RSCIT Answer Key 22 January 2023 | RSCIT Answer Key 2023

RSCIT Answer Key 22 January 2023: RS-CIT (Rajasthan State Certificate course in Information Technology) has been recognized by the Department of Information Technology and Communication. It is an accredited diploma program to propagate IT Literacy among the people of Rajasthan.

RSCIT Answer Key 22 January 2023 Download Pdf RKCL Set Wise Booklet Series A,B,C,D Pdf: आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 जारी कर दी गई है RSCIT Answer Key 22 January 2023 Download, आरकेसीएल आंसर की 22 January आरएससीआईटी पेपर सलूशन, VMOU RSCIT Question Paper 2022, RSCIT Answer Key 22 January 2023 Booklet Series A, B, C, and D Wise, RS-CIT Question Paper and Answer Key 22 January, RSCIT Answer Key 22 January 2023 Download Kaise Kare, VMOU RKCL Question Paper Solution Pdf Download, RSCIT Answer Key 22 January PDF Download, RKCL Today Question Paper Solution A B C D Wise Pdf Download, RSCIT Answer Key 22 January 2023 Kaise Download Kare, आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 10:00 से 11:00 के बीच में किया गया आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 के लिए परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की गई आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 की परीक्षा समाप्त होने के बाद में अब अभ्यर्थी बेसब्री से आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 का इंतजार कर रहे हैं आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

RSCIT Answer Key 22 January 2023
RSCIT Answer Key 22 January 2023
Certified AuthorityRajasthan Knowledge Corporation Limited
Exam NameRajasthan State Certificate of Information Technology
Exam OrganizerVardhman Mahaveer Open University Kota
RS-CIT Examination Date22 January
RSCIT Answer Key AvailablityTo be released
Official Websitewww.vmou.ac.in

RSCIT Answer Key 22 January 2023 |RSCIT Answer Key Download Now

Q1. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) ऑन्ली टाइम पीरियड
(B) वन टाइम पीरियड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) ऑन्ली टाइम पासवर्ड

Q2. एमएस वर्ड 2010 में Ctrl + x और Ctrl+c बटन दबाने में क्या अन्तर है ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।

Q3. यदि कोई कम्पनी ब्रोशर के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे अपनी कम्पनी का नाम और लोगो शामिल करना चाहती है तो क्या उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) हैडर
(B) मैक्रो
(C) फुटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q4. जॉयस्टिक मुख्य रूप से ….. के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) स्क्रीन पर ध्वनि को नियन्त्रित करने
(B) कम्प्यूटर गेमिंग
(C) टेक्स्ट एंटर
(D) प्रिंट टेक्स्ट

Q5. एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में अधिकतम जूम प्रतिशत है :
(A) 100%
(B) 200%
(C) 400%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q6. कम्प्यूटर का विशाल नेटवर्क जो दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ता है, कहलाता है :
(A) लेन
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) ई-मेल
(D) इन्टरनेट

Q7. वेबसाइट का एक मुख्य पेज होता है ……., जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है।
(A) खोज इंजन
(B) होम पेज
(C) ब्राउजर
(D) यूआरएल

Q8. एक सीडी में फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है :
(A) स्टोरिंग
(B) कोपिंग
(C) बर्निंग
(D) पेस्टिंग

Q9. आप एमएस – ऑफिस दस्तावेज को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में कैसे सेव कर सकते हैं ?
(A) फाइल टैब सेव एज में ‘सेव एज टाइप : PDF’ चुनें
(B) वॉइस ओवर आइपी का उपयोग करें
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके

Q10. विण्डोज में……. विकल्प छवि को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और दृश्य को प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर ऑन्ली
(B) डुप्लीकेट
(C) एक्सटेंड
(D) प्रोजेक्टर ऑन्ली ( सेकण्ड स्क्रीन ऑन्ली)

Q11. वेबसाइट https://www.irctc.co.in से सम्बन्धित है :
(A) भारतीय रेल
(B) पासपोर्ट सेवा सर्विसेज
(C) आईटीआर फाइलिंग
(D) आधार अपडेशन

Q12. फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर टूल है, जो सुरक्षा करता है :
(I) सर्वर
(II) नेटवर्क
(III) फायर
(IV) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर है :
(A) (I), (III) केवल
(B) (II), (III) केवल
(C) (I), (II), (III) केवल
(D) (I), (II), (IV) केवल

Q13. निम्न में से कौनसा एक छवि / ग्राफिक फाइल प्रारूप नहीं है ?
(A) पीएनजी
(B) जीआईएफ
(C) बीएमपी
(D) जीयूआई

Q14. निम्न में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Q15. सेविंग एक प्रक्रिया है :
(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में दस्तावेज को कॉपी करने की
(B) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति को प्रिंट करने की
(C) सम्पूर्ण रूप बदलने की
(D) ये सभी

Q16. सीपीयू और मेमोरी स्थित हैं :
(A) विस्तार बोर्ड
(B) मदरबोर्ड
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस

Q17. एफटीपी का पूरा नाम है :
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) फास्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रैकिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोसीजर

Q18. आपको कुशल स्लाइड शो प्रेजेंटेशन बनाने में कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?
(A) एमएस एक्सेल
(B) एमएस आउटलुक
(C) एमएस पॉवरपॉइंट
(D) एमएस पेंट

Q19. कम्प्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य …… प्रोसेस करना और इसे सूचना में बदलना है।
(A) इलेक्ट्रिसिटी
(B) डेटा
(C) रॉ मटेरियल
(D) पानी

Q20. आप कम्प्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते हैं :
(A) दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
(B) यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि
(C) फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि
(D) एसएसओ, पीआरएसवाई, एलपीजी आदि


error: Content is protected !!