Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q101. प्राथमिक तौर पर एकल बस संरचना कहाँ पायी जाती है?
(A) सुपर कम्प्यूटर्स
(B) मिनी और माइक्रो कम्प्यूटर्स
(C) उच्च परफॉर्मेंस मशीनें
(D) मेनफ्रेम

Q102. निम्न में से कौन सा एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर नहीं है?
(A) F-Prot
(B) McAfee
(C) NAV
(D) Fedora

Q103. निम्नलिखित में से कौन सा एक साउंड फाइल फॉर्मेट है?
(A) DRV फाइल्स
(B) LOG फाइल्स
(C) WAV फाइल्स
(D) DAT फाइल्स

Q104. निम्न में से कौनसा एक अनुचित युग्म है ?
(A) पेज प्रिन्टर्स, लेज़र प्रिन्टर्स
(B) 132 कॉलम प्रिन्टर्स, इन्क-जेट प्रिन्टर्स
(C) लाइन प्रिन्टर्स, ड्रम प्रिन्टर्स
(D) इम्पैक्ट प्रिन्टर्स, डेज़ी – व्हील प्रिन्टर्स

Q105. एम. एस. वर्ड 2019 डॉक्यूमेंट के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें –
1: छुपे हुए फॉर्मेट चिन्हों को ‘कन्ट्रोल + शिफ्ट+8’ दबाकर देखा जा सकता है।
II: ‘कन्ट्रोल + एन्टर’ दबाकर एक लाइन ब्रेक प्रविष्ट करवाया जा सकता है।
उचित कथन है/हैं-
(A) केवल ॥
(B) न । और ना ही ॥
(C) तथा ॥ दोनों
(D) केवल ।

Q106. वैब 3.0 (Web 3.0 ) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) वैब 3.0 ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित है ।
(2) वैब 3.0 अंतर – सरकारी पैनल द्वारा संचालित
(3) वैब 3.0 तकनीक लोगों को अपने डेटा को नियंत्रित करने में सक्षम बनाती है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(A) 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 1, 2 और 3

Q107. एलिफेंटियासिस किसके कारण होता है?
(A) चपटे कृमि
(B) फीता कृमि
(C) फाइलेरिया कृमि
(D) एस्केरिस

Q108. ‘विक्रम – एस’ क्या है ?
(A) भारत का प्रथम निजी निर्मित रॉकेट
(B) नासा (एन.ए.एस.ए.) में स्थापित प्रक्षेपण यान नियन्त्रण केन्द्र |
(C) श्री हरीकोटा में नव स्थापित प्रक्षेपण यान नियन्त्रण केन्द्र |
(D) मौसम की जानकारी हेतु हाल ही में भेजा गया भारतीय उपग्रह ।

Q109. कपास के बीजों से प्राप्त कपास का रेशा है एक
(A) पॉलीपेप्टाइड
(B) पॉलीसेकेराइड
(C) मोनोसेकेराइड
(D) पॉली एमीनो अम्ल

Q110. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(A) प्रिज़्म से गुजरने पर सफेद प्रकाश का 7 रंगों के प्रकाश में विक्षेपित होना
(B) नमक का पानी में घुलना
(C) पकाए जाने पर सब्जी का नरम होना
(D) गीली मिट्टी का दीपक, सूखने पर भंगुर हो जाता है

Q111. बौना ग्रह, सीरीस किसके मध्य स्थित है?
(A) बृहस्पति और शनि
(B) शनि और अरुण
(C) अरुण और वरुण
(D) बृहस्पति और मंगल

Q112. पृथ्वी की सतह से भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी होती है ?
(A) 63000 कि.मी.
(B) 36000 कि.मी.
(C) 42000 कि.मी.
(D) 6000 कि.मी.

Q113. निम्नलिखित में से कौन सा ग्लोबल वॉर्मिंग (भूमण्डलीय तापन) का प्रमुख कारण है ?
(A) आई.आर. किरणों का O2 व N2 द्वारा पुनः विकिरण
(B) यू.वी. किरणों का O2 व N2 द्वारा पुनः विकिरण
(C) आई.आर. किरणों का CO2 और H2O द्वारा पुनः विकिरण
(D) यू.वी. किरणों का CO2 और H2O द्वारा पुनः विकिरण

Q114. आर्टिफिशियल रेनिंग (कृत्रिम वर्षा ) और क्लाउड · सीडिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन है
(A) पोटेशियम नाइट्रेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) सिल्वर आयोडाइड
(D) कॉपर सल्फेट

Q115. निम्नलिखित में से किसमें लॉरिक एसिड होता है, जिसका उपयोग कुछ संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है और मॉइस्चराइजिंग क्रीम के निर्माण में भी किया जाता है ?
(A) मक्खन
(B) जैतून का तेल
(C) नारियल तेल
(D) सरसों का तेल

Q116. एक समबाहु त्रिभुज एवं एक आयत की परिमाप का योग 90 से.मी. है। त्रिभुज का क्षेत्रफल ा तथा आयत का क्षेत्रफल R (दोनों वर्ग से.मी. में) सम्बन्ध R = T ^ 2 को संतुष्ट करते हैं। यदि आयत की भुजाओं का • अनुपात 1:3 है, तो आयत की लम्बी भुजा की लम्बाई है –
(A) 9 से.मी.
(B) 27 से.मी.
(C) 6 से.मी.
(D) 21 से.मी.

Q117. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि “SOUND” को ” ABCSD” लिखा जाता है, “MINERAL” को “QRSTUVW” लिखा जाता है, तो समान कूट भाषा में , “READER” को लिखा जायेगा –
(A) UTVDTU
(B) QDZCDQ
(C) TUDVUT
(D) SFBEFS

Q118. यहाँ, दो कथनों के पश्चात् दो निष्कर्ष । एवं ॥ दिये हैं.. आपको दिये कथनों को तब भी सत्य मानना है, जबकि यह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भी भिन्नता रखते हों। निष्कर्षों को पढ़िये फिर निर्णय कीजिए कि दिये निष्कर्षो में कौनसा / कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं।
कथन: सभी डॉक्टर अच्छे हैं।
कुछ महिलायें डॉक्टर हैं। निष्कर्ष :
(1) सभी अच्छे डॉक्टर, महिलायें हैं।
(II) कुछ महिलायें अच्छी हैं।
(A) यदि केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(B) यदि केवल निष्कर्ष ॥ अनुसरण करता है
(C) यदि निष्कर्ष । एवं॥ दोनों अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष । ना ही ॥ अनुसरण करते हैं

Q119. कितने वर्षों में, 80,000₹ 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्धवार्षिक चक्रवृद्धि से 92,610₹ हो जायेंगे?
(A) 1½ वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Q120. सुधीर और संजय की वर्तमान आयु का अनुपात 4:5 है। पाँच वर्ष बाद इनकी आयु में अनुपात 5:6 हो जायेगा । सुधीर की वर्तमान आयु है –
(A) 25 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 24 वर्ष


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!