RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 1| Rajasthan CET Answer Key 2023

Q81. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश शासन किया था?
(A) अलवर
(B) बयाना
(C) बदनौर
(D) अजमेर

Q82. निम्नांकित में से किस देश ने वर्ष 2021-22 में भारत से सर्वाधिक निर्यात किए?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू.ए.ई.
(C) चीन
(D) ब्राज़ील

Q83. राजस्थान में ‘उत्सव भोज योजना’ संबंधित है
(A) इंदिरा रसोई योजना
(B) मिड-डे मील योजना.
(C) रैन बसेरा में भोजन
(D) सामुदायिक विवाह योजना

Q84. ‘हम्मीर हठ’ नामक ग्रन्थ किसने लिखा?
(A) चन्द्रशेखर
(B) केशवदेव
(C) दलपत
(D) जोधराज

Q85. आकल काष्ठ जीवाश्म उद्यान निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) राजसमंद
(C) बून्दी
(D) पाली

Q86. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी-
(A) 12 जुलाई, 1986 को
(B) 12 जुलाई, 1982 को
(C) 12 जुलाई, 1978 को
(D) 12 जुलाई, 1992 को

Q87. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के ऐसे अध्यक्ष को चिह्नित कीजिए जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे ?
(A) नागेन्द्र कुमार जैन
(B) कांता कुमारी भटनागर
(C) गोपाल कृष्ण व्यास
(D) सैय्यद सगीर अहमद

Q88. निम्नलिखित युद्धों में से उनके लड़े जाने के वर्ष के अनुसार पहले से आखिरी तक सही क्रम को चुनिए-
(1) गागरोन का युद्ध
(2) सारंगपुर का युद्ध
(3) बयाना का युद्ध
(4) मावली का युद्ध
सही विकल्प चुनें –
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 2, 4, 3, 1
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 1, 2, 3, 4

Q89. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल से सम्बन्धित हैं?
(A) गुहिल – सिसोदिया
(B) चौहान
(C) गुर्जर – प्रतिहार
(D) राठौड़

Q90. निम्नलिखित में से क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की कृषि और संबद्ध सेवाओं में सम्मिलित नहीं है?

(A) खाद्य प्रसंस्करण
(B) कटाई (वृक्षों की)
(C) वानिकी
(D) मत्स्यन

Q91. संत हरिदास _ सम्प्रदाय के संस्थापक थे।
(A) रामस्नेही
(B) निरंजनी
(C) अलखिया
(D) निम्बार्क

Q92. निम्नलिखित में से, बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक अवशेष कहाँ मिले हैं?
(A) नलियासर (सांभर )
(B) रैंढ़ (टोंक)
(C) बैराठ (विराट नगर)
(D) माध्यमिका (नगरी)

Q93. राजस्थान में मक्का की खेती के प्रमुख जिले है ?
(A) बांसवाड़ा, पाली और सिरोही
(B) बारां, कोटा और झालावाड़
(C) चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और बूंदी
(D) बारां, जालौर और प्रतापगढ़

Q94. भारत में कॉफी उत्पादक राज्यों का निम्नलिखित में से सही घटता हुआ क्रम कौनसा है ?
(A) कर्नाटक > केरल > तमिलनाडु > आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक > तमिलनाडु > केरल> आंध्र प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु >केरल >कर्नाटक
(D) कर्नाटक > केरल > आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु

Q95. कथन (A) : राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों में सागवान के वृक्ष अधिक पाये जाते है ।
कथन (R) : सागवान अधिक सर्दी व पाला सहन कर पाता है।
(A) (A) सही है लेकिन (R) गलत है
(B) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(C) (A) गलत है लेकिन (R) सही है
(D) (A) और (R) दोनों सही है किंतु (R), (A) की ‘सही व्याख्या नहीं है

Q96. मॉर्ले – मिंटो सुधारों का उद्देश्य था
(1) शिक्षा को बढ़ावा
(2) प्रांतीय विधानसभा में दलितों के लिए आरक्षित सीटें N.
(3) मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल
(4) केन्द्रीय विधान परिषद में सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1, 2 एवं 3
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) केवल 3
(D) केवल 2

Q97. भूजल प्रबंधन के लिए हेली-बोर्न सर्वेक्षण तकनीक का प्रारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया है?
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर

Q98. मई 2022 में, त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया?
(A) एकनाथ शिंदे
(B) बिप्लब कुमार देब
(C) डॉ. माणिक साहा
(D) एन, बीरेन सिंह

Q99. ‘पद्म पुरस्कार – 2022’ के अधोलिखित प्राप्तकर्ताओं में कौन राजस्थान से संबन्धित हैं?
(A) वन्दना कटारिया
(B) शकुन्तला चौधरी
(C) शीश राम
(D) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी

Q100. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ‘खादी प्लाजा का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर


error: Content is protected !!