Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs in Hindi – 28 Sep 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 27 सितम्बर
(b) 20 सितम्बर
(c) 24 सितम्बर
(d) 28 सितम्बर

Ans- (a) 27 सितम्बर

Explanation
विश्व पर्यटन दिवस 2021 का विषय “समावेशी विकास के लिए पर्यटन (Tourism for Inclusive Growth)” है

1980 के बाद से, विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को दुनिया भर में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आज ही के दिन 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization) की विधियों को अपनाया गया था

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन का मुख्यालय स्थान: मैड्रिड, स्पेन।
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन प्रमुख: ज़ुराब पोलोलिकशविली (Zurab Pololikashvili)।
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना: 1 नवंबर 1974।

Q.2 F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 किसने जीती है?
(a) कार्लोस सैंज़ जूनियर
(b) मैक्स वेर्स्टाप्पेन
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (c) लुईस हैमिल्टन

Explanation
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 जीती है। यह उनकी 100वीं ग्रां प्री जीत है

मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) (रेड बुल-नीदरलैंड) दूसरे स्थान पर रहे जबकि कार्लोस सैंज़ जूनियर (Carlos Sainz Jr) (फेरारी-स्पेन) रूसी ग्रां प्री 2021 में तीसरे स्थान पर रहे।

Q.3 न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76 वें सत्र को किस मंत्री ने संबोधित किया?
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) किरण रिजिजू
(d) नितिन गडकरी

Ans- (b) नरेंद्र मोदी

Explanation
2021 के संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र का विषय था ‘उम्मीद के माध्यम से लचीलापन बनाना – कोविड -19 से उबरना, स्थायी रूप से पुनर्निर्माण करना, ग्रह की जरूरतों का जवाब देना, लोगों के अधिकारों का सम्मान करना और संयुक्त राष्ट्र को पुनर्जीवित करना है ।

Q.4 हाल ही में किसके द्वारा FASTER (फास्ट एंड सिक्योर ट्रांसमिशन आफ इलेक्ट्रानिक रिका‌र्ड्स) नामक एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली को मंजूरी दी है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) हाई कोर्ट
(c) सुप्रीम कोर्ट
(d) वित्त मंत्रालय

Ans- (c) सुप्रीम कोर्ट

Explanation
अदालतों से जेलों में ई-प्रमाणित प्रतियों को स्थानांतरित करने के लिए FASTER प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (N.V. Ramana), न्यायमूर्ति नागेश्वर राव (Nageswara Rao) और न्यायमूर्ति सूर्यकांत (Surya Kant) की तीन सदस्यीय पीठ ने राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, जेल विभागों और अन्य संबंधित अधिकारियों को ई-प्रमाणित प्रतियों को स्वीकार करने के लिए जेलों में व्यवस्था करने का निर्देश दिया है

भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश (CJI): नूतलपाटि वेंकटरमण (Nuthalapati Venkata Ramana);
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना: 26 जनवरी 1950।

Q.5 विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 28 सितम्बर
(b) 24 सितम्बर
(c) 26 सितम्बर
(d) 29 सितम्बर

Ans- (c) 26 सितम्बर

Explanation
विश्व नदी दिवस 2021 का विषय “हमारे समुदायों में जलमार्ग (Waterways in our communities)” है 2005 से हर साल “सितंबर के चौथे रविवार” को विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) मनाया जाता है

Q.6 हाल ही में किस मंत्री ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहली बार राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन (सहकारिता सम्मेलन -Sehkarita Sammelan) का उद्घाटन किया?
(a) डॉ हर्षवर्धन
(b) अमित शाह
(c) नितिन गडकरी
(d) रामविलास पासवान

Ans- (b) अमित शाह

Explanation
सम्मेलन का आयोजन इफको (IFFCO), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (National Cooperative Federation of India), अमूल (Amul), सहकार भारती (Sahakar Bharti), नेफेड (NAFED), कृभको (KRIBHCO) और सभी सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

Q.7 किस राज्य के “मीठा खीरे (sweet cucumber)” को भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग प्रदान किया है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) गोवा
(d) नागालैंड

Ans- (d) नागालैंड

Explanation
खीरा पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसलों में से एक है। नागालैंड में इस फल की पांचवीं सबसे ज्यादा खेती होती है और उत्पादन में तीसरे स्थान पर है।

नागालैंड के मुख्यमंत्री: नेफियू रियो;
नागालैंड के राज्यपाल: जगदीश मुखी।

Q.8 हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (Audit Bureau of Circulations – ABC) का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
(a) भोपाल सिंह
(b) देबब्रत मुखर्जी
(c) अरविन्द कुकरेजा
(d) राहुल अग्रवाल

Ans- (b) देबब्रत मुखर्जी

Explanation
परिषद में एक प्रकाशक सदस्य, सकल पेपर्स (Sakal Papers) के प्रताप जी. पवार (Pratap G. Pawar) को सर्वसम्मति से वर्ष के लिए उपाध्यक्ष चुना गया था।

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन की स्थापना: 1948;
ऑडिट ब्यूरो ऑफ़ सर्कुलेशन मुख्यालय: मुंबई.

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!