RSMSSB Forester Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | RSMSSB Forester Answer Key 2022

Q41 What is the main cause of degradation of soil fertility in North-Western Rajasthan?
(A) Water logging
(B) Wind erosion
(C) Gullies erosion
(D) Intensive agriculture
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मृदा उर्वरता में अवनयन का प्रमुख क्या कारण है?
(A) जल-भराव
(B) पवन अपरदन
(C) नाली अपरदन
(D) गहन कृषि

Q42. Who built the Saheliyon ki Bari in Udaipur?
(A) Maharana Raj Singh
(B) Maharana Fateh Singh
(C) Maharana Bhupal Singh
(D) Maharana Sangram Singh
उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा फतेहसिंह
(C) महाराणा भूपालसिंह
(D) महाराणा संग्रामसिंह

Q43 Which place of Rajasthan is famous for Tarkashi of Silver Jewellery?
(A) Jalore
(B) Khandela
(C) Nathdwara
(D) Pratapgarh
चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) खण्डेला
(C) नाथद्वारा
(D) प्रतापगढ़

Q44. The simple interest in 3 years and the compound interest in 2 years on a certain sum at the same rate are ₹ 1,200 and ₹ 832 respectively, then the rate of interest per annum is –
एक निश्चित धन पर समान दर से 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹ 1,200 तथा ₹ 832 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 4%

Q45 A two digit number gets reversed when ⅕ th of it is added to it. Find the 40% of that number.
एक दो अंकों वाली संख्या उलट जाती है जब उस संख्या का -वाँ भाग इसमें जोड़ा जाता है। उस संख्या का 40% भाग ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 32
(C) 34
(D) 18

Q46 Probability of an impossible event is equal to –
असंभव घटना की प्रायिकता बराबर है –
(A) ½
(B) 0
(C) ∞
(D) 1

Q47 In how many stages the integration of Rajasthan took place?
राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

Q48 ‘Mahi Sugandha’ is a variety of _ crop. (A) Wheat (B) Maize (C) Rice (D) Cotton ‘माही सुगंधा’ _ फसल की किस्म है।
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) कपास

Q49 Where the Gaibsagar lake is located?
(A) Ajmer
(B) Mount Abu
(C) Dungarpur
(D) Banswara
गैबसागर झील कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) माउंट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा

Q50 Virus free plants can be raised by :
(A) Bud culture
(B) Ovary culture
(C) None of these
(D) Meristem culture
विषाणु मुक्त पादप प्राप्त किये जाते हैं :
(A) कलिका संवर्धन से
(B) अण्डाशय संवर्धन से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विभज्योतक संवर्धन से

Q51 When did the British concluded a treaty with Sirohi State?
(A) 1818 A.D.
(B) 1822 A.D.
(C) 1823 A.D.
(D) 1817 A.D.
सिरोही राज्य के साथ अंग्रेजों ने संधि कव की थी?
(A) 1818 ई.
(B) 1822 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1817 ई.

Q52 A boat covers 30 km upstream and 44 km downstream in 10 hours. It again covers 40 km upstream and 55 km downstream in 13 hours. Speed of boat in still water will be –
(A) 5 km/hr
(B) 8 km/hr
(C) 10 km/hr
(D) 3 km/hr
एक नाव धारा के प्रतिकूल 30 किमी तथा धारा के अनुकूल 44 किमी 10 घंटे में जाती है। पुनः 13 घंटे में धारा के प्रतिकूल 40 किमी तथा धारा के अनुकूल 55 किमी जाती है। नाव की स्थिर पानी में चाल होगी –
(A) 5 किमी/घं.
(B) 8 किमी/घं.
(C) 10 किमी/घं.
(D) 3 किमी/घं.

Q53 According to the initial report of the O Geological Survey of India and Mines and Geology Department’s mineral exploration work _ mineral reserves have been found in Banswara and Rajsamand. (A) Manganese (B) Gopper (C) Gypsum (D) Potash जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व माइंस एवं जियोलोजी विभाग के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बांसवाड़ा व रजिसमंद में _ के विशाल भण्डार मिले हैं।
(A) मैंगनीज़
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) पोटाश

Q54 Who founded the ‘Chiteron ki Ovari’ in Rajmahal of Udaipur?
(A) Maharana Amarsingh
(B) Maharana Jagatsingh
(C) Maharana Jaisingh
(D) Maharana Udaisingh
उदयपुर के राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ की स्थापन किसने की?
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह
(C) महाराणा जयसिंह
(D) महाराणा उदयसिंह

Q55 Who among the following wrote the book ‘Bhartiya Prachin Lipimala’?
(A) Shyamaldas
(B) Gaurishankar Heerachand Ojha
(C) Chandradhar Sharma Guleri
(D) Dayaldas
निम्नलिखित में से किसने ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ नामक ग्रंथ की रचना की?
(A) श्यामलदास
(B) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) दयालदास
(D) दयालदास

Q56 Which of the following is not a non-contact force?
(A) Electrostatic force
(B) Gravitational force
(C) Friction force
(D) Magnetic force
निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) स्थिर वैद्युत बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) घर्षण बल
(D) चुम्बकीय बल

Q57 The most malleable metal is –
(A) Gold
(B) Silver
(C) Iron
(D) Aluminium
सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु है –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम

Q58 Where the session of All India Jat Mahasabha was held in 1925?
(A) Nagaur
(B) Bharatpur
(C) Pushkar
(D) Sikar
1925 में अखिल भारतीय जाट महासभा का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ?
(A) नागौर
(B) भरतपुर
(C) पुष्कर
(D) सीकर

Q59 Anaerobic bacteria which help in non symbiotic nitrogen fixation is –
(A) Azotobacter
(B) Azomonas
(C) Clostridium
(D) Chlorobium
अवायुवीय जीवाणु जो असहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मदद करते हैं, वह है –
(A) एजोटोबेक्टर
(B) एजोमोनास
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) क्लोरोबियम

Q60 What is Pomcha ?
(A) Style of dying
(B) Poem style
(C) Pottery style
(D) Drawing style
पोमचा क्या है ?
(A) रंगाई की शैली
(B) पद्य शैली
(C) बर्तन गढ़ने की शैली
(D) चित्रकला शैली


error: Content is protected !!