Q21. सूची -1 तथा सूची ॥ का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 (उद्योग
(1 ) चीनी
(2) सीमेण्ट
(3) उर्वरक
(4) टायर एवं ट्यूब
सूची-I (अवस्थिति)
i. कांकरोली
ii भोपाल सागर
iii. गडेपन
(iv) मोडक
कूट –
(A) (1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)
(B) ( 1 ) – (i), (2) − (iii), (3) – (ii), (4) – (iv)
(C) (1)- (i), (2) − (i), (3) − (iii), ( 4 ) – (iv)
(D) (1) – (ii), (2) – (iv), (3) – (iii), (4) – (i)
Q22. सूची -1 को सूची – ॥ के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए सूची -1 ( बंदरगाह)
(a) कामराजार
(b) कोलकाता और हल्दिया
(c) मोरमुगाओ
सूची – ॥ । ( नदी / जलडमरूमध्य / महासागर)
(i) बंगाल की खाड़ी
(ii) अरब सागर
(iii) हुगली नदी
कूट –
(A) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii),
(B) ( a ) – (iii), (b) − (ii), (c) – (i),
(C) (a)- (iii), (b) − (i), (c) − (ii),
(D) (a) – (i), (b) – (ii), (c) – (iii),
Q23. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) प्रेयरी यू.एस.ए.
(B) स्टेपीज़ रूस –
(C) पंपास – न्यूजीलैंड
(D) वेल्ड दक्षिण अफ्रीका –
Q24. राजस्थान के किन जिलों में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है?
(A) कोटा-बूंदी – झालावाड़
(B) चूरू-झुंझुनू-सीकर
(C) टोंक – अजमेर – पाली
(D) उदयपुर – डूंगरपुर-बांसवाड़ा
Q25. फ्रांस और जर्मनी के मध्य सीमा कहलाती है –
(A) हिन्डनबर्ग रेखा
(B) मेनरहीम रेखा
(C) मैगीनॉट रेखा
(D) डूरण्ड रेखा
Q26. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘थर्मोस्फीयर’ के बारे में सही नहीं है?
(A) इस परत में तापमान में वृद्धि गैस अणुओं द्वारा सूर्य के एक्स-रे और यू.वी.- विकिरण के अवशोषण के कारण होती है।
(B) यह लंबी दूरी के संचार में मदद करता है।
(C) थर्मोस्फीयर मेसोस्फीयर के नीचे स्थित है।
(D) इसे आयनमंडल के नाम से भी जाना जाता है।
Q27. राजस्थान को एनीमिया मुक्त करने के लिए हर सप्ताह का कौनसा दिन शक्ति दिवस’ के रूप में आयोजित किया जायेगा?
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
Q28. ‘सांचौरी’ नस्ल के मवेशी पाए जाते हैं –
(A) पाली, कोटा में
(B) जालौर, सिरोही में
(C) बारां, प्रतापगढ़ में
(D) झालावाड़, बांसवाड़ा में
Q29. ‘नाथरा की पाल’ और ‘थूर हुण्डेर’ स्थान किस खनिज से संबंधित हैं?
(A) टंगस्टन
(B) कॉपर
(C) लौह अयस्क
(D) मैंगनीज
Q30. ‘द इकोनॉमिक बुलेटिन’ किस विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका है?
(A) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय
(B) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
(D) राजस्थान विश्वविद्यालय
Q31. निम्नलिखित को मिलाएं
संस्थान
(i) राजस्थान कला विद्यालय
(ii) राजस्थान ललित कला अकादमी
(iii) जवाहर कला केंद्र
(iv) रवींद्र मंच
स्थापना वर्ष
(1) 1963
(2) 1957
(3) 1993
(4) 1888
कूट –
(A) (I)-4, (11)-2, (III)-3, (IV)-1
(B) (I)-4, (II)-3, (III)-1, (IV)-2
(C) (I)-4, (II)-3, (III)-2, (IV)-1
(D) (I)-3, (II)-4, (III)-1, (IV)-2
Q32. राजस्थान के पं. शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं?
(A) शहनाई
(B) संतूर
(C) सरोद
(D) सारंगी
Q33. ‘चंदूजी का गढ़ा और बोडीगामा स्थान किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) तीर बनाने के लिए
(B) जाजम प्रिंटिंग के लिए
(C) कुंदन कला के लिए
(D) तामचीनी के लिए
Q34. राजस्थान में पैरा खेल अकादमी की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी?
(A) जोधपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Q35. निम्नलिखित में से कौन सा रोमन पूज्य देवता / देवी सही नहीं है?
(A) नेपच्यून – उनके संदेश ले गया –
(B) जूनों ने उनकी महिलाओं की रक्षा की –
(C) बृहस्पति – ने फसलों के लिए वर्षा भेजी
(D) मंगल ने युद्ध में उनकी मदद की
Q36. सालर के जंगल पाए जाते हैं
(A) कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों में
(B) अलवर, उदयपुर, सिरोही और अजमेर जिलों में
(C) भरतपुर, दौसा, सीकर और नागौर जिलों में
(D) टोंक, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिलों में
Q37. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र और स्थापना का स्थान सही नहीं है?
(A) प्रभात जयपुर
(B) सर्वोदय वाहक – बांसवाड़ा
(C) जयभूमि – जोधपुर
(D) देश हितैषी – अजमेर
Q38. निम्न युद्धों को कालक्रमानुसार नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सुमेलित कीजिए
सूची -1 (युद्ध)
(1) तराइन का प्रथम युद्ध
(2) सारंगपुर का युद्ध
( 3 ) खातोली का युद्ध
(4) सुमेल का युद्ध सूची – ॥ (वर्ष)
(a) 1544
(b) 1517
(c) 1437
(d) 1191
कूट
(A) 1-(b), 2-(c), 3-(d), 4-(a)
(B) 1-(d), 2-(c), 3-(b), 4-(a)
(C) 1-(a), 2-(d), 3-(b), 4-(c)
(D) 1- (a), 2-(b), 3- (c), 4- (d)
Q39. ताराभाँति के टीले पाये जाते हैं –
(A) पोखरण – लूणकरणसर
(B) बालोतरा – फलोदी
(C) मोहनगढ़ – सूरतगढ़
(D) गंगानगर – हनुमानगढ़
Q40. निम्नलिखित में से कौनसा भौतिक लक्षण “राजस्थान बांगर ” में सम्मिलित नहीं है?
(A) छप्पन का मैदान
(B) नमकीन झीले
(C) गोडवार प्रदेश
(D) आन्तरिक प्रवाह का मैदान
Sir ji second shipt ka b daliye