Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121. 7 संख्याओं का औसत 39 है और इनमें से 3 संख्याओं का औसत 27 है। बची हुई 4 संख्याओं का औसत बराबर है
(A) 48
(B) 52
(C) 44
(D) 40

image 6
RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023 4

Q123. एक घन की सभी सतहों को लाल रंग से रंगा गया है। इसे समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने घनों की केवल एक सतह रंगी गई है?
(A) 48
(B) 60
(C) 36
(D) 54

Q124. एक दो अंकों की संख्या इस प्रकार है कि इनके अंकों का गुणनफल 12 है। यदि दी गई संख्या में 36 जोड़ा जाता है, तो दी गई संख्या के अंक अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं। दी गई संख्या बराबर है. –
(A) 62
(B) 34
(C) 26
(D) 43

Q125. यदि दक्षिण-पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी क्रम में दिशाएँ बनती हैं, तो दक्षिण दिशा क्या बन जायेगी?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Q126. अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिये –

image 7
RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023 5

(A) 464
(B) 334
(C) 525
(D) 184


Q127. लड़कों की एक कक्षा एक ही पंक्ति में खड़ी है। इस क्रम में एक लड़का दोनों सिरों से तैंतीसवें स्थान पर है कक्षा में कितने लड़के हैं?
(A) 64
(B) 65
(C) 69
(D) 66

Q128. नीचे दिये गये चित्र में कितने त्रिभुज हैं?

image 8
RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023 6

(A) 15
(B) 16
(C) 14
(D) 12

Q129. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है
975, 864, 753, 642,?
(A) 532
(B) 541
(C) 531
(D) 431

Q130. 7 व्यक्तियों के एक परिवार में, वैज्ञानिक का विवाह एक अध्यापिका से हुआ, जिनके तीन बच्चे एक इंजीनियर एक डॉक्टर तथा एक अभिनेता है। अभिनेता की पत्नी नर्तकी है तथा सरिता की चाची है सरिता, इंजीनियर की पुत्री अपने भाई महेश के साथ विज्ञान पढ़ती है। डॉक्टर का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) पुत्र
(B) दादा
(C) भाई
(D) चाचा

Q131. समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए
(A) चक्षुश्रवा वह जो चक्षुओं से देखता है।
(B) मंदोदरी – वह जिसका उदर मंद है।
(C) निर्जन जो स्थान जन से रहित है।
(D) षाण्मातुर छह माताओं वाला ।

Q132. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद असंगत है ?
(A) ज्योतिश्चक्र = ज्योति + चक्र
(B) उद्धरण = उद् + हरण
(C) अहर्गण = अहन् + गण चक्र
(D) महौजस्वी = महा + ओजस्वी

Q133. निम्न में से कौन सी कार्यालयी पत्र की विशेषता नहीं है?
(A) इनमें चिह्नांकन व अनुच्छेद का प्रयोग समुचित किया जाना चाहिए।
(B) पत्र सामासिक व आलंकारिक होने चाहिए।
(C) पत्र संक्षिप्तता व प्रभावोत्पादकता से युक्त होने चाहिए ।
(D) कार्यालयी पत्र उद्देश्यपूर्ण व शिष्ट भाषा में होने चाहिए ।

Q134. असंगत विकल्प चुनिए –
(A) प्रागैतिहासिक- ‘प्राक्’ उपसर्ग एवं ‘इक’ प्रत्यय से बना शब्द है ।
(B) पर्युत्सुक – ‘परि’ एवं ‘उद्’ उपसर्ग से बना शब्द है।
(C) सौकुमार्य – दो उपसर्गों से निर्मित शब्द है।
(D) अप्रत्यक्ष – ‘अ’ एवं ‘प्रति’ उपसर्गों से बना शब्द है।

Q135. अशुद्ध शब्द- समूह के विकल्प का चयन कीजिए –
(A) इकाई, अहर्निश पक्षिगण, कृतकृत्य,
(B) उपलक्ष्य, श्वेतांगी, प्रज्वलित, साँस
(C) निर्भय, निर्लोभ, निस्स्वार्थ, निरुत्साह
(D) तदोपरांत, निराभिमान, अभिप्सा, आर्जवता


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!