नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारी Official Website Examzy पर
SSC CHSL Exam Analysis 2021: – The SSC CHSL Exam Conducted by SSC on Today 12 August 2021 Shift 2nd is over. The Analysis is Complete 100 % Accurate for Asked in Exam. Many Candidates to tell about the Exam Question paper. SSC CHSL Exam Analysis 2021 covered all Sections. So that the Post Will Be Overall idea about asking in exam Pattern & Difficult Level of exams. The Aspirants check our Answer key of Which Students have given today’s paper.
SSC CHSL Shift 2nd Exam Analysis for 12 August 2021 Asked Today General Awareness Question:-
- उगागि त्योहार किस राज्य में बनाया जाता है – आन्ध्रप्रदेश , तेलंगाना और कर्नाटक
- CSIR Full-Form – Council of Scientific & Industrial Research
- Global visionary of sustainable business and Peace award 2020 किसे दिया गया है – रतन टाटा
- What is the shortcut key of insert a new row Excel – ALT + I + R
- अखिल भारतीय शतरंज महासभा के अध्यक्ष कौन है – संजय कपूर
- कीथम झील को रामसर साइट के रूप में कब मान्यता मिली है – नवंबर 2020 में
- दिसंबर 2020 तक कितने राज्यो में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की सेवा को शुरू कर दिया गया है – 9 राज्य
- 2002 में म्यूनिख में एयर राइफल पुरुष को महिला मिश्रित इवेंट में ISSF चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं – अंजलि भागवत
- जल जीवन मिशन के तहत 100% ग्रामीण रोहतक से जल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है – गोवा
- Which bank has been declared as the safest Bank in Asia – DBS Bank
- एकल शर्करा क्या है – सरल प्रकार का कार्बोहाइड्रेट
- धोलावीरा का उत्खनन किसने किया – 1990-91 में रविंद्र सिंह बिष्ट ने किया
- लघु वित्त बैंको के लिए न्यूनतम भुगतान पूंजी है – 200 करोड रुपए
- भांड पाथेर थिएटर मुख्य रूप से भारत के किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की परंपरा है – जम्मू कश्मीर
- कंप्यूटर में हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करने वाला और प्रोग्राम को संचालित करने वाला सिस्टम को क्या कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)
- भारतीय मूल के किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक को ऑंकोलॉजिस्ट को कानेर्गी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क ने 2020 ब्रिटनी ग्रीटेड से सम्मानित किया है – सिद्धार्थ मुखर्जी
- संसद की सदस्यता के लिए अहर्ता / योग्यता किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद 84
- International table tennis Federation headquarter – Lausanne , Switzerland
- एक मुख्य रूप से नियमों और सिद्धांतों का एक समूह है जो निर्देशित करता है कि किसी देश की कैसे शासित किया जाना चाहिए – संविधान
- किस कॉलेज को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए साल 2020 के यूनेस्को एरिया पेसिफिक अवार्ड ” अवार्ड ऑफ मेरिट” से नवाजा गया है – श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को
- फ्री ऑन के वस्त्र बनाने में किस फाइबर का उपयोग किया जाता है – Cellulose
- सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी किस राज्य में है – जलोढ़ मिट्टी भारत गंगा के मैदानों में
For Daily Analysis Continue Visit Our Website Thank You.