RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. निम्न में से कौन सा संवेग निवृत्ति मूल प्रवृत्ति से संबंधित है ?
(A) कामुकता
(B) क्रोध
(C) डर
(D) घृणा

Q82. निम्नलिखित में से कौन सी अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की विशेषता नहीं है?
(A) समायोजन की योग्यता
(B) व्यक्तिगत असुरक्षा
(C) आत्मविश्वास
(D) संवेगात्मक परिपक्वता

Q83. किस पहलू के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने की विधियाँ आती है?
(A) सकारात्मक
(B) सृजनात्मक
(C) निरोधात्मक
(D) संरक्षणात्मक

Q84. निम्न में से वृद्धि के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) वृद्धि जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया नहीं है।
(B) वृद्धि केवल शारीरिक परिवर्तन प्रकट करती है।
(C) वृद्धि में गुणात्मक व परिमाणात्मक पक्षों की अभिव्यक्ति होती है।
(D) वृद्धि विकास का एक चरण है।

Q85. मिनेसोटा परीक्षण सम्बन्धित है
(A) बुद्धि से
(B) सर्जनात्मकता से
(C) रुचि से
(D) व्यक्तित्व से

Q86. रुचि है –
(A) ज्ञानात्मक
(B) क्रियात्मक
(C) भावनात्मक
(D) उपर्युक्त सभी

Q87. ‘एक वृत्त बनाकर बालकों को उस वृत्त की सहायता से कोई चित्र बनाने के लिए कहना’, यह समस्या सम्बन्धित है –
(A) अभिसारी चिन्तन
(B) अपसारी चिन्तन
(C) क्रान्तिक चिन्तन
(D) सम्प्रत्ययात्मक चिन्तन

Q88. सर्जनात्मकता के लिए मस्तिष्क विप्लवन विधि का आविष्कार किसने किया?
(A) गार्डन
(B) मेयर्स
(C) टॉरेन्स
(D) ऑसबर्न

Q89. एक बुद्धि परीक्षण में, 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 12 वर्ष हो, तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी –
(A) 120
(B) 105
(C) 95
(D) 100

Q90. “सीखना आवश्यकता की पूर्ति के द्वारा होता है।” कथन दिया गया है
(A) हल
(B) थार्नडाइक
(C) रायबर्न
(D) डगलस

Q91. तनाव कम करने की प्रत्यक्ष विधि है – –
(A) प्रत्यावर्तन
(B) शोधन
(C) बाधा का विनाश
(D) पृथक्करण

Q92. “बालक का विकास शिर से प्रारम्भ होकर पैर की दिशा में होता है।” कहा गया यह कथन विकास के किस सिद्धांत से सम्बन्धित है ?
(A) निरन्तर विकास का सिद्धांत
(B) वैयक्तिक विभिन्नता का सिद्धांत
(C) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धांत
(D) विकास दिशा का सिद्धांत

Q93. निम्न में से किशोरावस्था का सर्वाधिक उपयुक्त सन्दर्भ
(A) आदर्श, सुसमायोजन, आत्मसम्मान
(B) निरीक्षण, विद्रोह की भावना, अनुकरण की आदत
(C) तार्किकता, अमूर्त चिन्तन व निर्णय लेना
(D) दार्शनिक, सुसमायोजन, सामाजिक सेवा भावना

Q94. मनोवृत्तियों के बारे में सत्य कथन है.
(A) मनोवृत्ति एक व्यक्ति के बारे में नहीं हो सकती
(B) मनोवृत्तियाँ व्यवहार से सम्बन्धित नहीं होती हैं
(C) मनोवृत्तियाँ सीमित होती हैं
(D) मनोवृत्तियाँ पक्ष या विपक्ष में होती हैं

Q95. सूची | को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1
(I) वुण्ट
(II) जॉन डीवी
(III) सिगमण्ड फ्रायड
(IV) बिने
सूची-I
(a) मनोविश्लेषण सिद्धांत
(b) प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला
(c) बुद्धि परीक्षण
(d) प्रकार्यवाद
कूट –
(A) (I)-a, (II) -b, (III)-c, (IV)-d
(B) (I)-b, (II)-d, (III)-a, (IV)-c
(C) (I)-c, (II)-b, (III)-a, (IV)-d
(D) (I)-d, (II)-b, (III) -a, (IV)-c

Q96. स्पीयरमैन के द्विकारक सिद्धांत में तीसरा तत्व कौन सा है?
(A) प्रतिष्ठा कारक
(B) स्व कारक
(C) व्यक्ति कारक
(D) सामान्य कारक

Q97. अभिप्रेरणा का प्रेरणा न्यूनक सिद्धांत (द ड्राइव रिडक्शन थ्योरी दी गई
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) बिने द्वारा
(C) जॉन डीवी द्वारा
(D) हल द्वारा

Q98. किस प्रक्रिया द्वारा विचार की हुई वस्तुओं को मन के समक्ष लाया जाता हैं?
(A) अवधान
(B) कुण्ठा
(C) क्रोध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q99. बालक के सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) अभिभावकों (माता-पिता) की शिक्षा
(B) वंशानुक्रम
(C) शिक्षक
(D) खेल

Q100. समायोजित व्यक्ति का लक्षण है.
(A) सन्तुलित
(B) असंतुष्ट
(C) दुखी
(D) शीघ्र क्रोधित होने वाला या क्रोधी

1 thought on “RSMSSB Librarian Answer Key 2022 | Rajasthan Librarian Answer Key 2022”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon