Rajasthan Forest Guard Official Answer Key 2022  |RSMSSB Forest Guard Official Answer Key 13 Nov 2022 Shift 2

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. कुवलयमाला में कितनी देशी भाषाओं का उल्लेख है?
(A) 18
(B) 08
(C) 06
(D) 12

Q62. 1857 की क्रांति के दौरान डूंगरपुर का शासक कौन था, जिसने अंग्रेजों की सहायता की थी?
(A) फतेह सिंह
(B) जसवंत सिंह- II
(C) उदय सिंह – II
(D) विजय सिंह

Q63. लच्छीराम की पहचान किस क्षेत्र में रही?
(A) शेखावाटी ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) तुर्रा कलंगी ख्याल

Q64. जैन तीर्थ स्थल केसरिया जी राजस्थान के किस जिले में है?
(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर

Q65. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चन्द्र की राजधानी कौन सी थी?
(A) मण्डाना
(B) भीनमाल
(C) मेड़ता
(D) मण्डोर

Q66. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है?

(A) जिलाणी माता
(B) सुगाली माता
(C) लटियाल माता
(D) सच्चिया माता

Q67. ‘कामड़िया पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
(A) गोगाजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) रामदेवजी
(D) पाबूजी

Q68. 1857 की क्रांति के दौरान (देशी रियासत पॉलिटिकल एजेंट) का कौनसा युग्म, असंगत है?
(A) उदयपुर – सी. एल. शॉवर्स
(B) जयपुर – कर्नल ईडन
(C) बीकानेर – कैप्टन जे. डी. हॉल
(D) जोधपुर – मैक मेसन

Q69. राजस्थान में, …………. का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है।
(A) पुष्कर
(B) बारां
(C) बांसवाड़ा
(D) बूंदी

Q70. पुरिया नामक पात्र हिस्सा है –
(A) जस्मा ओडेन नृत्य नाटिका का
(B) गवरी नृत्य नाटिका का
(C) भवाई नृत्य का
(D) रम्मत लोक नाट्य का

Q71. राजस्थान में हाइड्रोलॉजी एण्ड वॉटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अवस्थित है –
(A) कोटा में
(B) गंगानगर में
(C) बीकानेर में
(D) जोधपुर में

Q72. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले जिले थे –
(A) सिरोही, बूंदी
(B) केवल जैसलमेर
(C) केवल प्रतापगढ़
(D) जैसलमेर, प्रतापगढ़

Q73. निम्नलिखित में से कौनसी नदी तोरावाटी बेसिन में में प्रवाहित होती है?
(A) काकनी
(B) कान्तली
(C) बाणगंगा
(D) गंभीरी

Q74. राजस्थान की 20वीं पशुगणना के अनुसार, सर्वाधिक पशुधन किस जिले में है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) नागौर

Q75. गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –
(A) कार्तिक शुक्ल पक्ष
(B) चैत्र कृष्ण पक्ष
(C) अश्विन शुक्ल पक्ष
(D) भादों कृष्ण पक्ष

Q76. निम्नलिखित में से कौन सा जल दुर्ग नहीं है?
(A) भटनेर दुर्ग
(B) गागरोन दुर्ग
(C) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(D) कोशवर्द्धन दुर्ग

Q77. निम्नलिखित में से कौन सा क्रम पर्वत चोटियों एवं उनकी ऊंचाईयों के अवरोही क्रम के अनुसार सही है?
(A) बाबई, बैराठ, नाग पहाड़ और भैरच
(B) नाग पहाड़, भैरच, बाबई और बैराठ
(C) भैरच, नाग पहाड़, बाबई और बैराठ
(D) बैराठ, नाग पहाड़, बाबई और भैरच

Q78. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) पश्चिमी रेतीला मैदान टेथिस महासागर का अवशेष है।
(B) अरावली सबसे पुरानी श्रृंखला है।
(C) दक्षिणी-पूर्वी पठार गोंडवाना भूमि का विस्तार है।
(D) सिंधु नदी द्वारा उत्तर-पूर्वी मैदान का निर्माण किया गया था।

Q79. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम के बारे में कौन सा गलत है –
(i) इसकी शुरुआत 1994-95 में आठ जिलों के 26 प्रखंडों में हुई थी।
(ii) आठ जिलों में भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ शामिल हैं।
(iii) यह 100% केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित कार्यक्रम है।
(iv) इसका उद्देश्य डकैत प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास लाना है।
कूट
(A) (ii), (iii)
(B) (ii), (iv)
(C) केवल (i)
(D) केवल (iii)

Q80. निम्नलिखित में से जिलों का कौन सा युग्म कत्था (बबूल कत्था) का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है?
(A) भरतपुर – अलवर
(B) उदयपुर – चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा – बारां
(D) चूरू – बीकानेर


Floating Telegram Button WhatsApp Icon