RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. निम्नलिखित में से किस देवता ने राव जोधा को मंडोर विजित करने में सहायता प्रदान की?
(A) मल्लीनाथ जी
(B) मेहाजी मांगलिया
(C) रामदेव जी
(D) हड़बू जी

Q62. ‘मुकाम’ प्रसिद्ध है –
(A) रामस्नेहियों के लिए
(B) बिश्नोईयों के लिए
(C) कबीरपंथियों के लिए
(D) जसनाथियों के लिए

Q63. बूंदी में रानी जी की बावड़ी किसके द्वारा बनवाई गई थी?
(A) रानी कर्णावती
(B) हाड़ी रानी
(C) रानी नाथावती
(D) रानी पद्मिनी

Q64. मगरमण्डी माता मंदिर कहाँ पर अवस्थित है?
(A) आउवा
(B) निमाज
(C) गोठ मांगलोद
(D) किराडू

Q65. ‘काला और बाला’ का देवता किसे कहा जाता है? ।
(A) पाबू जी
(B) कल्ला जी
(C) बिग्गाजी
(D) तेजाजी .

Q66. जालौर के चौहान वंश के संस्थापक थे –

(A) कान्हड़देव चौहान
(B) वीरमदेव चौहान
(C) कीर्तिपाल चौहान
(D) वत्सराज चौहान

Q67. तिमानिया आभूषण स्त्रियां शरीर के किस भाग में पहनती हैं?
(A) टकना
(B) गला
(C) हाथ
(D) कान

Q68. सूची-I को सूची के साथ सुमेलित करें और सही उत्तर का चयन करें –
सूची-I सूची-II
(वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) (जिला)
(a) जोडवीड गढ़वाला (1) झुंझुनू
(b) गुडा विश्नोईयां (2) नागौर
(c) गोगेलाव (3) जोधपुर
(d) बीड़ (4) बीकानेर
(A) a-4, b-3, 6-2, d-1
(B) a-1, b-3, 6-4,d-2
(C) a-4, b-3, c-1, d-2
(D) a-1, b-2, 6-3, d-4

Q69. निम्नलिखित में से कौनसी बोली राजस्थान की बोली नहीं मानी जाती?
(A) गालवी
(B) मेवाती
(C) अहीरवाटी
(D) बुंदेली

Q70. राजस्थान की एकमात्र देवी जिनकी खण्डित मूर्ति की पूजा की जाती है –
(A) चामुण्डा माता
(B) शीतला माता
(C) शिला माता
(D) नागणेची माता

Q71. पवनानुवर्ती बालुका स्तूप राजस्थान के किस जिलों में मिलते हैं?
(A) चूरू में
(B) बीकानेर में
(C) जैसलमेर में
(D) गंगानगर में

Q72. संत दादू के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा । कथन सत्य नहीं है?
(A) वे गुजरात के एक कवि संत थे।
(B) दादू. संप्रदाय के सत्संग स्थल “अलख दरीबा” कहलाते हैं।
(C) इनके संदेश “अणभैवाणी” में संग्रहित हैं।
(D) इन्हें “राजस्थान का कबीर” भी कहा जाता है।

Q73. राजस्थान मानवाधिकार आयोग कब अस्तित्व में आया?
(A) 26 जनवरी, 1995
(B) 2 अक्टूबर, 1990
(C) 10 दिसंबर, 1998
(D) 18 जनवरी, 1999

Q74. वाकल, मेश्वा तथा हथमति किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) साबरमती
(B) सोम
(C) जाखम
(D) पश्चिमी बनास

Q75. 25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में विलय की गई रियासतं थी –
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) प्रतापगढ़

Q76. निम्नलिखित में से कौनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उगाई नहीं जाती है ?
(A) सरसों
(B) तिल
(C) मूंगफली
(D) सोयाबीन

Q77. राजस्थान राज्य के विधानमंडल में शामिल हैं –
(A) राज्यपाल और विधान सभा
(B) राज्यपाल, विधान सभा और विधान परिषद्
(C) केवल विधान सभा
(D) विधान सभा और विधान परिषद

Q78. निम्नलिखित में से कौन सा (महल-स्थान) युग्म असंगत है?
(A) पुष्पक महल – सवाई माधोपुर
(B) जूना महल – डूंगरपुर
(C) अभेड़ा महल – अलवर
(D) अवली मीणी का महल – कोटा

Q79. ‘वागड़ की मीरा’ के रूप में कौन प्रसिद्ध हैं?
(A) पुष्पा बाई
(B) गवरी वाई
(C) काली बाई
(D) करमा वाई

Q80. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद संभाला है?
(A) डॉ. सी. पी. जोशी
(B) राम किशोर व्यास
(C) समर्थलाल मीणा
(D) पूनम चंद विश्नोई


Floating Telegram Button WhatsApp Icon