Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए –
सूची-I
(a) धुआँ
(b) जैल
(c) इमल्शन
(d) फाम
सूची-II
(i) द्रव में परिक्षिप्त गैस
(ii) ठोस में परिक्षिप्त ठोस
(iii) द्रव में परिक्षिप्त द्रव
(iv) ठोस में परिक्षिप्त द्रव
(v) गैस में परिक्षिप्त ठोस
कूट –
(A) (a)-(v), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
(B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(v)
(C) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(D) (a)-(v), (b)-(i), (c)-(i), (d)-(ii)

Q22. एक अम्ल और एक क्षार के बीच अभिक्रिया, जो लवण और पानी देती है, वह है –
(A) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(B) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(C) एकल विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया

Q23. कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) एमीटर – विद्युत भरा
(B) एनीमोमीटर – वायु का वेग
(C) बेरोमीटर – वायदान
(D) पायरोमीटर – वर्ष की मात्रा

Q24. एक पौधा जिसमें ही पत्तियाँ हो, के लाल बत्ती में रखने पर दिखाई दंगी –
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) काली
(D) हरी

Q25. निम्नलिखित में से कौनसी मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
(A) वोमर
(B) मैलियत
(C) इन्कस
(D) स्टेपीज

Q26. सूची-I को सूची-II से सुमलित कीजिए और नौ दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
(a) त्वरण (i) जूल
(b) बल (ii) न्यूटन-सेकंड
(c) किया गया कार्य (iii) न्यूटन
(d) आवेग (iv) नीटर प्रति वर्ग सेकंड
कूट –
(A) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(B) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i). (d)-(ii)
(C) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii). (c)-(i). (d)-(ii)

Q27. निम्नलिखित में से किस यग्म में आइसोइलेक्ट्रॉनिक आयन हैं?
(A) K+, Ne
(B) Na+,O2
(C) Mg2+, Ar
(D) Al3+, Cl

Q28, सेफ्टी लैंप का आविष्कार किसने किया था?
(A) मैक्सवेल
(B) फैराडे
(C) हम्फ्री डेवी
(D) अल्फ्रेड नोबेल

Q29. दृश्य प्रकाश यूवी (UV) प्रकाश और एक्स-रे के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे —
(I) दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्घ्य एक्स-रे की तुलना में अधिक है।
(II) एक्स-रे फोटो को ऊर्जा यूवी (UV) प्रकाश फोटोन की तुलना में अधिक होती है।
(III) यूवी (UV) प्रकाश फ़ोटोन की ऊर्जा दृश्य प्रकाश फोटोन की तुलना में कम होती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा, से सही है/हैं ?
(A) (II) और (I)
(B) (I) और (II)
(C) केरल (I)
(D) (I), (II) और (III)

Q30. रंगीन अक्षरों के ऊपर एक समतल कांच का स्लैब रखा गया है, जो अक्षर सबसे कम उठा हुआ दिखाई देता है, वह है —
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नीला

Q31. ‘थार महोत्सव 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) जयपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Q32. राजस्थान के किस जिले में राजा मोरध्वज का शहर गढ़मोरा है, जिसमें राजस्थान सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक स्थलों के विकास कार्य और रख-रखाव के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है?
(A) करौली
(B) बूंदी
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Q33. राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया है?
(A) खमनौर
(B) करणपुर
(C) कोटरा
(D) खिमसर

Q34. राजस्थान के किस निकाय को आई.वी.सी. एक्सीलेंस अवार्ड, 2021 से अप्रैल 2022 में सम्मानित किया गया?
(A) राजस्थान आवासन मंडल
(B) राजरथान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
(C) राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
(D) राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम

Q35. राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला, 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) चितौड़गढ़
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर

Q36. गाजी खान वरना को लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उप-राष्ट्रपति श्री. एम. बकैया नायडू द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया, वह किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
(A) खड़ताल
(B) भपंग
(C) सितार
(D) सारंगी

Q37. राजस्थान पर्यटन विभाग ने किस संस्थान के सहयोग से ‘फोक सफर’ का आयोजन किया?
(A) आसियान
(B) शूनेस्को
(C) आई.एम
(D) यूनिसेफ

Q38. राजस्थान की प्रथम वर्चुअल कोर्ट का ई-उद्घाटन किसने किया?
(A) टीकाराम जूली
(B) अशोक गहलोत
(C) एस. एस. शिंदे
(D) वसुंधरा राजे

Q39. जून 2022 में जारी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) में राजस्थान का स्थान है –
(A) बाहरवां
(B) दसवां
(C) नौवां
(D) चौथा

Q40. अप्रैल 2022 में, DRDO ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना, का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
(A) ओसियान
(B) गजनेर
(C) कोलायत
(D) पोखरण


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!