Today Current Affairs | Current Affairs Updates | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 22th Oct 2021 Current affairs | 22 Oct 2021 Current affairs
हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।
Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।
Current Affairs 22th October 2021 in Hindi
Q.1 पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) कब बनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 17 अक्टूबर
(c) 22 अक्टूबर
(d) 19 अक्टूबर
Ans- (a) 21 अक्टूबर
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
[/su_box]
Q.2 हाल ही में किसे भारत में रूसी फिल्म महोत्सव (Russian Film Festival) का एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) आर केलकर
(b) आमिर खान
(c) इम्तियाज अली
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- (c) इम्तियाज अली
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
उत्सव के हिस्से के रूप में, विभिन्न शैलियों की दस उल्लेखनीय रूसी फिल्मों का भारतीय दर्शकों के लिए 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर किया जा रहा है। रूस और भारत ब्रिक्स के माध्यम से छायांकन के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।
[/su_box]
Q.3 वैश्विक खाद्य सुरक्षा (Global Food Security – GFS) सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है?
(a) 75वां
(b) 71वां
(c) 77वां
(d) 73वां
Ans- (b) 71वां
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
GFS इंडेक्स को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है और यह कोर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) द्वारा प्रायोजित है। जीएफएस इंडेक्स 2021 पर भारत का कुल स्कोर 57.2 अंक है।
[/su_box]
Q.4 एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India – AMFI) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) अमित कुमार
(b) राहुल सक्सेना
(c) ए बालासुब्रमण्यम
(d) अरविन्द सिन्हा
Ans- (c) ए बालासुब्रमण्यम
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
वह कोटक म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह (Nilesh Shah) की जगह लेंगे
एडलवाइज एएमसी (Edelweiss AMC) की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) को AMFI का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
[/su_box]
Q.5 स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) पर हाल ही में RBI ने कितने करोड़ का जुर्माना लगाया है?
(a) 1.05 करोड़
(b) 1.25 करोड़
(c) 1.95 करोड़
(d) 1 करोड़
Ans- (c) 1.95 करोड़
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्धारित समय अवधि के भीतर साइबर सुरक्षा घटना की रिपोर्ट करने में विफल रहने और अन्य कारणों से अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में शामिल राशि को क्रेडिट करने में विफलता के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) पर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
[/su_box]
Q.6 Sir Syed Ahmad Khan: Reason, Religion And Nation नामक एक नई पुस्तक किसने लिखी है?
(a) प्रोफेसर अमित कुमार
(b) प्रोफेसर टंकेश्वर
(c) प्रोफेसर एम् के
(d) प्रोफेसर शैफ़ी किदवई
Ans- (d) प्रोफेसर शैफ़ी किदवई
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
पुस्तक का उद्देश्य मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज (Mohammedan Anglo-Oriental College) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का विश्लेषण करना है जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में विकसित हुआ।
पुस्तक का प्रकाशन रूटलेज इंडिया (Routledge India) ने किया है। किताब की प्रस्तावना प्रोफेसर इरफान हबीब (Irfan Habib) ने लिखी है। पुस्तक का विमोचन सर सैयद अहमद खान की 204वीं जयंती (17 अक्टूबर 2021) से पहले किया गया।
[/su_box]
Q.7 राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (NRDC) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमित रस्तोगी
(b) विजय यादव
(c) योगेश कुमार
(d) सुनील सिंह
Ans- (a) अमित रस्तोगी
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
कमोडोर अमित रस्तोगी (Amit Rastogi) (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (National Research Development Corporation – NRDC) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
NRDC की स्थापना भारत में 1953 में विभिन्न राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में विकसित प्रौद्योगिकियों को विकसित करने और बढ़ावा देने में मदद करने के लिए की गई थी।
[/su_box]
Q.8 IndiaFirst Life insurance कंपनी ने किसके साथ मिलकर इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना की शुरुआत की है?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) A और B दोनों
Ans- (d) A और B दोनों
[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#136D04″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्ट लाइफ – IndiaFirst Life), बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक संयुक्त उद्यम ने “इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना (Saral Bachat Bima Plan)” की शुरुआत की है। यह पूरे परिवार के लिए एक बचत और सुरक्षा कवर योजना है
इंडियाफर्स्ट लाइफ के एमडी और सीईओ: एम. विशाखा;
इंडियाफर्स्ट लाइफ मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
इंडियाफर्स्ट लाइफ की स्थापना: 16 नवंबर 2009।
[/su_box]
अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।