RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. नारायणी माता (अलवर) का मेला किस तिथि को आयोजित होता है?
(A) चैत्र शुक्ल – 13
(B) बैशाख शुक्ल – 11
(C) अश्विन शुक्ल – 14
(D) कार्तिक शुक्ल – 4

Q62. राज्य की पहली ऐसी ग्राम पंचायत कौन सी बनी है जहां बिजली के तारों की अंडरग्राउंड लाइनें बिछाई गई हैं?
(A) फलौदी, जोधपुर
(B) मांडल, भीलवाड़ा
(C) भागसर, बीकानेर
(D) रतनपुरा, हनुमानगढ़

Q63. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट – 2022 का आयोजन स्थल है
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

Q64. बच्छावतों, रामपुरिया, गुलेच्छा, सेठिया की हवेलियाँ राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?
(A) सीकर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Q65. लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र स्थान “बंसी दुगरी” कहाँ स्थित है ?
(A) नागौर
(B) बूंदी
(C) अजमेर
(D) जैसलमेर

Q66. कौनसा राजधानी शहर डेन्यूब नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) रोम
(B) विएना
(C) बेलग्रेड
(D) बुडापेस्ट

Q67. भारत में गोल क्रांति संबंधित थी
(A) आलू से
(B) प्याज़ से
(C) तिलहन से
(D) टमाटर से

Q68. प्रसिद्ध पेंटिंग “गीत गोविंद” किस शैली से संबंधित है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) कोटा शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली

Q69. थॉर्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय जलवायु का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) DA’w
(B) EA’d
(C) DB’W
(D) CA’w

Q70. राजस्थान में 33 करोड़ देवी / देवताओं की साल’ कहाँ स्थित है?
(A) खेड़
(B) मण्डोर
(C) आभानेरी
(D) नाडोल

Q71. सूची – को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे
दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए
सूची – 1 (संधि)
(a) वर्साय की संधि
(b) पेरिस की संधि
(c) ट्राईनॉन की संधि
(d) लोकानों की संधि
सूची – ॥ (वर्ष)
(i) 1920
(ii) 1919
(iii) 1925
(iv) 1783
कूट –
(A) (a) – (i), (b) (ii), (c) – (iii), (d) – (iv)
(B) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (iii)

(C) (a ) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (ii)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)

Q72. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए “हाथी गाँव” कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) कुंडा गाँव (कूकस)
(B) सांगानेर
(C) रामगढ़
(D) नाहरगढ़

Q73. सूची – A को सूची-B के साथ मिलाएं एवं निम्न दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें – सूची
सूची -A
(i) खजुराहो ( सोमेश्वर मंदिर )
(ii) हर्षद माता का मंदिर
(iii) जूना पत्रसर मंदिर
(iv) पारा नगर मंदिर
(v) श्रृंगार चंवारी मंदिर
सूची – B
(1) किराडु
(2) आभानेरी
(3) बाड़मेर
(4) अलंवर
(5) चित्तौड़गढ़
कूट
(A) (1)-5, (11)-4, (III)-3, (IV)-2, (V)-1
(B) (I)-3, (II)-1, (III)-2, (IV)-4, (V)-5
(C) (1)-2, (11)-3, (III)-4, (IV)-5, (V)-1
(D) (I)-1, (11)-2, (III)-3, (IV)-4, (V)-5

Q74. ‘मामादेव कुण्ड’ किस किले में अवस्थित है?
(A) कुम्भलगढ़
(B) मेहरानगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) गागरोन

Q75. अब राजस्थान में राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क आई.पी.डी. और ओ.पी.डी. उपचार योजना का नाम होगा
(A) मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना
(B) मुख्यमंत्री आयुष प्रथम योजना
(C) मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी योजना
(D) मुख्यमंत्री निःशुल्क जन औषधि योजना

Q76. मकर रेखा नहीं गुजरती है? –
(A) चिली, अर्जेंटीना, पराग्वे से
(B) ब्राज़ील, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका से
(C) ऑस्ट्रेलिया, फिजी, टोंगा से
(D) युगांडा, केन्या, सोमालिया से

Q77. मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्य है?
(A) बाड़मेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(B) जैसलमेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(C) बीकानेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(D) बाजरे की किस्में

Q78. राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से किन वाटिकाओं का निर्माण कार्य 1 जुलाई से आरंभ किया था?
(A) ट्राईबल वाटिका
(B) वन गमन वाटिका
(C) अशोक वाटिका
(D) लव-कुश वाटिका

Q79. चंपाकली महिलाओं के शरीर के किस भाग को सुशोभित करती है?
(A) कमर को
(B) गले को
(C) कानों को
(D) बाजुओं को

Q80. निम्नलिखित को मिलाएं –
सूची – I (मृदा – राजस्थान)
(a) लाल रेतीली मिट्टी
(b) पीली भूरी रेतीली मिट्टी
(c) लवणीय मिट्टी
(d) भूरी रेतीली मिट्टी
सूची – II (जिले)
(1) पाली, सिरोही, सीकर, झुंझुनू
(2) नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर
(3) नागौर, पाली
(4) नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, चूरू और झुंझुनू
कूट –
(A a – 4, b – 3, c – 2, d – 1
(B) a-1, b-2, c-3, d-4
(C) a-3, b-4, c-1, d-2
(D) a-4, b-3, c-1, d-2


1 thought on “RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon