Q41 Which of the following Wildlife sanctuaries is famous for flying squirrels?
(A) Bassi
(B) Nahargarh
(C) Sitamata
(D) Sariska
निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन सा उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बस्सी
(B) नाहरगढ
(C) सीतामाता
(D) सरिस्का
Q42 Which one of the following is not one of the 4 pillars of ‘Zero Budget Natural Farming’?
(A) Jivamrita
(B) Bijamrit
(C) Acchadana
(D) Shuruat
निम्नलिखित में से कौन सा ‘शून्य बजट प्राकृतिक खेती’ के चार स्तम्भों में नहीं है?
(A) जीवामृत
(B) बीजामृत
(C) अच्छादाना
(D) शुरूआत
Q43 Saptkiran refers to –
(A) Poetry
(B) Military exercise
(C) Natural place
(D) Garment
सप्तकिरण से अभिप्राय है –
(A) पद्य कविता
(B) युद्ध अभ्यास
(C) प्राकृतिक स्थल
(D) परिधान
Q44. Who was appointed the Rajpramukh of Matsya Union?
(A) Maharaja of Karauli
(B) Maharaja of Dhaulpur
(C) Maharaja of Bharatpur
(D) Maharaja of Alwar
मत्स्यसंघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?
(A) करौली का महाराजा
(B) धौलपुर का महाराजा
(C) भरतपुर का महाराजा
(D) अलवर का महाराजा
Q45 If x2-11x+1=0, then the value of question number 45 is
यदि x2-11x+1=0, तो question number 45 का मान है –
(A) 119
(B) 121
(C) 123
(D) 9
Q46 The inscription of Manmori belongs to which area of Rajasthan?
(A) Mandore
(B) Mount Abu
(C) Chittor
(D) Pali
मानमोरी शिलालेख राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
(A) मण्डोर
(B). माऊँट आबू
(C) चित्तौड़
(D) पाली
Q47 How many Indian States share their border with Rajasthan State?
कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 12
Q48 What are Atapati, Amarshahi, Udehshahi and Shivshahi?
(A) Types of Head wean
(B) Types of Ornaments
(C) Species of Sheep
(D) Food items
अटपटी, अमरशाही, उदहशाही और शिवशाही क्या हैं ?
(A) पगड़ियों के प्रकार
(B) आभूषणों के प्रकार
(C) भेड़ों की प्रजातियाँ
(D) खाद्य पदार्थ
Q49 Loss of one X chromosome in females leads to –
(A) Down syndrome
(B) Turner syndrome
(C) Klinefelter syndrome
(D) Wilson syndrome
एक X गुणसूत्र की हानि से नारियों में होने वाला विकार _ है।
(A) डाउन सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) क्लाइनफैल्टर सिंड्रोम
(D) विल्सन सिंड्रोम
Q50 According to Koppen, Sriganganagar is located in which of the following climatic region?
कोपेन के अनुसार श्रीगंगानगर) जलवायु प्रदेश में स्थित है।
(A) Cwg
(B) Aw
(C) BShw
(D) BWhw
Q51. The ‘Central Institute of Arid Horticulture’ is situated at . (A) Bikaner (B) Barmer (C) Jodhpur (D) Jaisalmer ‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ _ में स्थित है।
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Q52 In August 2022, Chief Minister Ashok Gehlot requested Prime Minister Narendra Modi to award Mangarh Dham a ‘National Monument’ status. In which district is it situated?
(A) Banswara
(B) Dungarpur
(C) Sirohi
(D) Pali
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मानगढ धाम को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ का दर्जा देने का अनुरोध किया। यह किस जिले में स्थित है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) सिरोही
(D) पाली
Q53 Dr. Sudheer Bhandari is appointed as Vice-Chancellor of –
(A) Jai Narayan Vyas University
(B) Rajasthan University
(C) Rajasthan Technical University
(D) Rajasthan University of Health Science
डॉ. सुधीर भण्डारी को कुलपति नियुक्त किया गया है –
(A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का
(B) राजस्थान विश्वविद्यालय का
(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का
(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का
Q54 What percent of 12.5 is 50?
12.5 का कितना प्रतिशत 50 है?
(A) 25%
(B) 100%
(C) 200%
(D) 400%
Q55 The Bhartiya Lok Kala Mandal in Udaipur was founded by . (A) Devilal Samar (B) Komal Kothari (C) Karna Bhil (D) Janardan Rai Nagar उदयपुर में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना ने की थी।
(A) देवीलाल सामर
(B) कोमल कोठारी
(C) करना भील
(D) जनार्दनराय नागर
Q56. Ganjifa, Charbhar, Naar-Chhari are kinds of –
(A) Games
(B) Folk Theatre
(C) Musical Instruments
(D) Garments
गंजीफा, चारभर, नार-छरी किसके प्रकार हैं ?
(A) खेल
(B) लोक नाट्य
(C) वाद्य यंत्र
(D) परिधान
Q57 Which of the following persons is credited with the integration of Mount Abu with Rajasthan?
(A) Kunwar Singh
(B) Hiralal Shastri
(C) Gokulbhai Bhatt
(D) Bhim Singh
निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को माउंट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है ?
(A) कुंवर सिंह
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) भीम सिंह
Q58 Identify the vector quantity :
(A) Pressure
(B) Momentum
(C) Distance
(D) Temperature
सदिश राशि पहचानिए :
(A) दाब
(B) संवेग
(C) दूरी
(D) ताप
Q59 Who is also called ‘Meera of Vagad’?
(A) Karma Bai
(B) Gavari Bai
(C) Kali Bai
(D) Lichhma Bai
किसे ‘वागड़ की मीरा’ भी कहा जाता है ?
(A) कर्माबाई
(B) गवरीबाई
(C) कालीबाई
(D) लिछमाबाई
Q60 Shri Lal Joshi is associated with –
(A) Phad
(B) Rammat
(C) Khyal
(D) Nautanki
श्रीलाल जोशी का संबंध किससे है ?
(A) फड़
(B) रम्मत
(C) ख्याल
(D) नौटंकी