Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Forester Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | RSMSSB Forester Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61 Jhamar Kotara mines are known for –
(A) Gypsum
(B) Bauxite
(C) Mica
(D) Rock Phosphate
झामर कोटड़ा खानें __ के लिए जानी जाती हैं।
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) रॉक फास्फेट

Q62 _₹ per litre incentive will be provided, under Mukhya Mantri Dugdh Utpadak Sambal Yojana. ₹ प्रति लिटर की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में दी जाएगी।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Q63 Todgarh Raoli wildlife sanctuary is not located in _ district. (A) Rajsamand (B) Tonk (C) Pali (D) Ajmer टॉडगढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य _ जिले में स्थित नहीं है।
(A) राजसमंद
(B) टोंक
(C) पाली
(D) अजमेर

Q64 Who was appointed ‘Raj Pramukh’ of Greater Rajasthan?
(A) Maharaja Hanumant Singh
(B) Maharaja Laxman Singh
(C) Maharao Bhim Singh
(D) Maharaja Sawai Man Singh
बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था?
(A) महाराजा हनुमंतसिंह
(B) महाराजा लक्ष्मणसिंह
(C) महाराव भीमसिंह
(D) महाराजा सवाई मानसिंह

Q65 When was Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana launched in Rajasthan?
(A) January 30, 2021
(B) January 31, 2021
(C) May 2, 2021
(D) May 1, 2021
राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) जनवरी 30, 2021
(B) जनवरी 31, 2021
(C) मई 2, 2021
(D) मई 1, 2021

Q66 Who is considered as father of the Peasant Movement in Rajasthan?
(A) Vijay Singh Pathik
(B) Jhabar Mal Sharma
(C) Gokul Bhai Bhatt
(D) Komal Kothari
राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) झाबर मल शर्मा
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) कोमल कोठारी

Q67 The carboxylic functional group (-COOH) is present in which of the following compound?
(A) Aspirin
(B) Picric acid
(C) Barbituric acid
(D) Ascorbic acid
निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बोक्सिलिक क्रियात्मक समूह (-COOH) उपस्थित होता है?
(A) एस्पिरिन
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल

Q68 Who among the following rulers of Bikaner participated in the battle of Khanwa from the side of Rana Sanga?
(A) Rao Kalyanmal
(B) Maharaja Rai Singh
(C) Rao Loonkarn
(D) Rao Bika
निम्नलिखित बीकानेर के शासकों में से किसने खानवा के युद्ध में राणा सांगा की ओर से भाग लिया?
(A) राव कल्याणमल
(B) महाराजा रायसिंह
(C) राव लूणकर्ण
(D) राव बीका

Q69 In which region of Rajasthan Vagdi is spoken?
(A) Udaipur and Rajsamand
(B) Dungarpur and Banswara
(C) Jaipur and Sikar
(D) Jodhpur and Bikaner वागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) उदयपुर एवं राजसमंद
(B) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(C) जयपुर एवं सीकर
(D) जोधपुर एवं बीकानेर

Q70 Under the One District One Product (ODOP) programme which one of the following product has been identified from Jaipur?
(A) Silver Utensils
(B) Blue Pottery
(C) Dabu Print
(D) Gem and Jewellery
एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत जयपुर से निम्नलिखित में से किस उत्पाद को चिन्हित किया गया है?
(A) चाँदी के बर्तन
(B) ब्लू पॉटरी
(C) डावू प्रिन्ट
(D) रत्न और आभूषण

Q71 Which one of the following is incorrectly matched?
(A) Chambal Project – Rajasthan and Madhya Pradesh
(B) Mahi Bajaj Sagar Project – Rajasthan and Gujarat
(C) Indira Gandhi Canal Project – Rajasthan & Uttar Pradesh
(D) Bhakhra – Nangal Project – Rajasthan, Punjab and Haryana
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(B) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) भाखड़ा-नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा

Q72 Anup Singh of Bikaner was honoured by which title by Aurangzeb?
(A) Mahi Rakhab
(B) Mahi Sarav
(C) Mahi Jaha
(D) Mahi Maratav
बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) माही रखब
(B) माही सराव
(C) माही जहाँ
(D) माही मरातव

Q73 Who among the following made Karauli his capital?
(A) Arjunpal – II
(B) Narsinghpal
(C) Dharmpal – II
(D) Vijaypal – I
निम्नलिखित में से किसने करौली को अपनी राजधानी बनाया?
(A) अर्जुनपाल द्वितीय
(B) नरसिंहपाल
(C) धर्मपाल द्वितीय
(D) विजयपाल प्रथम

Q74 Who was the author of Rajaratnakar?
(A) Sadashiv
(B) Pt. Jiwadhar
(C) Raj Shekhar
(D) Ranchhod Bhatt
राजरत्नाकर का लेखक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) पं. जीवाधार
(C) राज शेखर
(D) रणछोड़ भट्ट

Q75 Magnetic field inside a long current carrying solenoid is –
(A) decreases on going towards its end.
(B) increases on going towards its end.
(C) same at all points.
(D) zero.
किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(A) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(C) सभी बिंदुओं पर समान होता है।
(D) शून्य होता है।

Q76 Malani hill is located in _ (A) Jalore-Pali (B) Jalore-Barmer (C) Pali-Jodhpur (D) Pali-Barmer मालाणी पहाड़ी में स्थित है।
(A) जालौर-पाली
(B) जालौर-बाड़मेर
(C) पाली-जोधपुर
(D) पाली-बाड़मेर

Q77 The ratio of the present ages of the son. mother. father and grandfather 2:77:8:12 respectively. The present average age of son and mother is 27 years. Weich will be the age of mother 7 years later?
(A) 41 years
(B) 48 years
(C) 49 years
(D) 40 years
बैटा, माता, पिता तथा दादा की वर्तमान अप का अनुमान क्रमश: 2:7:8:12 है। बेटे और माता को दर्तमान आयु का औसत 27 वर्ष है। 7 वर्ष बाद माता को अचु क्या होगी?
(A) 41 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 49 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Q78 “Tal Chhapar’ sanctuary is famous for . (A) Peacock (B) Bear (C) Black deer (D) Tiger ‘ताल छापर’ अभयारण्य _ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मोर
(B) भालू
(C) कृष्ण मृग
(D) बाध

Q79 Which fair of Rajasthan is called the Kumbh Cof Tribals ?
(A) Parbatsar fair
(B) Pushkar fair
(C) Beneshwar fair
(D) Ramdevji fair
राजस्थान का कौन सा भेला भाविवासियों का की कहलाता है?
(A) परबतसर मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) येणेश्वर मेला
(D) रामदेवजी मेला

Q80 ‘Dabok’ Airport is situated in _ district. (A) Rajsamand (B) Udaipur (C) Banswara (D) Dungarpur ‘डबोक’ हवाई अड्डा जिले में स्थित है।
(A) राजसमंद
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!