Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB PTI Answer Key 2022 || 25 September Rajasthan PTI Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.81 Who is current Chief Secretary of Rajasthan?
(A) Niranjan Kumar Arya
(B) Devendra Bhushan Gupta
(C) Usha Sharma
(D) Nihalchand Goel
राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव कौन हैं ?
(A) निरन्जन कुमार आर्य
(B) देवेन्द्र भूषण गुप्ता
(C) ऊषा शर्मा
(D) निहालचन्द गोयल

Q.82 Which part of the Constitution embodies the 87 concept of Panchayati Raj ?
(A) Preamble
(B) Fundamental Rights
(C) Directive Principles of State Policy
(D) Tenth Schedule
भारतीय संविधान के कौन से भाग में पंचायती राज की अवधारणा निहित है ?
(A) प्रस्तावना
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य नीति के निदेशक तत्व
(D) दसवीं अनुसूची

Q.83 On which part of body the female ornament ‘Nevari’ is weared ?
(A) Neck
(B) Hand
(C) Foot
(D) Finger
महिला आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) गर्दन
(B) हाथ
(C) पाँव
(D) उँगली

Q.84 Which part of the Constitution of India refers to the responsibility of the state towards international peace and security?
(A) Fundamental Rights
(B) Directive Principles of State policy
(C) Emergency provisions
(D) Preamble of the Constitution
भारत के संविधान के किस भाग में अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हेतु राज्य को दायित्व सौंपा गया है ?
(A) मौलिक अधिकारों में
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में
(C) आपातकालीन प्रावधानों में
(D) संविधान की प्रस्तावना में

Q.85 Best player award of 50th Senior National Men’s Championship was given to Sukhveer Singh.
(A) Cricket
(B) Handball
(C) Basketball
(D) Football
50 वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सुखवीर सिंह को दिया गया।
(A) क्रिकेट
(B) हैण्डबाल
(C) बास्केटबॉल
(D) फुटबॉल

Q.86 The basic feature of a unitary system is :
(A) Centralization of powers
(B) Decentralization of powers
(C) Dual citizenship
(D) Unstability
एकात्मक व्यवस्था का मूल लक्षण है :
(A) शक्तियों का केन्द्रीकरण
(B) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(C) दोहरी नागरिकता
(D) अस्थायित्व

Q.87 “Dr. Komal Kothari Smriti Lifetime Achievement Lok Kala Puraskar” was in February 2022. awarded to
(A) Vijay Dan Detha
(B) Vijay Verma
(C) Laxmi Kumari Chundawat
(D) Dr. Chandramani Singh
“डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार” फरवरी 2022 में को प्रदान किया गया था ।
(A) विजय दान देथा
(B) विजय वर्मा
(C) लक्ष्मी कुमारी चुन्डावत
(D) डॉ. चन्द्रामणी सिंह

Q.88 Centre for excellence for citrus, spices and medicinal plants is established in
(A) Kota
(B) Ajmer
(C) Bhilwara
(D) Jhalawar
संतरा ( साइट्रस ) मसालों और औषधीय पौधों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र अवस्थित है
(A) कोटा में
(C) भीलवाड़ा में
(B) अजमेर में
(D) झालावाड़ में

Q.89 ‘The Amazon forest’ is located in which of the following continents?
(A) North America
(B) Africa
(C) Australia
(D) South America
निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस में ‘अमेजन वन’ अवस्थित है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अमेरिका

Q.90 Shrilal Joshi of Bhilwara is associated with which folk painting art ?
(A) Phad painting
(B) Fresco painting
(C) Painting on paper
(D) Wooden painting
भीलवाड़ा निवासी श्रीलाल जोशी किस लोक चित्रकला से सम्बन्धित हैं ?
(A) फड चित्रण
(B) भित्ति चित्र
(C) कागज पर चित्रण
(D) काष्ठ चित्रण

Q.91 Consider the following statements regarding the Chief Secretary and choose the correct o option :

