Rajasthan Forest Guard Official Answer Key 2022  |RSMSSB Forest Guard Official Answer Key 13 Nov 2022 Shift 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Forest Guard 13 November Question Paper 2022 – RSMSSB Forest Guard 13 November Question Paper 2022, राजस्थान फारेस्ट गार्ड 13 नवंबर क्वेश्चन पेपर 2022 पीडीऍफ़ फाइल (1st & 2nd Shift), 13 November Forest Guard Question Paper 2022.
राजस्थान वनरक्षक की परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 12 और 13 नवंबर को रखा है। जिस की परीक्षा में राज्य के अधिक संख्या में उमीदवार शामिल हुए है। बहुत से उमीदवार राजस्थान फारेस्ट गार्ड 13 नवंबर की परीक्षा में शामिल हुए है। यह परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई है। जैसे ही परीक्षा पूरी होती है,तो उमीदवार Rajasthan Forest Guard 12 November Question Paper 2022 की ऑनलाइन तलाश करने में लगे हुए है। अभियर्थी को 13 नवंबर को होने वाली परीक्षा पेपर को शिफ्ट वाइज निचे दी हुई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Download RSMSSB Forest Exam Official Answer Key 2022. Rajasthan Forester & Forest Guard Exam Question Paper and Solutions on rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) conducted the written examination for the post of Forester on 06 November 2022. The exam for Forest Guard will be conducted on 12 and 13 November. The exam is conducted for 99 posts of the forester. The examination is conducted at hundreds of examination centres arranged by the board.


Recruitment OrganisationRSMSSB
Exam NameForest Guard
Rajasthan Forest Guard Exam Date12, 13 November 2022
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Pdf Download Click Here

RSMSSB Forest Guard Exam Official Answer Key 2022 | RSMSSB Forest Guard Official Answer Key 13 Nov 2022 Shift 2

RSMSSB Forest Guard Answer Key13 Nov 2022 Shift 2
RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 With Official ANSWER KEYClick Here
RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 ANSWER KEYClick Here
RSMSSB Forest Guard Exam 13 Nov 2022 Shift 1 With Official ANSWER KEYClick Here

Q1. यदि किसी समचतुर्भुज का एक विकर्ण उसकी भुजा के बराबर हो, तो समचतुर्भुज के विकर्णों का अनुपात है?
(a) √3:1
(b) 3:1
(c) 2:1
(d) √2:1

Q2. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है/हैं?
(i) 241
(ii) 337
(iii) 391
(iv) 571
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) (i), (ii) एवं (iv)
(c) (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)

Q3. कृष्ण और बलराम की आयु का अनुपात 3:4 है। चार साल पहले, यह अनुपात 5:7 था। कृष्ण और बलराम की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 15 वर्ष, 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष, 32 वर्ष
(c) 16 वर्ष, 20 वर्ष
(d) 32 वर्ष, 24 वर्ष

Q4. एक कार की कीमत एक बाइक की कीमत से 400% अधिक है। यदि कार की कीमत में 15% और बाइक की कीमत में 20% की वृद्धि होती है, तो 5 कारों और 10 बाइकों की लागत में कुल वृद्धि है?
(a) 17.5%
(b) 16 3/7 %
(c) 18.5%
(d) 18.25%

Q5. यदि x =7+4√3 और XY =1, तो (1/X2 + 1/Y2) का मान है?
(a) 194
(b) 57
(c) 85√3
(d) 7+4√3/7-4√3


Q6. दिए गए चित्र में, यदि L1||L2 हो, तो x,y, z के मान क्रमश: है ?

6

(a) 98°,98°,36°
(b) 98°,36°,98°
(c) 36°,98°,36°
(d) 36°,36°,98°

Q7. अभिनव सुबह 6 बजे मुंबई से निकलता है और 10 बजे बैंगलोर पहुंचता है। प्रवीण सुबह 8 बजे बैंगलोर से निकलता है। और 11:30 बजे मुंबई पहुंचता है। वे किस समय एक दूसरे को पार करते है?
(a) सुबह 10 बजे
(b) सुबह 8:32 बजे
(c) सुबह 8:56 बजे
(d) सुबह 9:20 बजे

Q8. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 152, 277 और 427 को भाग देने पर बराबर शेषफल प्राप्त हो?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 65

Q9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न question number 9 होगा। तो मूल भिन्न है?
(A) 16/9
(b) 8/9
(c) 4/3
(d) ⅓

Q10. यदि x2-ax+b=0 के मूल α, β हो और Vnnn, तो Vn+1 बराबर है?
(a) avn – bvn-1
(b) bvn – avn-1
(c) avn+ bvn-1
(d) bvn+ avn-1

Q11. दो संकेन्द्रित वृत्तों के व्यास 8 से.मी और 10 से.मी. है। उनके बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल है?
(a) πसे.मी.2
(b) 3π से.मी.2
(c) 6π से.मी.2
(d) 9π से.मी.2

Q12. तीन संख्याओं का योग 98 है। यदि पहली और दूसरी के बीच का अनुपात 2:3 हो और दूसरी और तीसरी के बीच 5:8 हो, तो दूसरी संख्या है?
(a) 30
(b) 20
(c) 58
(d) 48

Q13. यदि A, B के समय में 4/5 दिन लेता है और एक साथ कार्य करते हुए उन्हें पूरे कार्य को पूरा करने के लिए 20/3 दिनों की आवश्यकता होती है। B की दक्षता क्या है?
(a) 6 ⅔%
(b) 16%
(c) 5.55%
(d) 8 ⅓%

Q14. 8% प्रति वर्ष की दर से वर्षों में 850 रूपये के ऋण का भुगतान किस वार्षिक भुगतान से होगा?
(a) 120
(b) 100
(c) 80
(d) 78

Q15. एक थैले में एक रूपया, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है, जिनके मान का अनुपात 30:11:7 है तथा सिक्कों की कुल संख्या 480 है। पैसे वाले सिक्कों की संख्या है?
(a) 168
(b) 132
(c) 212
(d) 160

Q16. चंद्र सतह पर एक पर्यवेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखाई देगा?
(a) काला
(b) हल्का पीला
(c) नीला
(d) नारंगी

Q17. निम्नलिखित में से कौन एक विषमांगी मिश्रण है?
(a) विलयन
(b) निलंबन
(c) विलयन और निलंबन दोनों
(d) न तो विलयन और ना ही निलंबन

Q18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं समान हो सकती है।
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं भिन्न-भिन्न हो सकती है।
(c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होती है।

Q19. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए?
सूची-I सूची-II
(a) साबुन का फेन या झाग (i) पायस
(b) जल में गाद (i) फोम
(c) ओपल (दूधिया पत्थर) (iii) सॉल
(d) मेयोनीज (iv) जैल
कूट :
(a) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(b) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(c) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(d) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)

Q20. वसा के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(i) कोशिका झिल्ली के निर्माण के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(ii) वसा शरीर के भोजन से कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करते है।
(iii) क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(iv) शरीर वसा में उतनी तेजी से ऊर्जा नहीं छोड़ सकता जितना की कार्बोहाइड्रेट में ऊर्जा।
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) (i) और (iv)
(b) केवल (i)
(c) (ii) और (iv)
(d) (iii) और (iv)