 : 1 है इसमें कितना पानी और मिलाया जाए कि वह अनुपात 3 : 2 हो जाए – 15 लीटर
  31. तीन लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा उनकी आयु 3 : 5 : 7 के अनुपात में है सबसे छोटी लड़की की आयु है – 12 वर्ष
  32. किसी वृत्त के केंद्र से 3 सेंटीमीटर की दूरी पर स्थित जीवा की लंबाई क्या होगी जबकि वृत्त की त्रिज्या 5 सेंटीमीटर है – 4 सेंटीमीटर
  33. यदि + का अर्थ – , “-” का अर्थ “*” , * का अर्थ भाग , भाग का अर्थ + है तो , 15 * 3 +15 + 5 – 2 का मान क्या होगा – 10
  34. यदि 7 आदमी एक कार्य को 16 दिनों में कर सकते हैं तो 4 आदमी उस कार्य को कितने दिनों में करेंगे – 28
  35. 6F , 8G , 12I , 18L   __?__  – 26 P
  36. एक आदमी 250 मीटर चौड़ी सड़क 75 सेकंड में पार कर लेता है उस आदमी की गति km/h है – 12 km/h
  37. कनन ,कुमार का भाई है लक्ष्मी ,कुमार की पुत्री है कलाई, कनन की बहन है और गोविंदा, लक्ष्मी का भाई है गोविंदा का चाचा कौन है – कनन
  38. 36 , 49 ,64 , 81 , 100 , 121 , __?__  – 144
  39. ₹500 का 20% का 15% का 10% होगा – ₹1.50
  40. अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं ओर से 20 व अक्षर के दाई और चौथा अक्षर कौन सा होगा – K
  41. एक नल किसी टंकी को 2 घंटे में भर सकता है तथा दूसरा नौटंकी को 3 घंटे में खाली कर सकता है यदि दोनों दल एक साथ खोल दिए जाएं तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा – 6 घंटे
  42. 6 बरस पहले कमल एवं सुरेश की आयु का अनुपात 6: 5 था जबकि 4 वर्ष बाद उनकी उम्र का अनुपात 11:10 हो जाएगा वर्तमान में सुरेश की आयु क्या है -16 वर्ष

Download RRB NTPC Admit Card

Check RRB NTPC Exam Date/City Link

For Daily RRB NTPC Analysis Continue Visit Our Website Thank You.

हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और आप हमारे द्वारा दी गयी सबसे सही और सटीक जानकारी से संतुष्ट होंगे, इसके अलावा फिर भी कोई त्रुटि पाई जाती तो Comment में जवाब जरूर दे ताकि उस त्रुटि की सही किया जा सके

और आप सभी से विनती है की आपको अगर हमारी दी गयी पोस्ट पसंद आती है तो उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरुए करे ताकि हमें भी Motivation मिल सके ! धन्यवाद

error: Content is protected !!