Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Librarian Answer Key 2022. Rajasthan Librarian Grade-III Exam Paper Solution set wise Set-A, Set-B, Set-C & Set-D. Librarian Answer Sheet 2022. RSMSSB Librarian Answer Key 2022. Download RSMSSB Pustkalyaadhysh Answer Sheet, Question Paper Solution in PDF. – Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board is going to release the answer key for the Librarian Grade-III Exam online soon on the official website.

Name of OrganizationRSMSSB
RSMSSB Full-FormRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board
Answer KeyRSMSSB Librarian Answer Key 2022
Exam Conducting BodyRSMSSB
Post NameLibrarian
Total Vacancy460
Application Start Day26th May 2022
Last Date to Apply24th June 2022
Exam Date11th September 2022 (Paper I & Paper II)
Mode of ExamOnline

RSMSSB Librarian Answer Key 2022, Rajasthan Librarian Answer Key 2022, RSMSSB Librarian Question Paper With Answer Key, Rajasthan librarian grade 3 question paper, librarian exam questions and answers pdf in Hindi, librarian question paper with answer, Rajasthan librarian previous year question paper, librarian 3rd-grade paper, rpsc librarian grade 3, librarian model question paper, library answer key , Rajasthan librarian answer key,Librarian Answer Key

RSMSSB Librarian Answer Key 2022
RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022 2

Rajasthan Librarian Answer Key 2022 | RSMSSB Librarian Answer Key

Q1. जहाँगीर ने ‘दल खम्बन’ या सेना के नियंत्रक की उपाधि दी थी
(A) गज सिंह
(B) मलिक अंबर
(C) मनोहर दास
(D) सूर सिंह

Q2. भारतीय सीमा पर पूर्व से पश्चिम का और स्थित निम्नलिखित दरों को व्यवस्थित करें
(A) दीफ, जेलेप ला, नीति, रोहतांग ला
(B) जेलेप ला, नीति, दीपू, रोहतांग ला
(C) रोहतांग ला, जेलेप ला, दीपू, नीति
(D) जेलेप ला, रोहतांग ला दीफ, नीति

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा जैन त्यौहार नहीं है?
(A) महावीर जयंती
(B) दशलक्षण पर्व
(C) बड़ी सातम
(D) सुगंध दशमी पर्व

Q4. प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगीत ‘पाथल और पीथल के रचयिता हैं
(A) सत्यप्रकाश जोशी
(B) चन्द्रप्रकाश देवल
(C) विजयदान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया

Q5. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा (प्रसिद्ध संगीतकार – विशेषज्ञता) सही सुमेलित नहीं है?
(A) सुल्तान खां – कमायचा
(B) जिया फरीदुदीन डागर – ध्रुपद
(C) चतुर लाल – तबला
(D) विश्वमोहन भट्ट – मोहन वीणा

Q6. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए कितने रुपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) 15 करोड़ 50 लाख रुपये
(B) 11 करोड़ 70 लाख रुपये
(C) 18 करोड़ 20 लाख रुपये
(D) 16 करोड़ 50 लाख रुपये

Q7. निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षित क्षेत्र झुंझुनू जिले में स्थित नहीं है ?
(A) खेतड़ी बंसियाल
(B) मनसा माता
(C) गोगेलाव
(D) बीड

Q8. पन्ना धाय ने अपने ही बेटे के जीवन का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचाई ?
(A) जोधा सिंह
(B) पृथ्वी सिंह
(C) उदय सिंह
(D) अजीत सिंह

Q9. ‘मोती भारत’ किस जिले में पारंपरिक कढ़ाई का नाम है?
(A) पाली
(B) जालौर
(C) सीकर
(D) बूंदी

Q10. निम्नलिखित का मिलान कीजिए सूची-I (सिंचाई परियोजना)
(a) ताकली
(b) पीपलाड़
(c) ल्हासी
(d) सुकली
सूची ॥ ( जिला)
(i) झालावाड़
(ii) कोटा
(iii) बारां
(iv) सिरोही
कूट –
(A) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(B) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(C) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii

Q11. ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के किस जिले को दूसरा स्थान मिला है?
(A) धौलपुर
(B) अजमेर
(C) करौली
(D) जयपुर

Q12. जुलाई 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने की मंजूरी दी थी?
(A) 7
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Q13. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय रूप से ‘वन की आशा कहा जाता है?
(A) बनास
(B) सोम
(C) माही
(D) मेंथा

Q14. निम्नलिखित में से कौनसा बनास संस्कृति का स्थल नहीं है?
(A) तिलवाड़ा
(B) ओझियाना
(C) गिलुण्ड
(D) बालाथल

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) टावर ऑफ साइलेंस – (महाराष्ट्र )
(B) मन मंदिर पैलेस ग्वालियर किला (म.प्र.)
(C) आनंद भवन – तमिलनाडु
(D) पाली ताना – भावनगर (गुजरात)

Q16. “गुब्बारा “, “नुसरत”, “नागपली”, “गजक” नाम हैं –
(A) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
(B) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
(C) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
(D) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम

Q17. गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार हैं?
(A) तमाशा
(B) रम्मत
(C) नौटंकी
(D) स्वांग

Q18. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना क्या है?
(A) विवाह
(B) नाता
(C) तलाक
(D) जिमान

Q19. ‘मेवाड़ पुकार’ क्या था / थी?
(A) मासिक पत्रिका
(B) साप्ताहिक समाचारपत्र
(C) शौर्य गाथा
(D) इक्कीस सूत्रीय मांग पत्र

Q20. डेनमार्क जलसंधि किन दो महासागरों के मध्य स्थित है?
(A) उत्तरी अटलांटिक- दक्षिणी अटलांटिक
(B) प्रशांत – अटलांटिक
(C) हिन्द – दक्षिणी अटलांटिक
(D) आर्कटिक – अटलांटिक


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!