RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी भूमध्य सागर में स्थित नहीं है?
(A) कोह-ए-सुल्तान
(B) स्ट्रोम्बोली
(C) विसुवियस
(D) एटना

Q42. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में स्थित है
(B) केन्द्रीय पशु प्रजनन केन्द्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है
(C) केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र चूरू में स्थित है
(D) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र बारां में स्थित है

Q43. “भरतपुर बर्ड पैराडाइज़ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) कैलाश सांखला
(B) डॉ. के. एल. राठौर
(C) मार्टिन इवांस
(D) एम. डी. चतुर्वेदी

Q44. जून 2022 में राजस्थान में ‘ड्रोन एक्सपो 2022’ का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Q45. डग – गंगाधर उच्च भूमियां हिस्सा है –
(A) हाड़ौती पठार का
(B) थार मरुस्थल का
(C) पूर्वी मैदान का
(D) अरावली श्रृंखला का

Q46. निम्नलिखित में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है ?
(A) चंबल
(B) बनास
(C) घग्गर
(D) गोमती

Q47. राजस्थान मरूधरा बैंक को किस संस्थान के सहयोग से 4 मोबाइल एटीएम चैन उपलब्ध करवाई गई हैं?
(A) राजसिको
(B) सेवी
(C) नाबार्ड
(D) पंजाब नेशनल बैंक

Q48. राजस्थान राज्य में प्रचलित ‘सागड़ी प्रथा क्या है?
(A) शादी की परंपरा
(B) एक विशेष प्रकार का कर
(C) बंधुआ मजदूरी प्रणाली
(D) राजस्व संग्रह का प्रकार

Q49. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से संबंधित है?
(A) नील
(B) जैम्बेजी
(C) अमेज़न
(D) जायरे

Q50. लोक नाट्य की कला को बढ़ावा देने के लिए, किस थिएटर की स्थापना की गई ?
(A) राज मंदिर थियेटर, सवाई जय सिंह द्वारा
(B) मदरसा – ए – हुनारी, महाराजा राम सिंह द्वितीय द्वारा
(C) पोलो विक्ट्री थियेटर, सवाई जय सिंह द्वारा
(D) रामप्रकाश रंगमंच, महाराजा राम सिंह द्वितीयद्वारा

Q51. निम्नलिखित में से कौन सा (पर्वत अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) एण्डीज़- दक्षिण अमेरिका
(B) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज- अण्टार्कटिका
(C) रॉकीज़ उत्तरी अमेरिका
(D) एटलस – उत्तरी अफ्रीका

Q52. पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप 2022 में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) अवनि लेखरा
(B) कृष्णा नागर
(C) मरियप्पन थंगावेलु
(D) भाविना पटेल

Q53. मई 2022 में तीन दिवसीय ‘शिखर पर्व का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया?
(A) कुंभलगढ़
(B) बीकानेर
(C) माउंट आबू
(D) रणखार, जालौर

Q54. कौन सा एक प्रकार का पहाड़ी किला नहीं है?
(A) मेहरानगढ़ किला
(B) तारागढ़ किला
(C) जालौर का किला
(D) भैंसरोड़गढ़ किला

Q55. निम्नलिखित में से कौनसा (संरक्षित क्षेत्र-जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) शाकम्भरी – सीकर, झुंझुनू
(B) रोटू – झुंझुनू
(C) उम्मेदगंज पक्षी विहार- कोटा
(D) गुढ़ा विश्नोइयान – जोधपुर

Q56. परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम (माडा) कार्यक्रम शुरू किया गया था
(A) 1974-75
(B) 1981-82
(C) 1978-79
(D) 1968-69

Q57. लाल लकड़ी और ताड़ के पेड़ किस प्रकार के जंगल – में पाए जाते हैं?
(A) टैगा वन
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन
(C) टुंड्रा वन
(D) उष्णकटिबंधीय अर्ध पर्णपाती वन

Q58. हाल ही में (अप्रैल 2022 ) राजस्थान का 16वां कंज़र्वेशन रिज़र्व कौन सा बना है?
(A) रोटू नागौर
(B) शाकम्भरी, सीकर
(C) मनसा माता, झुंझुनू
(D) रणखार, जालौर

Q59. निम्नलिखित में से कौनसा (पर्वतीय चोटी – ऊँचाई (मीटर)) सुमेलित नहीं है?
(A) जरगा -1431
(B) अचलगढ़ – 1280
(C) रघुनाथगढ़ 1055
(D) सेर- 1597

Q60. गैटोर स्थित कछवाहा शासकों की छतरियाँ किस किले की तलहटी में मिलती हैं?
(A) आमेर
(B) विजयगढ़
(C) जयगढ़
(D) नाहरगढ़


1 thought on “RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon