RRB NTPC Exam Analysis (March 2, 2021, 1st Shift) | RRB NTPC Analysis

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Hello, Friends Welcome to our Official Website Examzy

RRB NTPC Exam Analysis and Asked Question: – The RRB NTPC Exam Conducted by Railway on Today March 2, 2021 Shift 1st by Railway Recruitment Board is over. The Analysis is Complete 100 % Accurate for Asked in Exam. Many Candidates to tell about the Exam Question paper. RRB NTPC Exam Analysis 2021 covered all Sections. So that the Post Will Be Overall idea about asking in exam Pattern & Difficult Level of exams. The Aspirants check our Answer key of Which Students have given today’s RRB NTPC Paper.

RRB NTPC Exam Pattern

The Exam pattern for the First Stage of RRB NTPC in given below Pattern. The RRB NTPC 2021 Exam was an online examination with 3 sections that contains 100 questions for 100 marks, the time duration of the exam is 90 minutes. Negative marking of 1/3 mark for each wrong answer.

Examination SectionNo. of QuestionsTime Durations
Mathematics30 
General Intelligence & Reasoning30      90 Minutes (120 minutes for PwBD candidates)
General Awareness40 
Total100 

Note: – The exam duration for PWD candidates is 120 Minutes.

RRB NTPC Exam Analysis Level –

The section wise exam and overall difficulty level of RRB NTPC Exam are given below:-

SectionGood AttemptsExam Level
General Awareness32 – 35Moderate
Mathematics23 – 26Easy – Moderate
General Ability (Reasoning)27 – 29Easy
Overall Attempts82 – 85Easy – Moderate

RRB NTPC Exam Timing –

ShiftExam Start TimingExam Finish Timing
1st Shift10 : 30 AM12 : 00 PM
2nd Shift03 : 00 PM04 : 30 PM

RRB NTPC Shift 1st Exam Analysis for 2 March 2021 Asked Today General Awareness Question:-

  1. स्वराज पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ – 1923
  2. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympic ) 2020 कहां पर आयोजित होगा – पैरिस
  3. ग्राम पंचायत का गठन किस अनुच्छेद में आता है – अनुच्छेद 40
  4. भुखमरी सूचकांक 2020 में भारत का कौन सा स्थान है – 94 वा
  5. रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है – Battery या Cell
  6. सरदार पटेल ने किस का नेतृत्व किया था – बारदोली सत्याग्रह
  7. भारत का पहला जल विद्युत Plant कहां पर है – कर्नाटक
  8. G का मान शून्य कहा होता है – विषुवत रेखा पर
  9. ब्रह्मपुत्र की कौन सी सहायक नदी नहीं है – According to Option Answer
  10. गोवा को किस संविधान संशोधन के तहत भारत में जोड़ा गया – 12 वा सविधान संशोधन
  11. मस्तिष्क, हृदय, मेरुरज्जु इनमें से भिन्न है – हृदय
  12. सुचेता कृपलानी कौन थी – भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री
  13. किस रंग की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे अधिक होती है – लाल रंग
  14. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ – 1761
  15. 1 Petabytes Equal to – 1024 TB
  16. ICC World Cup 2019 में Man of Series का ख़िताब किसने जीता – Kane Williamson
  17. कौन सा खिलाड़ी 20000 रन नहीं बना पाया – सुनील गावस्कर
  18. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है – Neuron
  19. तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए क्या चलाई गई जिससे सरसों का उत्पादन काफी हुआ – पीली क्रांति
  20. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है – 8 सितंबर
  21. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है – Window , Java , Python (Comment Now )
  22. बच्चों की एक पंक्ति में A बाएं से नौवें स्थान पर है और B दाए से पांचवी पर यदि A तथा B अपने स्थान को आपस में बदल ले तो A बाएं से 18 स्थान पर हो जाएगा तदनुसार B दाए से किस स्थान पर होगा – 14 स्थान पर
  23. दो संख्याओं का HCF व LCM क्रमश 520 तथा 4 है यदि एक संख्या 52 है तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए – 40
  24. साधारण ब्याज की वार्षिक दर बताइए जिसमें कोई धनराशि 10 वर्ष में स्वयं की दुगनी हो जाती है – 10%
  25. यदि A तथा B की आयु का योग 35 वर्ष है एवं A तथा B की आयु का अनुपात 2 :3 है तो B की आयु क्या है – 21 वर्ष
  26. यदि किसी महीने की 2 तारीख को रविवार पड़ता है तो उसी महीने की 31 तारीख को कौन सा दिन होगा – सोमवार
  27. इनमें से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है – ऑक्सीजन
  28. लॉर्ड विलियम बेंटिक किससे संबंधित है – सती प्रथा
  29. डेनमार्क की संसद का नाम क्या है – फॉल्केटिंग
  30. नरसिंह वर्मन किस वंश से संबंधित है – पल्लव वंश
  31. 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत किस वर्ष हुई – 1970
  32. Doctrine of Laps व्यपगत का सिद्धांत किसने दिया – लार्ड डलहौजी
  33. इनमें से कौन सा Database Software है – Foxpro
  34. मोहनजोदड़ो कहां पर स्थित है – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
  35. 6 8 17 19 28 30 ? – 39 Answer
  36. P और Q भाई है R और S बहने हैं P का पुत्र S का भाई है R का Q से क्या रिश्ता है – भतीजी
  37. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 20 मिनट और 30 मिनट में भरते हैं भर सकते हैं यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिया जाए तो टैंक को भरने में  कितना समय लगेगा – 12 मिनट
  38. किसी सांकेतिक भाषा में 134 का अर्थ “Good and Tasty ” 478 का अर्थ “See Good Picture ” 729 का अर्थ “Picture are Bold ” हो तो इस सांकेतिक भाषा में ” See “के कौन सा संख्या प्रयुक्त की गई है – 8
  39. एक परीक्षा में 25% छात्र सफल हो जाते हैं और केवल 450 छात्र सफल होते हैं तो परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या क्या थी – 600
  40. किसी पंखे का अंकित मूल्य  ₹1200 है और दुकानदार उस पर 5% की छूट देता है पंखे का बिक्री मूल्य कितना है – 1140 रुपए
  41. CE, GI, KM, OQ ___ ? – SU
  42. The Pokhran Nuclear tests in Which State – Rajasthan

For PDF: – Download Now

Download RRB NTPC Admit Card

Check RRB NTPC Exam Date/City Link

For Daily RRB NTPC Analysis Continue Visit Our Website Thank You.