RSCIT Exam Official Answer Key 22 May 2022

RSCIT Exam Paper 22 May 2022 (with Official Answer Key): RSCIT Exam Paper 22/05/2022 with Official Answer Key. VMOU RSCIT Exam Paper held on 22 May 2022 in Rajasthan state with Official Answer Key available. RSCIT 2022 Exam organized by Vardhaman Mahaveer Open University (VMOU).


Exam Paper:- Rajasthan State Certificate In Information Technology (RSCIT) exam 2022
Exam Organiser:– Vardhaman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam Date:- 22/05/2022
Exam Time:- 12 PM to 1 PM
Join Telegram For PDF – Click Here
Total Question:- 35


RSCIT Official Answer Key 22 May 2022

Q1. इंक-जेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –
(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स (Character Printers)
(B) इंक प्रिन्टर्स (Ink Printers)
(C) लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)
(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)

Q2. कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive)
(B) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
(D) यूएसबी पेन ड्राइव (USB Pen Drive)

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से गति के मामले में कैश मेमोरी (Cache Memory) के समान है?
(A) फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)
(B) डी. रैम (DRAM)
(C) एस. रैम (SRAM)
(D) ई.ई.पी. रोम (EEPROM)

Q4. वेब ब्राउज़र (Web Browser) क्या है?
(A) एक प्रकार की मकड़ी (Spider)
(B) एक कंप्यूटर जो फाइलों को स्टोर करता है
(C) एक व्यक्ति जो वेबसाइटों को देखना पसंद करता है
(D) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है

Q5. इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है
(A) विंडोज़ (Windows)
(B) लिनक्स (LINUX)
(C) याहू (Yahoo)
(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)

Q6. ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है?
(A) शरीर (Body)
(B) प्रेषक मेल आईडी (Sender mail ID)
(C) अनुलग्नक (Attachment)
(D) विषय (Subject)

Q7. एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब (Tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
(A) इन्सर्ट टैब (InsertTab)
(B) व्यू टैब (View Tab)
(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)
(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)

Q8. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
(A) ड्रॉपबॉक्स (Drop Box)
(B) वे टू एस.एम.एस. (Way to SMS)
(C) पे.टीएम. (PayTM)
(D) मोस्टर इंडिया (Monster India)

Q9. E-mitra a grant?
(A) Employer Mitra
(B) Emergency Mitra
(C) Electronic Mitra
(D) None of the Above

Q10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।
(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q11. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
(A) पिन (PIN)
(B) पासवर्ड (Password)
(C) पैटर्न (Pattern)
(D) इनमें से सभी (All of the Above)

Q12. …………. के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?
(A) लिंक (Link)
(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)
(C) डाटाबेस (Database)
(D) फार्म (Form)

Q13. किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?
(A) कमेंट (Comment)
(B) इन्डीकेटर (Indicator)
(C) पिक्चर (Picture)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of the these)

Q14. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)
(B) आउटलाइनव्यू (Out Line View)
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Options)
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट Presentation Design Template

Q15. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
(A) सेटिंग एप के द्वारा
(B) कंट्रोल पैनल के द्वारा
(C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(D) उपर्युक्त सभी

Q16. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है।
(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(B) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Q17. दस्तावेजों को सेव करते समय, “सेव” (Save) और “सेव एज”(SaveAs) में अंतर है:
(A) कोई भी अन्तर नही है।
(B) ‘सेव’ (Save) उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।
(C) ‘सेव एज’ (SaveAS) हमें फाइल का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(D) B और C दोनों

Q18. पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ाजा सकता है:
(A) .jpeg
(B) .htm
(C) .gif
(D) wav

Q19. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है:
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl +M
(D) Ctrl+Z

Q20. संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है:
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस


error: Content is protected !!