Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs in Hindi – 15 Oct 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 15th Oct 2021 Current affairs | 15 Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Current Affairs 15th October 2021 in Hindi

Q.1 विश्व मानक दिवस (World Standards Day) या अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस कब बनाया जाता है ?
(a) 14 अक्टूबर
(b) 9 अक्टूबर
(c) 12 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

Ans- (a) 14 अक्टूबर

Explanation
इस दिन का उद्देश्य उपभोक्ताओं, नियामकों और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

विश्व मानक दिवस 2021 की थीम “सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक – एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण” है।

Q.2 कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young – EY) द्वारा जारी 58वें रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है ?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) तीसरा
(d) पांचवा

Ans- (c) तीसरा

Explanation
कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young – EY) द्वारा जारी 58वें रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (Renewable Energy Country Attractiveness Index- RECAI) में भारत ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, मुख्य भूमि चीन और भारत शीर्ष तीन रैंकिंग बरकरार रखे हुए हैं और इंडोनेशिया RECAI के लिए एक नया प्रवेश है।

Q.3 एडीबी ने 2019-2030 जलवायु वित्त पोषण लक्ष्य बढ़ाकर बिलियन डॉलर तक कर दिया है ?
(a) $60 बिलियन
(b) $100 बिलियन
(c) $200 बिलियन
(d) $10 बिलियन

Ans- (b) $100 बिलियन

Explanation
इससे पहले 2018 में, एडीबी ने 2019-2030 के दौरान एशिया में विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्तपोषण के लिए $80 बिलियन के लक्ष्य की घोषणा की थी।

एडीबी के अध्यक्ष: मासात्सुगु असाकावा (Masatsugu Asakawa);
मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस।

Q.4 भारतीय वेरबल ब्रांड फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नामित किया है?
(a) वीरेंदर सहवाग
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) विराट कोहली
(d) हरभजन सिंह

Ans- (c) विराट कोहली

Explanation
स्किपर घरेलू ब्रांड के विभिन्न मार्केटिंग, विज्ञापन और विज्ञापन अभियानों में भाग लेंगे। फायर-बोल्ट ने कुछ महीने पहले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

Q.5 भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र कहा पर शुरू किया गया है ?
(a) गुरुग्राम
(b) भोपाल
(c) जयपुर
(d) वाराणसी

Ans- (c) जयपुर

Explanation
विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर (वीजीयू) में भारत के पहले अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (Atal Community Innovation Center – ACIC) का उद्घाटन किया गया।

यह भारत सरकार, अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission – AIM) और नीति आयोग द्वारा स्थापित किया जाने वाला देश का पहला केंद्र होगा।

Q.6 किस बैंक ने देश भर में माइक्रो एटीएम (Micro ATMs) शुरू करने की घोषणा की है?
(a) यूको बैंक
(b) लक्ष्मी विलास बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक

Ans- (d) कोटक महिंद्रा बैंक

Explanation
माइक्रो एटीएम लॉन्च करने के लिए बैंक अपने व्यापक व्यापार प्रतिनिधियों (Business Correspondents – BC) नेटवर्क का उपयोग करेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना: 2003;
कोटक महिंद्रा बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ: उदय कोटक.

Q.7 वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (World Steel Association – WSA) ने वर्ष 2021-22 के लिए किसे अपना नया अध्यक्ष चुना है?
(a) सावित्री जिंदल
(b) सज्जन जिंदल
(c) रतन टाटा
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) सज्जन जिंदल

Explanation
जिंदल WSA के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने वाले भारत के पहले प्रतिनिधि हैं। JSW स्टील विविध $13 बिलियन JSW समूह का प्रमुख व्यवसाय है और भारत और दुनिया भर में लौह और इस्पात उत्पादों के निर्माण में लगा हुआ है।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की स्थापना: 1967;
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का मुख्यालय: ब्रसेल्स, बेल्जियम।

Q.8 किस मंत्री ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान से पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM Gati Shakti-National Master Plan) का उद्घाटन किया?
(a) अमित शाह
(b) नितिन गडकरी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पियूष गोयल

Ans- (c) नरेंद्र मोदी

Explanation
100 लाख करोड़ रुपये की पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान का उद्देश्य देश में आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!