Today Current Affairs in Hindi – 21 Oct 2021

Today Current Affairs | Current Affairs Updates | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF | Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 21th Oct 2021 Current affairs | 21 Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Current Affairs 21th October 2021 in Hindi

Q.1 विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) कब बनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूबर
(b) 17 अक्टूबर
(c) 22 अक्टूबर
(d) 19 अक्टूबर

Ans- (a) 20 अक्टूबर

Explanation
विश्व सांख्यिकी दिवस 2021 का उत्सव संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है।

संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग की स्थापना: 1947;
संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग मूल संगठन: संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद;
संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग अध्यक्ष: शिगेरू कावासाकी (Shigeru Kawasaki) (जापान)।

Q.2 अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA) की चौथी महासभा का आयोजन कब से कब तक किया गया है?
(a) 15 से 20 अक्टूबर
(b) 16 से 21 अक्टूबर
(c) 18 से 21 अक्टूबर
(d) 18 से 24 अक्टूबर

Ans- (c) 18 से 21 अक्टूबर

Explanation
महासभा की अध्यक्षता आईएसए विधानसभा के अध्यक्ष आरके सिंह (RK Singh) करेंगे, जो केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भी हैं

Q.3 किस राज्य सरकार ने ‘प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang)’ नाम से एक मेगा अभियान शुरू किया है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा

Ans- (b) राजस्थान

Explanation
राजस्थान सरकार ने राज्य के दूर-दराज के गांवों में सरकारी सेवाओं तक स्थानीय पहुंच प्रदान करने के लिए 17 दिसंबर, 2021 तक ‘प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang)’ नाम से एक मेगा अभियान शुरू किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत;
राज्यपाल: कलराज मिश्रा।

Q.4 किस मंत्री ने मोदी वैन के रूप में डब की गई “फाइव मोबाइल मेडिकल वैन (Five Mobile Medical Vans)” को हरी झंडी दिखाई है?
(a) नितिन गडकरी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) रामविलास पासवान

Ans- (c) अमित शाह

Explanation
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में 19 अक्टूबर, 2021 को मोदी वैन के रूप में डब की गई “फाइव मोबाइल मेडिकल वैन (Five Mobile Medical Vans)” को हरी झंडी दिखाई

पांच मोबाइल मेडिकल वैन कौशांबी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संचालित होंगी। ये वैन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) द्वारा संचालित कौशांबी विकास परिषद के तत्वावधान में काम करेंगी।

Q.5 “एक्चुअली… आई मेट देम: ए मेमॉयर (Actually… I Met Them: A Memoir)” शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) चेतन भगत
(b) रसिकन बॉन्ड
(c) गुलजार
(d) बाबा रामदेव

Ans- (c) गुलजार

Explanation
यह संस्मरण प्रकाशन समूह पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस पुस्तक में, गुलज़ार ने किशोर कुमार, बिमल रॉय, ऋत्विक घटक, ऋषिकेश मुखर्जी और महाश्वेता देवी जैसे किंवदंतियों के बारे में कई रोचक अज्ञात तथ्य साझा किए हैं

Q.6 मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (2021 Mercer Global Pension Index) में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 34 वा
(b) 39 वा
(c) 45 वा
(d) 40 वा

Ans- (d) 40 वा

Explanation
प्रमुख वैश्विक प्रबंधन परामर्श फर्म मर्सर कंसल्टिंग ने मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (2021 Mercer Global Pension Index) का 13वां संस्करण जारी किया है। 2021 मर्सर CFS ग्लोबल पेंशन इंडेक्स सर्वे में 43 देशों में से भारत को 40वें स्थान पर रखा गया है।

2020 में, भारत 39 पेंशन प्रणालियों में से 34 वें स्थान पर था।

Q.7 किस भारतीय महिला ने फ्रांस में चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता (Charlellville National Competition) जीती है?
(a) भवानी देवी
(b) गीता कुमारी
(c) मनु भाकर
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) भवानी देवी

Explanation
पहली भारतीय फेंसर के रूप में ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर टोक्यो में इतिहास रचने वाली भवानी देवी (Bhavani Devi) ने व्यक्तिगत महिला सेबर इवेंट में फ्रांस में चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता (Charlellville National Competition) जीती है।

Q.8 भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (Indian Weightlifting Federation – IWLF) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) अमित कुमार
(b) सहदेव यादव
(c) अरविन्द सिन्हा
(d) राहुल सक्सेना

Ans- (b) सहदेव यादव

Explanation
IWLF के पूर्व महासचिव सहदेव यादव (Sahdev Yadav) को सर्वसम्मति से भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (Indian Weightlifting Federation – IWLF) का अध्यक्ष चुना गया

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ मुख्यालय: नई दिल्ली.

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

2 thoughts on “Today Current Affairs in Hindi – 21 Oct 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!