  1. Chief Secretary acts as an advisor to the Chief Minister.
  2. He acts as a spokesman of the State Government.
  3. He attends the meetings of the National
    Development Council.
    (A) 1 and 2
    (B) 2 and 3
    (C) 1 and 3
    (D) 1, 2 and 3
    मुख्य सचिव से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें और सही का चुनाव करें :
  4. मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्य करता है ।
  5. यह राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्य करता है ।
  6. यह राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेता है ।
    (A) 1 और 2
    (C) 1 और 3
    (B) 2 और 3
    (D) क्रम 1, 2 और 3

Q.92 Which of the following institutes develops industrial areas in Rajasthan?
(A) Rajasthan Finance Corporation Ltd.
(B) Bureau of Investment Promotion.
(C) Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation Ltd.
(D) Rajasthan Small Industries Corporation Ltd.
निम्न में से कौन सी संस्था राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करती है ?
(A) राजस्थान वित्त निगम लि.
(B) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो
(C) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि.
(D) राजस्थान लघु उद्योग निगम लि.

Q.93 The first cotton textile mill of Rajasthan wa established in district.
(A) Barmer
(B) Beawar
(C) Bikaner
(D) Jodhpur
राजस्थान में पहली सूती वस्त्र मिल _ जिले स्थापित की गई थी ।
(A) बाड़मेर
(B) ब्यावर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Q.94 Who among the following has proposed Systematic Behaviour Theory?
(A) Thorndike
(B) Clark Hall
(C) Skinner
(D) H. W. Bernard
निम्न में किसने व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
(A) थार्नडाइक
(B) क्लार्क हल
(C) स्कीनर
(D) एच. डब्लू.

Q.95 Jagseer Singh is a famous sports person from Rajasthan who has won the Arjuna Award for
(A) Athletics
(B) Judo
(C) Boxing
(D) Cricket
जगसीर सिंह, राजस्थान के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने के लिए अर्जुन पुरस्कार जीता है।
(A) एथलेटिक्स
(B) जूडो
(C) मुक्केबाजी
(D) क्रिकेट

Q.96 Suppose an individual tends to be solitary and lacks feelings for others. He is also likely to be insensitive, aggressive and hostile. If Eysenck’s personality questionnaire is administered to such an individual, which one of the following will be score high on ?
(A) Extroversion
(B) Introversion
(C) Neuroticism
(D) Psychoticism
मान लीजिए कि एक व्यक्ति एकान्तप्रिय है तथा उसमें दूसरों के प्रति भावनाओं का अभाव है । वह असंवेदनशील, उग्र स्वभावी एवं लड़ाकू प्रवृत्ति का है । यदि ऐसे व्यक्ति पर आइजेंक की व्यक्तित्व प्रश्नावली प्रशासित की जाए, तो निम्न में से किस में उच्च प्राप्तांक होंगे ?
(A) बहिर्मुखी
(B) अन्तर्मुखी
(C) उन्मादावस्था
(D) साइकोटिसिज्म

Q.97 When was the Constitution of India adopted by the Constituent Assembly?
(A) 15 August 1947
(B) 15 August 1948
(C) 26 January 1949
(D) 26 November 1949
भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 15 अगस्त 1948 को
(C) 26 जनवरी 1949 को
(D) 26 नवम्बर 1949 को

Q.98 Which district is the largest producer of gram in Rajasthan ?
(A) Hanumangarh
(B) Churu
(C) Ganganagar
(D) Bikaner
राजस्थान में चना का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर

Q.99 Which of the following aspects refers to cellular multiplication?
(A) Concept of development
(B) Concept of growth
(C) Concept of learning
(D) Concept of change
निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष कोशिकीय वृद्धि को बताता है ?
(A) विकास का सम्प्रत्यय
(B) वृद्धि का सम्प्रत्यय
(C) अधिगम का सम्प्रत्यय
(D) परिवर्तन का सम्प्रत्यय

Q. 100 Which of the following countries has the highest population density (persons per sq. km.) ?
(A) Monaco
(B) India
(C) Pakistan
(D) China
निम्नलिखित में से प्रति वर्ग किलोमीटर अधिकतम जनसंख्या सघनता वाला देश है :
(A) मोनाको
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

How to download RSMSSB PTI Answer Key 2022?

Download RSMSSB PTI Answer Key 2022 from the website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

What is the Exam Date of RSMSSB Physical Education Teacher Bharti 2022?

25 September 2022

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!