RSMSSB PTI Answer Key 2022 || 25 September Rajasthan PTI Answer Key 2022

Q.21 In our country, vast tracks of forests are cleared and a single plant species is cultivated. This practice promotes :
(A) bio-diversity in the area.
(B) monoculture in the area.
(C) growth of forests.
(D) preservation of natural ecosystem.
हमारे देश में, जंगलों के विशाल क्षेत्र को नष्ट कर एक ही पादप की प्रजातियों की खेती की जाती है । यह अभ्यास बढ़ाता है :
(A) उस क्षेत्र में जैव विविधता को
(B) उस क्षेत्र में एक ही प्रकार की वृक्षों की खेती को ।
(C) वनों के विकास को ।
(D) प्राकृतिक पारितंत्र के संरक्षण को ।

Q.22 In which programme UNO publishes ‘Human Development Index’ ?
UNO कौन से कार्यक्रम द्वारा ‘मानव विकास सूचकांक’ प्रकाशित करता है ?
(A) UNEP
(B) UNDP
(C) UNHRP
(D) UNDRR

Q.23 Which one of the following rights was described by Dr. Bhimrao Ambedkar as “the heart and soul ” of the Constitution ?
(A) Right to equality
(B) Right against exploitation
(C) Right to constitutional remedies
(D) Right to freedom of religion
डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में किसे संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ बताया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Q.24 Match the following :
(Rank of officials in secretariat) (Functions)
a. Joint secretary – 1. Programe implementation
b. Project officer – 2. Clerical functions
c. Section officer – 3. Overall
d. Assistant supervision – 4. Policy formulation
(A) 4 1 3 2
(B) 1 2 3 4
(C) 3 2 1 4
(D) 1 3 2 4

Q.25 Chinook is local wind of U.S.A.
(A) hot and wet
(B) hot and dry
(D) cold and dry
(C) cold and wet
चिनूक, यू. एस. ए. की
स्थानीय पवन है ।
(A) उष्ण व आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत व आर्द्र
(D) शीत व शुष्क

Q.26 In the Government of India Act, 1919 how many subjects were included in Central List? भारत सरकार अधिनियम, 1919 में कितने विषयों को केन्द्रीय सूची (संघ सूची) में सम्मिलित किया गया था ?
(A) 27
(B) 37
(C) 47
(D) 57

Q.27 What is the last stage of the motivational cycle?
(A) A driving state
(B) The reduction of the driving state and subjective satisfaction and relief when the goal is reached The attainment of a
(C) proper goal
(D) The instrumental behaviour
अभिप्रेरणा चक्र की अन्तिम अवस्था क्या है ?
(A) चालक अवस्था
(B) व्यक्तिनिष्ठ सन्तोष एवं राहत की प्राप्ति-
(C) उपयुक्त लक्ष्य को प्राप्त करना
(D) क्रियाप्रसूत व्यवहार

Q.28 According to Census 2011, literacy female in Rajasthan is – 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में महिला साक्षरता दर है
(A) 52.4%
(B) 53.2% ་
(C) 51.8%
(D) 52.1%

Q.29 Mahamaru style of temple architecture was patronised by
(A) Guhil
(B) Chauhan
(C) Pratihar
(D) Parmar
महामारु मंदिर निर्माण वास्तुशैली के संरक्षक थे
(A) गुहिल
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Q.30 Which of the following fort is also known as “Mayurdhwaj Gadh ” ?
(A) Meharangarh fort
(B) Sonargarh fort
(C) Gagron fort
(D) Ranthambore fort
निम्नलिखित में से किस दुर्ग को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है ?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग
(B) सोनारगढ़ दुर्ग
(C) गागरोन दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग

Q.31 Nathdwara school of paintings is famous for
(A) Sculpture
(B) Wall painting
(C) Phad
(D) Pichwai
नाथद्वारा चित्रकला शैली प्रसिद्ध है –
(A) मूर्तिकला के लिए
(B) भित्ति चित्रण के लिए
(C) फड के लिए
(D) पिछवाई के लिए

Q.32 From where was the Eki Movement started by Shri Motilal Tejawat?
(A) Udaipur
(B) Matrikundiya
(C) Neemda
(D) Dungarpur
श्री मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन की शुरुआत कहाँ से की गई ?
(A) उदयपुर
(B) मातृकुण्डिया
(C) नीमड़ा
(D) डूंगरपुर

Q.33 Which civilization of Rajasthan was spread over the banks and the valleys of Banas, Berach, Vagan, Gambhiri and Kothari rivers ?
(A) Kalibangan
(B) Ahar
(C) Ganeshwar
(D) Bairath
राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेड़च, वागन, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

Q.34 Film Director, Producer, Screenplay writer, Chandra Prakash Dwivedi, who recently won the Padma Shree Award hails from district in Rajasthan.
(A) Sirohi
(B) Pali
(C) Nagaur
(D) Jodhpur
फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार जीता, राजस्थान के जिले के निवासी हैं ।
(A) सिरोही
(B) पाली
(C) नागौर
(D) जोधपुर

Q.35 Which one of the following in the atmosphere is mainly responsible for absorbing terrestrial radiation?
(A) Oxygen
(B) Ozone
(C) Carbon dioxide
(D) Nitrogen
निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Q.36 The folk dance ‘Walar’ belongs to which community of Rajasthan?
(A) Garasia
(B) Meena
(C) Dangi
लोकनृत्य ‘वालर’ राजस्थान के किस समुदाय से सम्बंधित है ?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) डांगी
(D) भील

Q.37 Which one of the following statements correctly describes the Seventh Schedule of the Constitution of India ?
(A) It contains the languages recognised in the Constitution.
(B) It contains the provisions regarding the administration of tribal areas.
(C) It lists distribution of powers between the Union and States.
(D) It deals with the salaries and emoluments of the constitutional functionaries.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची का सही वर्णन करता है ?
(A) इसमें संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं को शामिल किया गया है।
(B) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान शामिल है ।
(C) यह संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण की सूची देती है ।
(D) यह संवैधानिक कार्यकर्ताओं के वेतन और अनुमोदनों से संबंधित है ।

Q.38 Which area of Rajasthan was chosen for Sarvodayi activities by Chhagan Ben?
(A) Banasthali – Tonk
(B) Laxmangarh – Sikar
(C) Khichan – Jodhpur
(D) Pilani Jhunjhunu
छगनबेन ने सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र को चुना ?
(A) बनस्थली टोंक
(B) लक्ष्मणगढ़ सीकर
(C) खीचन जोधपुर
(D) पिलानी – • झुन्झुनू

Q.39 Mamadev Kund (Pool) is situated at –
(A) Sonargarh
(B) Kumbhalgarh
(C) Jaigarh
(D) Junagarh
मामादेव कुण्ड स्थित है –
(A) सोनारगढ़ में
(B) कुम्भलगढ़ में
(C) जयगढ़ में
(D) जुनागढ़ में

Q.40 The busiest Oceanic route for international trade is –
(A) South Pacific Oceanic Route
(B) North Atlantic Oceanic Route
(C) Suez Canal Route.
(D) Panama Canal Route.
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का व्यस्ततम महासागरीय मार्ग है
(A) दक्षिण प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(B) उत्तरी अन्ध महासागरीय मार्ग
(C) स्वेज नहर मार्ग
(D) पनामा नहर मार्ग


error: Content is protected !!