Today Current Affairs in Hindi – 14 Sep 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन यानि दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब बनाया जाता है?
(a) 12 सितम्बर
(b) 15 सितम्बर
(c) 10 सितम्बर
(d) 13 सितम्बर

Ans- (a) 12 सितम्बर

Explanation
यह दिन दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।

दक्षिण-दक्षिण सहयोग की शुरुआत 1949 में आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा संयुक्त राष्ट्र तकनीकी सहायता कार्यक्रम की स्थापना और 1969 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के निर्माण के साथ हुई थी।

Q.2 हाल ही में भूपेंद्र पटेल को किस राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Ans- (c) गुजरात

Explanation
भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घाटलोदिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। यह कदम गुजरात के सीएम पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे देने के बाद आया है।

गुजरात राज्यपाल: आचार्य देवव्रत.

Q.3 ऑटोड्रोमो नाज़ियोनेल मोंज़ा ट्रैक (Autodromo Nazionale Monza track) पर आयोजित फॉर्मूला वन इटैलियन ग्रां प्री 2021 का खिताब किसने जीता है?
(a) लैंडो नॉरिस
(b) डेनियल रिचार्डो
(c) वाल्टेरी बोटास
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) डेनियल रिचार्डो

Explanation
F1 रेस में लैंडो नॉरिस (Lando Norris) दूसरे जबकि वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) तीसरे स्थान पर रहे।

Q.4 भारत किस देश के साथ अपनी पहली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में कर रहे हैं?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans- (d) ऑस्ट्रेलिया

Explanation
उद्घाटन ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) क्रमशः अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिसे पायने (Marise Payne) और पीटर डट्टन (Peter Dutton) के साथ कर रहे हैं।

Q.5 भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फ़र्नरी (open-air fernery) किस राज्य में खोली गयी है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- (c) उत्तराखंड

Explanation
उत्तराखंड के रानीखेत (Ranikhet) में भारत की सबसे बड़ी ओपन-एयर फ़र्नरी (open-air fernery) का उद्घाटन किया गया है। नया केंद्र ‘फर्न प्रजातियों के संरक्षण के साथ-साथ’ उनकी पारिस्थितिक भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने और आगे के शोध को बढ़ावा देने के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करेगा

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
उत्तराखंड की स्थापना: 9 नवंबर 2000;
उत्तराखंड राज्यपाल: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह;
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: पुष्कर सिंह धामी;
उत्तराखंड की राजधानियाँ: देहरादून (शीतकालीन), गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन)

Q.6 भारत का पहला परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज,आईएनएस ध्रुव (INS Dhruv) को कहा से शुरू किया है ?
(a) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम
(b) गुजरात के नर्मदा से
(c) उत्तरप्रदेश के वाराणसी से
(d) राजस्थान के पोरबंदर से

Ans- (a) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम

Explanation
डीआरडीओ और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organisation – NTRO) के सहयोग से हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा 10,000 टन उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज का निर्माण किया गया है।

Q.7 Yahoo ने किसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नामित किया है?
(a) गुरु गोवराप्पन
(b) सूंदर पिचाई
(c) जिम लैंज़ोन (Jim Lanzone)
(d) रिनेट नाइबोर्ग

Ans- (c) जिम लैंज़ोन (Jim Lanzone)

Explanation
वह वर्तमान में डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) के सीईओ के रूप में कार्यरत थे। जिम लैंज़ोन Yahoo के सीईओ के पद पर गुरु गोवराप्पन (Guru Gowrappan) की जगह लेंगे। टिंडर के लिए, लैंज़ोन को बदलने के लिए रिनेट नाइबोर्ग (Renate Nyborg) को डेटिंग ऐप के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q.8 गांधी स्मृति और दर्शन समिति (Gandhi Smriti and Darshan Samiti – GSDS) का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) राहुल सक्सेना
(c) मोहन सिंह
(d) विजय गोयल

Ans- (d) विजय गोयल

Explanation
यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत का स्थल है। गांधी स्मृति और दर्शन समिति (जीएसडीएस) का गठन सितंबर 1984 में एक स्वायत्त निकाय के रूप में किया गया था। यह संस्कृति मंत्रालय से रचनात्मक सलाह और वित्तीय सहायता के तहत कार्य कर रहा है। यह नई दिल्ली में स्थित है।