Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs in Hindi – 2 Oct 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 1 अक्टूबर
(b) 25 सितम्बर
(c) 28 सितम्बर
(d) 31 सितम्बर

Ans- (a) 1 अक्टूबर

Explanation
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस 2015 में मनाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (International Coffee Organisation – ICO) ने 2014 में सभी कॉफी प्रेमियों को दिन समर्पित करने का फैसला किया, लेकिन पहला आधिकारिक कॉफी दिवस 2015 में मिलान (Milan) में शुरू किया गया था।

नेपाल ने पहला अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस 17 नवंबर, 2005 को मनाया।

Q.2 आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (IIFL Wealth Hurun India Rich List) में किस व्यक्ति ने टॉप किया है?
(a) सूंदर पिचाई
(b) नीता अम्बानी
(c) मुकेश अंबानी
(d) रतन टाटा

Ans- (c) मुकेश अंबानी

Explanation
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लगातार 10वें साल आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (IIFL Wealth Hurun India Rich List) में टॉप किया है। 2021 में उनकी कुल संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी

शीर्ष 10 में अन्य सबसे अमीर भारतीय:

एसपी हिंदुजा एंड फैमिली (SP Hinduja & family) सूची में दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ गई है।
एलएन मित्तल एंड फैमिली (LN Mittal & family) आठ पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के साइरस एस पूनावाला (Cyrus S Poonawalla) छठे स्थान पर हैं।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) सातवें स्थान पर रहे।
विनोद शांतिलाल अडाणी और परिवार (Vinod Shantilal Adani & family) बारह स्थान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गया।
कुमार मंगलम बिड़ला और आदित्य बिड़ला समूह का परिवार (Kumar Mangalam Birla & the family of Aditya Birla Group) नौवें स्थान पर है।
सूची में दसवां स्थान क्लाउड सुरक्षा कंपनी ज़ेडस्केलर (Zscaler) के जय चौधरी (Jay Chaudhry) ने हासिल किया है

Q.3 भारत सरकार ने परिवार पेंशन के लिए विकलांग आश्रितों की आय सीमा कितने प्रतिशत तक बढ़ाई है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 10%
(d) 20%

Ans- (b) 30%

Explanation
रक्षा मंत्रालय और केंद्र सरकार ने मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों / भाई-बहनों को पारिवारिक पेंशन के लिए विकलांग आश्रितों की आय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Q.4 भारत और किस देश की महिला टीम के बीच पहला गुलाबी गेंद वाला दिन और रात टेस्ट मैच शुरू हुआ है ?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलियाई
(d) फ्रांस

Ans- (c) ऑस्ट्रेलियाई

Explanation
30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंडन (Queenslandon) में करारा ओवल (Carrara Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला गुलाबी गेंद वाला दिन और रात टेस्ट मैच शुरू हुआ

भारतीय टीम का नेतृत्व मिताली राज (Mithali Raj) कर रही हैं।

Q.5 इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवर्टाइजर्स (Indian Society of Advertisers – ISA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) अमित कुमार
(c) सुनील कटारिया
(d) अरविन्द सिन्हा

Ans- (c) सुनील कटारिया

Explanation
नव निर्वाचित कार्यकारी परिषद ने सुनील कटारिया (Sunil Kataria), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारत और सार्क (SAARC), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को आईएसए (ISA) के अध्यक्ष के रूप में चुना है

Q.6 ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (Automotive Skills Development Council – ASDC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) तेजपाल सिंह
(b) विनोद अग्रवाल
(c) विजय सिंह
(d) राहुल दर्विड

Ans- (b) विनोद अग्रवाल

Explanation
वर्तमान में वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VE Commercial Vehicles Ltd – VECV) के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं, निकुंज सांघी (Nikunj Sanghi) की जगह लेंगे, जो चार साल तक सेवा देने के बाद एएसडीसी छोड़ देंगे।

Q.7 नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (National Securities Depositories – NSDL) के एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) पूजा कोचर
(b) सुस्मिता सेन
(c) मिताली दास
(d) पद्मजा चंद्रू

Ans- (d) पद्मजा चंद्रू

Explanation
उन्होंने एनएसडीएल के एमडी और सीईओ के रूप में जीवी नागेश्वर राव ( GV Nageswara Rao) की जगह ली है

भारत में, दो डिपॉजिटरी हैं, अर्थात् नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (CDSL)। दोनों डिपॉजिटरी में हमारी वित्तीय प्रतिभूतियां हैं।

Q.8 विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegetarian Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 7 अक्टूबर
(b) 1 अक्टूबर
(c) 4 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर

Ans- (b) 1 अक्टूबर

Explanation
1-7 अक्टूबर के बीच का पूरा सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय शाकाहारी सप्ताह (International Vegetarian Week – IVW) के रूप में मनाया जाता है।
Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!