Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Forest Guard 12 November Question Paper 2022 – RSMSSB Forest Guard 12 November Question Paper 2022, राजस्थान फारेस्ट गार्ड 12 नवंबर क्वेश्चन पेपर 2022 पीडीऍफ़ फाइल (1st & 2nd Shift), 12 November Forest Guard Question Paper 2022.
राजस्थान वनरक्षक की परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 12 और 13 नवंबर को रखा है। जिस की परीक्षा में राज्य के अधिक संख्या में उमीदवार शामिल हुए है। बहुत से उमीदवार राजस्थान फारेस्ट गार्ड 12 नवंबर की परीक्षा में शामिल हुए है। यह परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई है। जैसे ही परीक्षा पूरी होती है,तो उमीदवार Rajasthan Forest Guard 12 November Question Paper 2022 की ऑनलाइन तलाश करने में लगे हुए है। अभियर्थी को 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा पेपर को शिफ्ट वाइज निचे दी हुई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Download RSMSSB Forest Exam Answer Key 2022. Rajasthan Forester & Forest Guard Exam Question Paper and Solutions on rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) conducted the written examination for the post of Forester on 06 November 2022. The exam for Forest Guard will be conducted on 12 and 13 November. The exam is conducted for 99 posts of the forester. The examination is conducted at hundreds of examination centers arranged by the board.


Recruitment OrganisationRSMSSB
Exam NameForest Guard
Rajasthan Forest Guard Exam Date12, 13 November 2022
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Forest Guard Exam Answer Key 2022 | RSMSSB Forest Guard Answer Key

RSMSSB Forest Guard 12 Nov 2022 Shift 2
RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key 3

RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 With Official ANSWER KEYClick Here
RSMSSB Forest Guard Exam 13 Nov 2022 Shift 1 With Official ANSWER KEYClick Here
RSMSSB Forest Guard Exam 13 Nov 2022 Shift 2 With Official ANSWER KEYClick Here

Q1. दी गई आकति में, ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है जिसकी भुजा AB, A, B, C और D से होकर जाने वाले . वृत्त का व्यास है। यदि ADC = 130° है, तो CAB ज्ञात कीजिए –

image 3
RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key 4


(A) 50°
(B) 40°
(C) 130°
(D) 30°

Q2. प्रथम दस विषम अभाज्य संख्याओं का औसत है –
(A) 15.8
(B) 17
(C) 12.9
(D) 13.8

Q3. 43582 के निकटतम संख्या जो 25, 50 और 75 में से प्रत्येक से विभाज्य है –
(A) 43550
(B) 43500
(C) 43600
(D) 43650

Q4. यदि एक त्रिभुज के दो कोण cot-12 तथा cot-13 हैं, तो इसका तीसरा कोण है –

(A) π/2
(B) 5π/6
(C) π/4
(D) 3π/4

Q5. यदि एक निश्चित राशि पर 6 ¼ वर्ष में साधारण ब्याज अपने मूलधन का 3/8 भाग हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –

(A) 6%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 4%

Q6. राजीव के कॉलेज और घर की दूरी 80 कि.मी. है। एक दिन वह कॉलेज जाने के लिए सामान्य समय से 1 घंटे लेट था, इसलिए उसने अपनी गति 4 कि.मी. /घंटा बढ़ा दी और वह सामान्य समय पर कॉलेज पहुंचा। राजीव की परिवर्तित (या बढ़ी हुई) गति क्या 6.
(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 20 कि.मी./घंटा
(C) 30 कि.मी./घंटा
(D) 28 कि.मी./घंटा

Q7. दो संख्याएँ ‘A’ और ‘B’ ऐसी हैं कि A के 5% और B के 10% का योग A के 20% और B के 10% के योग का आधा है। A:B ज्ञात कीजिए।
(A) 1:3
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) 1:2

Q8. A और B ने संयुक्त रुप से व्यवसाय शुरू किया। A का निवेश B के निवेश का तीन गुना और उसके निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दुगुनी थी। यदि B को लाभ के रूप में 4000₹ प्राप्त हुए, तो उनका कुल लाभ है –
(A) 28,000₹
(B) 16,000₹
(C) 20,000₹
(D) 24,000₹

Q9. A एक कार्य को 24 दिनों में कर सकता है। यदि B, A से 60% कि कुशल है, तो B को समान कार्य करने के लिए आवश्यक दिनों की संख्या है –
(A) 15
(B) 9.6
(C) 10
(D) 17

Q10. यदि a=11 और b=9 है, तो [a2+b2+ab/a3-b3] का मान है,
(A) 2
(B) 20
(C) ½
(D) 1/20

Q11. एक ABC में, यदि 2∠A=3∠B=6∠C हो, तो ∠A बराबर है –
(A) 60°
(B) 30°
(C) 90°
(D) 120°

Q12. मोहन अपने भाई से दोगुना बड़ा है। 3 वर्ष पहले, मोहन की आयु उसके भाइयों की आयु की 3 गुना थी। मोहन की वर्तमान आयु की गणना करें।
(A) 6
(B) 12
(C) 16
(D) 14

Q13. 10% की छूट देने के बाद 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को 360 लागत वाली वस्तु का मूल्य कितना अंकित करना चाहिए?
(A) 486₹
(B) 460₹
(C) 450₹
(D) 500₹

Q14. यदि किसी संख्या के माग और भाग का अंतर 4 है, तो संख्या क्या है?
(A) 40
(B) 100
(C) 60
(D) 800

Q15. दो संख्याओं का अनुपात 34 है और उनका योग 420 है। दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या है –
(A) 180
(B) 360
(C) 240
(D) 200

Q16. फलों में मिठास का कारण है –
(A) लैक्टोज
(B) माल्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) राइयोज

Q17. यदि अवतल दर्पण में किसी वस्तु को स्थिति अनंत पर है, तो बनने वाला प्रतिबिन्ध है –
(A) आभासी, सीय, आवर्वित
(B) वास्तविक, उल्टा. वस्तु के बराबर
(C) आभासी, सीया, वस्तु से छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा, वस्तु से छोटा

Q18. एक समुद्री मील बराबर होता है –
(A) 2000 मीटर
(B) 1672 नीटर
(C) 1252 मीटर
(D) 2450 मीटर

Q19. लौंग, जो आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है, कित्तसे प्राप्त किया जाता है?
(A) तना
(B) जड़
(C) फूल की कली
(D) फल

Q20. रेयॉन के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल है –
(A) रेडियम और आर्गन
(B) सिलिकॉन
(C) नायलॉन
(D) सेलूलोज़


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!