SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis Exam Difficulty Level & Questions Asked

A glimpse of the difficulty level of the exam, questions asked, and the number of good attempts discussed through SSC CHSL Exam Analysis of 9 March 2023.

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis
SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis 2023

SSC CHSL Exam Analysis 2023: The candidates can check the exam review of each subject of the SSC CHSL Tier 1 Exam. There are four sections in the exam, namely General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, and English Comprehension. Based on the memory of the students, and data collected by our students, we are providing you with the section analysis of SSC CHSL Tier 1 2023. We have updated the complete SSC CHSL Exam Analysis 2023 in this article based on the feedback from the candidates. Please go through the tables below to know the SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis & review for each subject in SSC CHSL 2023.

Telegram Join

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis- Good Attempts
As per the SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 13 March 2023 conducted, the overall difficulty level of the SSC CHSL Tier-1 Exam was Easy to Moderate with 68-76 good attempts. Below we have discussed the section-wise & overall good attempts for easy understandability.

SectionsNo. of QuestionsDifficulty LevelGood Attempts
General Intelligence and Reasoning25Easy to Moderate20-22
General Awareness25Moderate18-20
Quantitative Aptitude25Easy to Moderate20-23
English Comprehension25Easy to Moderate21-23
Total10079-88

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis
Candidates can check the exam review of each subject including English, Reasoning, Quantitative Aptitude, and General Awareness from the below section. The SSC CHSL Exam analysis 2023 is prepared after taking inputs from the students from the exam center directly.

SSC CHSL Admit Card 2023 and Application Status Released for Tier-1

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis Quantitative Aptitude
Candidates can check the number of questions asked on each topic and the level of questions for these questions. The students have reviewed that the questions based on calculations were very less and comparatively easy to moderate level.

Questions Asked in Quantitative Aptitude-

SectionQuestionsDifficulty Level
Data Interpretation3Easy-Moderate
Time & Work2Easy
Pipe & Cistern1Easy-Moderate
Geometry2Easy-Moderate
Mensuration3Easy
Profit & Loss2Easy
Successive Discount1Easy-Moderate
Simplification1Easy
Train1Easy-Moderate
Ratio2Easy
Number System1Easy-Moderate
Average1Easy-Moderate
Total Questions25

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis – English
The questions asked in the English Section are easy and we have discussed some questions included in the exam.

  • Antonym- Meticulous
  • Synonyms- Agony
TopicsNo. Of Questions AskedLevel Of Exam
Fill in the Blanks2Easy
Sentence Improvement2Easy-moderate
Error Detection2Easy-moderate
Sentence Rearrangement2Easy
Idioms and Phrases2Easy
Synonyms2Easy
Antonyms2Easy
Active Passive1Easy
Narration1Easy
One Word2Easy
Spelling Correction2Easy
Cloze test5Easy
Total Questions25Easy

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis – Reasoning
The Exam Analysis for the General Intelligence/ Reasoning section was of Easy to Moderate level for the 13 March 2023 SSC CGL Exam 2023. The Missing Number Series question was box-based.

  • Coding-Decoding 2 ques(Number coding and Letter coding)
  • Clock 1 ques. (Time to angle for short hand and long hand)
TopicsNo. Of Questions AskedLevel Of Exam
Analogy2Easy
Odd One Out2Easy
Number Series1Easy
Statement & Conclusions
Directions1Easy
Sequence (Acc. to Dictionary)1Easy
Water Image3Easy-moderate
Coding-Decoding2-3Easy
Mathematical Operations1Easy
Seating Arrangement1Easy
Blood Relation1Easy
Mirror Image1Easy
Venn Diagram1Easy
Paper Folding Image2Easy
Missing Term1Easy
Cube1Easy
Hidden Figure1Easy
Counting Figure [Rectangle]1Easy
Complete Figure1Easy
Total Questions25Easy

SSC CHSL 13 March 2023 Exam Analysis – General Awareness
The questions from the General Awareness section were Easy to moderate. A few of the questions as reviews by students have been discussed below-

SEBI की स्थापना कब हुई थी।
12 April 1988

  • Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
  • Madhabi Puri Buch
  • सेबी के प्रथम अध्यक्ष डॉक्टर एस ए दुबे थे ।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय संस्थान (SEBI) की स्थापना पहली बार 1988 में AQF के रूप में प्रतिभूति बाजार को विनियमित करने के लिए गैर-सांविधिक निकाय के रूप में की गयी थी। यह 12 अप्रैल 1992 को भारत सरकार द्वारा स्वायत्त निकाय बन गया और इसे 1992 में भारतीय संसद द्वारा एस.ई.बी.आई अधिनियम 1992 को पारित किए जाने के साथ संवैधानिक अधिकार दिए गए।

9 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है।
प्रवासी भारतीय दिवस

  • यह भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें अपनी जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए मनाया जाता है।
  • यह दिवस पहली बार 2003 में मनाया गया था।
  • इसी दिन 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे।
  • उन्हें महान ‘प्रवासी’ की उपाधि मिली।

आईआईटी मद्रास में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया है।
BharOS

  • IIT मद्रास की फर्म JandK ऑपरेशन्स (JandK Ops) ने एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान किया है. यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका नाम BharOS है. फर्म का कहना है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स की प्राइवेसी पर फोकस किया गया है.

विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं।
दो

  • विद्युत्-सेल में दो टर्मिनल होते हैं; एक धन टर्मिनल (+) तथा एक ऋण टर्मिनल (-)। विद्युत् बल्ब में एक फिलामेंट होता है जो इसके टर्मिनलों से जुड़ा होता है।

संस्कृत व्याकरण के जनक किसको माना जाता है।
पाणिनि

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 कौन सी टीम ने जीता है।
महाराष्ट्र

  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का हुआ समापन, महाराष्ट्र ने हरियाणा को हराकर तीसरी बार जीता ख़िताब महाराष्ट्र ने 2019 और 2020 में लगातार ख़िताब अपने नाम किए थे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पिछला संस्करण जीतने वाली हरियाणा इस बार दूसरे स्थान पर रही।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है
8 मार्च को

दक्षिण भारत का उगादी नव वर्ष कब मनाया जाता है
चैत्र मास के प्रथम दिन

भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में क्या आता है
संघ सूची राज्य सूची और समवर्ती सूची

प्लासी का युद्ध कब हुआ था
23 जून 1757

  • इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना. कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नबाव सिराज़ुद्दौला को हरा दिया था

बेंगलुरु एक्सपो ने कितनी कंपनियों ने समझौता पर हस्ताक्षर किया है।
छहः

  • 7 वी द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन “बेंगलुरु स्पेस एक्सपो (BSX 2022) 05-07 सितंबर, 2022 तक बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (BIEC), बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित किया गया था।
    भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACE), और अंतरिक्ष सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के सहयोग से आयोजित किया।
  • थीम : – ‘नर्चरिंग द न्यूस्पेस इन इंडिया’
    उद्देश्यः भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों और कंपनियों को अंतरिक्ष क्षेत्र नेटवर्क में अपनी ताकत और क्षमताओं का प्रदर्शन करने और साझेदारी के अवसरों का पता लगाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करना।
  • सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक देश भागीदार के रूप में, यूनाइटेड किंगडम (UK) एक फोकस देश के रूप में सेवा कर रहा था, और नीदरलैंड एक अतिथि देश के रूप में सेवा कर रहा था।

चौथा यूथ गेम्स कहां पर आयोजित हुआ था
हरियाणा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस कॉरिडोर का उद्घाटन किया है
महाकाल लोक

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर महाकाल लोक का उद्घाटन किया. महाकाल प्रांगण को इस दौरान बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कॉरिडोर के बारे में जानकारी भी ली. पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

अनुच्छेद 54 किससे संबंधित है।
राष्ट्रपति का चुनाव

अंडर-19 T 20 वर्ल्ड कप कहां पर हुआ था।
दक्षिण अफ्रीका में हुआ

  • भारत ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर बड़ा इतिहास रच दिया। बता दें कि यह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसका चैंपियन भारत बना।

आईसीसी वूमेन T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कहां पर होगा।
बांग्लादेश

किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है
अनुच्छेद 61

गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है
यमुना

  • यमुना गंगा की सबसे प्रमुख सहायक नदी है जो हिमालय की बन्दरपूँछ चोटी के आधार पर यमुनोत्री हिमखण्ड से निकली है।

भौतिकी का नोबेल प्राइज किस कार्य के लिए दिया गया है
क्वांटम यांत्रिकी

  • वर्ष 2022 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ द्वारा जॉन एफ क्लॉजर, एलेन एस्पेक्ट और एंटोन ज़िलिंगर को क्वांटम यांत्रिकी में इनके कार्य के लिये प्रदान किया गया

IBM इंफ्रास्ट्रक्चर का अध्यक्ष कौन है।
अरविन्द कृष्णा

सिंधु सभ्यता की खोज किसने की थी।
रायबहादुर दयाराम साहनी

छाऊ नृत्य किस राज्य में लोकप्रिय है
पश्चिम बंगाल

  • छाउ नृत्य भारत में जनजातीय नृत्य का एक लोकप्रिय रूप है जो मार्शल आर्ट के तत्वों को अपने आंदोलनों में शामिल करता है ।
  • इस नृत्य रूप के तीन उपप्रकार हैं: –
  • पुरुलिया छऊ
  • मयूरगंज छऊ
  • सराइकेला छऊ
TopicsCurrent AffairsTopicsNo. Of Questions AskedLevel Of Exam
History3Easy-Moderate
Polity2Easy
Geography2Easy-Moderate
Economics1Easy-Moderate
Static Awareness2Easy-Moderate
Biology3Easy
Chemistry4Easy-Moderate
Physics1Easy-Moderate
Computer
Current Affairs7-8Easy
Total Questions25Easy-Moderate

SSC CHSL Exam Analysis 2023: FAQs

Q 1. What are the Good Attempts for SSC CHSL Tier 1 Exam on 13 March 2023?

Ans. The average number of good attempts can be considered from 73-79.

Q 2. Which section was difficult?

Ans. The General Awareness section was easy to moderate, the Reasoning Section was easy to moderate, the English section was easy, and the Quantitative Aptitude section was easy to moderate level

Q 3. How many sections are there for CHSL Tier 1 2023?

Ans. There are 4 sections in SSC CHSL Tier 1 2023 i.e English Language, Reasoning, Quantitative Aptitude, and General Awareness.

Q4. How many current affairs questions are asked on 13 March 2023?

Ans. In the shift of the 13 March 2023 SSC CHSL exam, 7-8 questions were asked in the general awareness section and the level of current affairs was considered as moderate level.

Leave a Comment

error: Content is protected !!